/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz प्रदेश की फॉरेंसिक संरचना को ‘नई वैज्ञानिक शक्ति’ उपलब्ध कराने का माध्यम बनेगा एमओयू lucknow
प्रदेश की फॉरेंसिक संरचना को ‘नई वैज्ञानिक शक्ति’ उपलब्ध कराने का माध्यम बनेगा एमओयू
- राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला उ.प्र तथा सेंचुरियन विश्वविद्यालय ओडिशा में अहम समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर


- पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा की उपस्थिति में एमओयू पर हुए हस्ताक्षर*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को आधुनिक तकनीक से युक्त प्रदेश के तौर पर रूपांतरित कर रहे सीएम योगी का विजन धरातल पर उतरने लगा है। इसी कड़ी में, प्रदेश में फॉरेंसिक संरचना को भी नई वैज्ञानिक शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक बड़ी पहल हुई। पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उ.प्र के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा की उपस्थिति में राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला उ.प्र व सेंचुरियन विश्वविद्यालय ओडिशा के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। यह एमओयू कई मायनों में विशिष्ट होगा।
               यह सहयोग हाल ही में प्रदेश में शुरू की गई कई फॉरेंसिक पहलों को और गति देगा। उल्लेखनीय है कि नए आपराधिक कानूनों के अंतर्गत अब गंभीर अपराधों में फॉरेंसिक विशेषज्ञ का घटनास्थल पर पहुंचना अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे सबूतों का वैज्ञानिक और सटीक संकलन सुनिश्चित हो रहा है।

पुलिस महानिदेशक (उ.प्र) राजीव कृष्णा ने इस एमओयू की सराहना करते हुए कहा कि यह ज्ञान-विनिमय, नवाचार और फॉरेंसिक क्षमता-वृद्धि की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह न केवल शैक्षणिक शोध को मज़बूत करेगा बल्कि प्रदेश की फॉरेंसिक संरचना को भी नई वैज्ञानिक शक्ति प्रदान करेगा। उनके अनुसार, यह पहल उत्तर प्रदेश को वैज्ञानिक अन्वेषण और फॉरेंसिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अपर पुलिस महानिदेशक नवीन अरोरा (तकनीकी सेवाएं) ने बताया कि इस समझौता ज्ञापन के कई लाभ हैं। यह संयुक्त शिक्षण/प्रशिक्षण और अनुसंधान पहल, शोध सामग्री प्रकाशनों और पुस्तकालय संसाधनों का आदान-प्रदान, वैज्ञानिक उपकरणों/ सॉफ्टवेयर और प्रयोगशाला सुविधाओं का सदुपयोग, वैज्ञानिकों/शोधार्थियों के लिए सह-मार्गदर्शन के अवसर प्रदान करेगा। यह एमओयू छात्रों को तेजी से विकसित हो रहे फॉरेंसिक विज्ञान क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करेगा, उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाएगा तथा अत्याधुनिक अनुसंधान को बढ़ावा देगा, जो देश भर में कानून प्रवर्तन और न्यायिक प्रणालियों का समर्थन करेगा। उल्लेखनीय है कि इसी महीने 75 अत्याधुनिक मोबाइल फॉरेन्सिक वैन का शुभारम्भ सीएम योगी द्वारा किया गया है। ये वैन डीएनए सैंपलिंग, फिंगरप्रिंट विश्लेषण, टॉक्सिकोलॉजी परीक्षण और अन्य आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। इससे प्रदेश में फॉरेंसिक-आधारित पुलिसिंग को नया आयाम मिला है।

सेंचुरियन विश्वविद्यालय, व्यावसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण स्कूल को हाल ही में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर फॉर एक्सिलेंस) के रूप में अधिसूचित किया गया है, जो अब तक यह मान्यता प्राप्त करने वाला भारत का एकमात्र विश्वविद्यालय है। सेंचुरियन विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट, प्रोफेसर मुक्तिकान्त मिश्र ने कहा कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की फॉरेंसिक विशेषज्ञता के साथ हमारे शैक्षिक संसाधनों को संयोजित करके, हम छात्रों और शोधकर्ताओं को फॉरेंसिक विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी में प्रगति में सार्थक योगदान देने के लिए सशक्त बनाएंगे।
             समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जनरल स्टाफ ऑफिसर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवायें मुख्यालय एवं प्रभारी निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला उपस्थित रहे। साथ ही, सेंचुरियन विश्वविद्यालय, ओडिशा के प्रेसीडेंट, प्रोफेसर मुक्तिकान्त मिश्र, वॉयस चांसलर डॉ. सुप्रिया पटनायक, निदेशक मोनालिशा घोष एवं एसोसिएट डीन डॉ. रीना सी. झमतानी व अन्य उपस्थित रहे।


-----------------
उत्तर प्रदेश से ही है भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र : योगी
- मुख्यमंत्री ने किया राज्य निर्वाचन आयोग के आधुनिक कार्यालय भवन का शिलान्यास


- 50 करोड़ की लागत से छह मंजिला भवन होगा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

- लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत बनाने में निर्वाचन आयोग की भूमिका सबसे अहम

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अवध विहार योजना में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आधुनिक कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन व्यवस्था को नई मजबूती देगा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाएगा। करीब 50 करोड़ की लागत से बनने वाला यह भवन 2618.59 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला होगा और इसमें स्टिल्ट फ्लोर सहित कुल छह मंजिलें होंगी। भवन की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए छत पर 25,000 लीटर क्षमता का आरसीसी टैंक और भूमिगत स्तर पर एक लाख लीटर क्षमता का अंडरग्राउंड टैंक स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि जनता हमारे लिए केवल जतना नहीं बल्कि जनार्दन है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश से ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग का स्वयं का भवन होना लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव की विशाल प्रक्रिया को आयोग अब और बेहतर तरीके से संपन्न कर सकेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में अकेले 12 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान में भाग लेते हैं, जो किसी भी अन्य राज्य की कुल आबादी से अधिक है। उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 57,600 ग्राम पंचायतें, 826 क्षेत्र पंचायतें और 75 जिला पंचायतें हैं। वहीं, 17 नगर निगम, 199 नगर पालिकाएं और 544 नगर पंचायतें भी हैं, जिनके साथ 14,000 से अधिक पार्षदों के चुनाव की जिम्मेदारी भी राज्य निर्वाचन आयोग ही निभाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है तो उसमें उत्तर प्रदेश की यह व्यापक चुनावी प्रक्रिया अहम भूमिका निभाती है।

योगी आदित्यनाथ ने लोकतंत्र की ताकत को रेखांकित करते हुए कहा कि जनता केवल मतदाता नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की जनार्दन है। उसकी आवाज को सुनना और महत्व देना ही जनप्रतिनिधियों का दायित्व है। यदि कोई जनप्रतिनिधि जनता की अपेक्षाओं की अनदेखी करता है तो पांच साल बाद जनता उसे नकार देती है। यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है और इसी व्यवस्था ने भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए विकसित उत्तर प्रदेश की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं और निर्वाचन व्यवस्था का मजबूत होना ही इस दिशा में सबसे बड़ी गारंटी है।

उन्होंने कहा कि अब तक राज्य निर्वाचन आयोग किराए के भवन से कामकाज कर रहा था, जिससे कई प्रकार की कठिनाइयां आती थीं, लेकिन अब नए भवन के निर्माण से आयोग को कामकाज में और गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि राजकीय निर्माण निगम 18 महीनों से भी कम समय में इस छह मंजिला आधुनिक भवन का निर्माण पूरा कर देगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल होगा जिनके पास निर्वाचन आयोग का स्वयं का भवन होगा।

*नये भवन में होंगी ये सुविधाएं*
भवन की विशेषताओं की बात करें तो परिसर में रोड पाथवे, ओपन पार्किंग और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। 25 के.एल.डी. क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाया जाएगा। पूरे भवन में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी सिस्टम होगा। कर्मचारियों और आगंतुकों की सुविधा के लिए 13 यात्री क्षमता वाली दो लिफ्ट और 8 यात्री क्षमता वाली एक लिफ्ट लगाई जाएगी। इसके साथ ही आंतरिक विद्युतीकरण और पावर वायरिंग की अत्याधुनिक व्यवस्था भी की जाएगी। यह भवन न केवल निर्वाचन आयोग के कामकाज को गति देगा बल्कि तकनीक और सुविधाओं से लैस होकर एक मॉडल ऑफिस के रूप में भी उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, राज्य निर्वाचन आयुक्त राजन प्रताप सिंह, यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष, एससी-एसटी आयोग की अध्यक्ष, पंचायती राज्य आयोग के अधिकारीगण और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
*उत्तर प्रदेश पर्यटन ने PATA के मंच पर राज्य की बौद्ध विरासतों को भव्यता से किया प्रस्तुत*
*हमारा लक्ष्य हर आगंतुक की बोधि यात्रा उत्तर प्रदेश से हो शुरू- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने राज्य की बौद्ध विरासतों के साथ एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन मंच 47वें पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पाटा-2025) में अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज कराई। राज्य पर्यटन अपनी विशेष प्रदर्शनी ‘एम्बार्क ऑन योर बोधि यात्रा इन उत्तर प्रदेश’ के साथ सबसे आकर्षक और सर्वाधिक देखे जाने वाले पवेलियनों में शामिल रहा। यहां राज्य के प्रमुख बौद्ध स्थलों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया।

विदेशी आगंतुकों को 'बोधि यात्रा' पर उत्तर प्रदेश आमंत्रण के साथ पाटा-2025 की भव्य विदाई हुई। यह जानकारी उप्र0 के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। 

पर्यटन मंत्री ने बताया, 'उत्तर प्रदेश पर्यटन के स्टॉल का उद्घाटन थाईलैंड में भारत के राजदूत नागेश सिंह ने किया। 26 से 28 अगस्त तक बैंकॉक के क्वीन सिरीकिट नेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में  पर्यटन उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, टूर एंड ट्रैवल क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों और साझेदारों के साथ सार्थक संवाद हुए। संवाद सत्र में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और आध्यात्मिकता को रेखांकित किया गया। यूपी पवेलियन में विदेशी आगंतुकों को 'बुद्धा राइस' (काला नमक चावल) विशेष रूप से भेंट की गई।'

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, '47वां पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन, पर्यटन अर्थव्यवस्था से जुड़े हितधारकों को जोड़ने वाला एक प्रमुख मंच सिद्ध हुआ। यह आयोजन राज्य के बौद्ध स्थलों की यात्रा और पर्यटन उद्योग की उत्साहजनक भागीदारी का साक्षी बना। सम्मेलन में 20 को-एग्जीबिटर्स ने बी-टू-बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) बैठकें की और नए साझेदारी समझौतों पर हस्ताक्षर किए। अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदेश के बौद्ध स्थलों- सारनाथ, कपिलवस्तु, संकिसा, कौशाम्बी, श्रावस्ती और कुशीनगर को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय है कि यह वर्ष आसियान-भारत पर्यटन वर्ष के रूप में भी मनाया जा रहा है।'

बैंकॉक में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन ने नेटवर्किंग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और साझेदारी को लेकर कई अहम पहल की। प्रतिनिधियों और मीडिया ने उत्तर प्रदेश मंडप की पारंपरिक और आधुनिक प्रस्तुति शैली की सराहना की। कार्यक्रम में पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों को राज्य के बौद्ध सर्किट, उन्नत सुविधाएं, बेहतर कनेक्टिविटी और विभाग द्वारा आयोजित होने वाले फैम ट्रिप की जानकारी भी दी गई। यूपी पवेलियन में भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े वृत्तचित्रों और आधुनिक तकनीक से सजे प्रदर्शनी स्टॉल की सभी ने सराहना की।

आयोजन के उपरांत बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास की ओर से भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने बौद्ध सर्किट एवं प्रदेश के विविध पर्यटन अनुभवों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आईआरसीटीसी की समूह महाप्रबंधक (पर्यटन) प्रोमिला गुप्ता और भारतीय दूतावास के वाणिज्य प्रकोष्ठ की प्रमुख जगप्रीत कौर को सम्मानित किया गया।
 
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा, 'पाटा में मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया ने उत्तर प्रदेश को वैश्विक बौद्ध पर्यटन का केंद्र बनाने के हमारे लक्ष्य को और मजबूत किया है। प्रतिनिधियों ने बी-टू-बी चर्चाओं में भाग लिया, जिससे संयुक्त प्रमोशन, नए यात्रा कार्यक्रम और लंबे प्रवास की संभावनाएं खुली हैं। इसका लाभ न सिर्फ विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदायों, कारीगरों और सेवाओं से जुड़े लोगों को भी सशक्त करेगा।'

बैंकॉक में आयोजित 47वें पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (PATA) में उत्तर प्रदेश पर्यटन ने अपनी बोधि यात्रा थीम के साथ प्रमुख गंतव्यों, अवसरों और उपलब्धियों का प्रभावी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राज्य ने वैश्विक साझेदारियों को नई मजबूती दी और वर्ष 2030 तक विश्व पर्यटन की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी बनने के अपने लक्ष्य को और दृढ़ किया।
सफेद बारादरी में नवरात्री स्पेशल पार्टी वियर परिधानों की प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ
लखनऊ। नवरात्री स्पेशल कलेक्शन के साथ कॉटन एंड सिल्क फैब ने कैसरबाग सफेद बारादरी में नवरात्री स्पेशल पार्टी वियर परिधानों की प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष, रेडक्रास सोसाइटी के मेंबर एवं गैलेंट्री अवॉर्ड से पुरस्कृत अमरनाथ मिश्रा ने फीता काटकर दस दिवसीय कॉटन एंड सिल्क फैब प्रदर्शनी 2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदर्शनी आयोजक मानस आचार्य, जावेद मकसूद ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
29 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित की गई है। मुख्य अतिथि अमरनाथ मिश्रा ने पूरी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां लगे विभिन्न स्टालों पर जाकर परिधानों की जानकारी ली। अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि त्यौहार के मौके पर इस तरह से एक छत के नीचे महिलाओं के लिए अलग अलग परिधान उपलब्ध कराना आयोजक का सराहनीय कार्य है। उन्होंने स्वदेशी का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को स्वदेशी का बढ़ावा देना चाहिए। प्रदर्शनी में 100% शुद्ध प्राकृतिक रेशों (रेशमी, कपास, लिनन) पूरे भारत से सीधे हथकरघा उत्पाद सभी प्रकार के हैं। बनारसी, तस्सर कांथा एवं मुद्रित, गढ़वाल, चंदेरी, महेश्वरी, कोटा, जयपुर बगरू प्रिंट्स,
बेंगलुरु शुद्ध क्रेप सिल्क्स, कलमकार, कांचीपुरम, पोचमपल्ली इक्कत/वेंकटगिरी/नारायणपेट/उप्पादा जामधानी / पैठानी / कोलकाता बुटीक / चंपा कोसा साड़ी और कॉटन साड़ी और ड्रेस सामग्री / लाइफ स्टाइल गारमेंट्स हैंडलूम उत्पादों की लगी इतनी सारी प्योर वैरायटी एक ही छत के नीचे प्रदेश के विभिन्न राज्यो के उत्पाद लखनऊ वासियों को किफायती दामों में उपलब्ध होते हैं। इस प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यो से आये बुनकरों के उत्पाद अपने आप मे अलग पहचान रखते हैं।
सीबीआई-पुलिस बनकर ठग रहे हैं अपराधीः जानें बचाव के उपाय
लखनऊ। आज उ.प्र. राज्य महिला आयोग में साइबर क्राईम/ए.आई. विषयक एक कार्यशाला का आयोजन अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान, उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, चारू चौधरी, मा. सदस्यगण उ.प्र. राज्य महिला आयोग एवं अरुण कुमार सहायक पुलिस आयुक्त, लखनऊ उ.प्र. द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

जागरुकता कार्यक्रम में अरुण कुमार द्वारा फिशिंग लिंक के माध्यम से किये जाने वाले साइबर अपराध, विशिंग कॉल्स के माध्यम से किये जाने वाले साइबर अपराध, ऑनलाइन बाजारों का उपयोग करके किये जाने वाले साइबर अपराध, एटीएम कार्ड स्किमिंग फ्रॉड, सिम स्वैपिंग या सिम क्लोनिंग के माध्यम से किये जाने वाले साइबर अपराध, सर्च इंजनों के माध्यम से क्रडेंशियल कॉम्प्रोमाइज कर किये जाने वाले साइबर अपराध, यूपीआई अकाउंट टेकओवर फ्रॉड, चाइल्ड पोर्नाेग्राफी, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड, क्यू आर कोड स्कैम, ई-मेल द्वारा कारित अपराध, सेक्सटार्सन फ्रॉड (हनी ट्रैप), फर्जी वेबसाइट फ्रॉड, फर्जी तरीके से प्राप्त डाक्युमेन्ट द्वारा फ्रॉड लोन ले लेना, एम.एल.एम. स्कीम अथवा पिरामिड स्कीम फ्रॉड, फर्जी बैंक रिकवरी एजेन्ट धोखाधड़ी, सरकारी योजनओं के नाम पर फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग, बैंकिग फ्रोड, कॉल स्पूफिंग, क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन फ्रॉड, मेलवेयर, कैशबैक ऑफर का प्रयोग कर ऑनलाइन फ्रॉड आदि योजनाओं के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आगामी जनसुनवाई/जागरूकता चौपाल के दौरान महिलाओं/बालिकाओं को सम्बन्धित उपरोक्त विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ दिये जाने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उ.प्र. राज्य महिला आयोग के मा. पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मा. अध्यक्ष द्वारा मासिक बैठक में पूर्व में आयोग पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मिशन-शक्ति 4.0 के अन्तर्गत आयोजित महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। बैठक में आयोग द्वारा विगत माह में किये गये विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया तथा आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से प्रदेश की महिलाओं को प्रभावी व त्वरित लाभ दिलाये जाने पर बल दिया गया।

कार्यक्रम में उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, चारू चौधरी, मा. सदस्यगण सुनीता श्रीवास्तव, पूनम द्विवेदी, अनुपमा सिंह लोधि, सुजीता कुमारी, मीना कुमारी,  गीता बिन्द, गीता विश्वकर्मा  पुष्पा पाण्डेय, डॉ. प्रियंका मौर्य, मिनाक्षी भराला, ऋतु शाही.  सुनीता सैनी, एकता सिंह, अर्चना पटेल,  जनक नंदिनी, प्रतिभा कुशवाहा, रेनू गौड़, अवनी सिंह, डॉ. हिमानी अग्रवाल, मनीषा अहलावत,  सचिन दीक्षित वित्त एवं लेखाधिकारी व  अरुण कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त, उ.प्र. लखनऊ सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी/अधिकारी उपस्थित रहे।
मानसून के समय बढ़ जाता है यूटीआई का रिस्क, बरतें सावधानी

डॉ. विनीत सिंह सोमवंशी, सीनियर कंसल्टेंट, यूरोलॉजी, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, कानपुर

बारिश का मौसम जहां प्रकृति को ताज़गी और हरियाली प्रदान करता है, वहीं यह हमारी सेहत के लिए कुछ चुनौतियां भी लेकर आता है। विशेष रूप से इस मौसम में यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन ( यू.टी.आई ) का खतरा बढ़ जाता है। यू.टी.आई एक आम संक्रमण है जो हमारे यूरिनरी सिस्टम को प्रभावित करता है, जिसमें किडनी, ब्लैडर, मूत्रमार्ग और महिलाओं में गर्भाशय के आस-पास के हिस्से शामिल होते हैं। बढ़ती आर्द्रता और स्वच्छता की कमी के कारण इस मौसम में यू.टी.आई के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं। आइए इस लेख में हम जानेंगे कि यू.टी.आई क्या होता है, इसके लक्षण क्या हैं, और बारिश के मौसम में इससे कैसे बचा जाए।

यू.टी.आई क्या है?

यू.टी.आई या यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन एक प्रकार का बैक्टीरिया या कभी-कभी फंगल संक्रमण होता है जो मूत्र प्रणाली के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है। मूत्र प्रणाली में किडनी, ब्लैडर, मूत्रमार्ग और महिलाओं में गर्भाशय के पास का क्षेत्र शामिल है। खासतौर पर महिलाओं में यू.टी.आई की समस्या अधिक होती है क्योंकि उनकी मूत्रमार्ग की संरचना महिलाओं में छोटी और अधिक खुली होती है, जिससे बर्ताव आसान होता है।

यू.टी.आई के कारण

बारिश के मौसम में बढ़ी हुई आर्द्रता से शरीर में नमी बनी रहती है, जिससे बैक्टीरिया और हानिकारक जीवाणु पनपते हैं। गीले कपड़े, लंबे समय तक गीले रहना, स्वच्छता की कमी, और गंदगी के संपर्क में आना यू.टी.आई का कारण बन सकता है। इसके अलावा, ठीक से पेशाब न करना, भारी या अधिक तली-भुनी खाद्य वस्तुएं खाना, और जागरूकता की कमी भी इस संक्रमण को बढ़ावा देती है।

यू.टी.आई के लक्षण

यू.टी.आई के लक्षण सामान्यतः शरीर के हिस्से पर निर्भर करते हैं जहां संक्रमण हुआ है। कुछ सामान्य लक्षण हैं: पेशाब करते समय जलन या दर्द महसूस होना, बार-बार पेशाब आना लेकिन कम मात्रा में, पेशाब का बदबूदार या धुंधला होना, पेट के निचले हिस्से या कमर में दर्द, बुखार और थकान महसूस होना, कभी-कभी पेशाब में रक्त आना

बारिश के मौसम में यू.टी.आई से बचने के उपाय

1. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें: गीले कपड़े, खासकर पानी में भीगे हुए कपड़ों को लंबे समय तक न पहनें। बार-बार कपड़े बदलें और सूखा पहनें। महिलाओं को स्वच्छता के लिए पौधों के आस-पास न बैठना चाहिए और जरूरी सफाई नियमित करें।

2. पानी अधिक मात्रा में पियें: खूब पानी पीने से मूत्र मार्ग साफ रहता है और बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं। यह आपके मूत्र मार्ग को स्वस्थ रखने का सबसे सरल तरीका है।

3. नीचे से ऊपर की दिशा में पोंछें: स्वच्छता के दौरान यह ध्यान रखें कि पोंछने का तरीका सही हो, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना कम हो।

4. संयमित और संतुलित भोजन करें: अधिक तली-भुनी और मैदा आधारित खाद्य पदार्थ बचाएं। हरी सब्जियां, फल, और फाइबरयुक्त आहार लें जो शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।

5. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं: योग, ध्यान, और पर्याप्त नींद लेकर अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाएं।

6. गीले जूतों और मोज़ों से बचें: बारिश में गीले जूते या मोज़े अपनी त्वचा को नमी में रखना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है। आरामदायक और सूखे जूते पहनें।

7. संतुलित और नियमित पेशाब करें: पेशाब को लंबे समय तक रोकना सही नहीं है। शरीर से विषैले पदार्थ और बैक्टीरिया निकालने के लिए नियमित पेशाब जरूरी है।

डॉक्टर से कब संपर्क करें?

यदि आप ऊपर बताए गए लक्षण महसूस करें, जैसे पेशाब में जलन, बार-बार पेशाब आना, या पेशाब में खून आना तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर आपके मूत्र की जांच कर उचित दवा और उपचार बताएंगे। यदि यू.टी.आई गंभीर हो जाए तो किडनी तक संक्रमण फैल सकता है, जो खतरे की बात हो सकती है। इसलिए बारिश के मौसम में अपनी साफ-सफाई और स्वास्थ का पूरा ध्यान रखना जरूरी है।

बारिश का मौसम जहां जीवन में ताजगी लाता है, वहीं यह स्वास्थ्य के लिए कुछ विशेष खतरे भी लेकर आता है। यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है, खासकर महिलाओं में। इस संक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखना, पर्याप्त पानी पीना, और सही जीवनशैली अपनाना जरूरी है। यदि लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सा सलाह लें। अपनी और अपने परिवार की सेहत का पूरा ख्याल रखते हुए आप इस मौसम का आनंद पूरी सेहत के साथ ले सकते हैं।

ऊर्जा क्षेत्र में अनुभव को मिला विस्तार: इंजीनियर योगेश कुमार का कार्यकाल तीन माह और बढ़ा

लखनऊ । ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) के वाणिज्य निदेशक इंजीनियर योगेश कुमार का कार्यकाल एक बार फिर तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग-2 के विशेष सचिव राज कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उन्हें अब आगामी तीन माह तक अपनी जिम्मेदारी पर बने रहने की स्वीकृति दी गई है।

गौरतलब है कि इंजीनियर योगेश कुमार का पिछला कार्यकाल 20 मई 2025 को समाप्त हो गया था। इसके बाद शासन ने उन्हें पहले तीन महीने का अतिरिक्त कार्यकाल प्रदान किया था, जो अगस्त के अंत में समाप्त हो रहा था। अब पुनः तीन महीने के विस्तार से यह स्पष्ट है कि शासन उनके कार्य और अनुभव से संतुष्ट है तथा ऊर्जा क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा जा रहा है।

अपने कार्यकाल के दौरान इंजीनियर योगेश कुमार ने वाणिज्यिक विभाग में कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। उन्होंने राजस्व संग्रहण को बेहतर बनाने के लिए तकनीकी उपायों और प्रबंधन में कई नवाचारों को अपनाया। इससे न केवल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलीं, बल्कि निगम की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिली।

उनके नेतृत्व में डिजिटल बिलिंग, उपभोक्ता सेवा केंद्रों की दक्षता में वृद्धि और ऊर्जा चोरी पर नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए गए, जिनका सकारात्मक प्रभाव पूरे क्षेत्र में देखने को मिला है।

"यूपीपीसीएल मीडिया" की ओर से इंजीनियर योगेश कुमार को कार्यकाल विस्तार पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वे आगे भी ऊर्जा क्षेत्र में अपने अनुभव और दूरदृष्टि से नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
सरकार की मन्शा है, हर युवाओं के हाथ हो रोजगार
* रोजगार महाकुम्भ के दूसरे दिन 7479 युवाओं का चयन

* स्टालों के माध्यम से युवाओं को किया जा रहा जागरूक: प्रमुख सचिव

लखनऊ । प्रत्येक युवा को रोजगार से जोड़ा जाये इसके लिए सरकार दृढ़संकल्पित है। सरकार द्वारा सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर सृजित किये जा रहे है। इसी क्रम में लखनऊ स्थित इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 28 अगस्त तक संचालित होगा। रोजगार महाकुंभ का आयोजन श्रम एवं सेवायोजन विभाग, बीसीएस कन्सल्टिंग लिमिटेड एवं द इकोनोमिक्स टाइम्स की सहभागिता से किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन एमकेएस सुन्दरम् ने बताया कि रोजगार महाकुंभ के अन्तर्गत दस हजार युवाओं को देश व विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगें जिसमें दो हजार विदेश की नौकरियाॅ शामिल है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से युवाओं को भाषा में ट्रेनिगं प्रदान करने के साथ-साथ उनके स्किल गैप को पूरा करते हुए विदेशों में रोजगार  उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही देश के प्रतिष्ठित कम्पनियों में भी रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।

प्रमुख सचिव ने बताया कि लखनऊ आईजीपी में रोज़गार महाकुंभ में टोकन प्रणाली शुरू की गई है। रोज़गार चाहने वालों को अलग-अलग हॉल में ठहराया गया है - मरकरी, एयर्थ, सैटर्न एवं नेपच्यून हॉल। यहाँ तक कि, दोपहर में मार्स हॉल को प्रतीक्षालय के रूप में भी इस्तेमाल किया गया। इन सबने वास्तव में एक-दो जगहों पर भीड़भाड़ के दबाव को कम किया है।

उन्होंने बताया क़ि दिन के अंत तक, कुल 7,479  का चयन किया गया है। इनमें से 6,947 का चयन भारत में विभिन्न नौकरियों के लिए और 532 का चयन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित 22 कंपनियों में संयुक्त अरब अमीरात में नौकरियों के लिए किया गया है। एमएस लूटा, गिन्को, डर्बी पैक्ट, वीएलसीसी, हिल्स एंड फोर्ट्स, बीआरडी, एमबीएम, आर्को, अज़ीज़ी, दुस्सामन गल्फ, बर्कले, एफएनसीटी और अल हरमैन संयुक्त अरब अमीरात की कुछ ऐसी कंपनियाँ हैं जिन्होंने विदेश में रोज़गार के लिए भर्ती की।

विगत दो दिनों में कुल 9,297 की भर्ती की गई है (कल 1,818 तथा आज 7,479)। रोज़गार महाकुंभ कल भी जारी रहेगा। उम्मीद है कि इस चरण के तीसरे और अंतिम दिन तक कुल भर्ती संख्या 15,000 को पार कर जाएगी।
मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी आज शाम लगभग 5 बजे कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम का जायजा लेने आए। उन्होंने आज की गई बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना की। डॉ. एम.के. शन्मूगा सुन्दरम् (प्रमुख सचिव, श्रम एवं रोजगार विभाग), श्रीमती नेहा प्रकाश (निदेशक, सेवायोजन),  विशाक जी (जिलाधिकारी, लखनऊ),  पी.के. पुंडीर (अपर निदेशक, सेवायोजन) और अन्य अधिकारी व्यवस्थाओं की देखरेख और नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए इसे सुविधाजनक बनाने के लिए दिन भर मौजूद रहे।                                -----
यूपी में फिर चार आईपीएस अफसरों का तबादला, नई तैनाती से हलचल
लखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन ने बुधवार को बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए चार वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। आगामी त्योहारों और राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए इन फेरबदल को रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।

आकाश कुलहरि को झांसी परिक्षेत्र की मिली जिम्मेदारी

जारी आदेश के अनुसार, 1996 बैच के आईपीएस विजय सिंह मीना, जो अब तक अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष जांच) लखनऊ के पद पर तैनात थे, को स्थानांतरित कर अपर पुलिस महानिदेशक (पीटीसी) सीतापुर भेजा गया है।वहीं, 2006 बैच के आईपीएस आकाश कुलहरि, जो डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक (लोक शिकायत) के पद पर कार्यरत थे, अब झांसी परिक्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक का पदभार संभालेंगे।

केशव कुमार पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद भेजा

इसी तरह 2009 बैच के आईपीएस केशव कुमार चौधरी, जो वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक (झांसी परिक्षेत्र) थे, को अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद नियुक्त किया गया है। गाजियाबाद में बढ़ते अपराध और शहरी चुनौतियों को देखते हुए उनकी तैनाती को विशेष महत्व दिया जा रहा है।

इन तबादलों से पुलिस विभाग में हलचल तेज

वहीं, 2010 बैच की एसपीएस अधिकारी कल्पना सक्सेना, जो अभी तक गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त थीं, को स्थानांतरित कर मेरठ सेक्टर में पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इन तबादलों से पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि शासन ने कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा आगामी संवेदनशील अवसरों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
दिल्ली से लखनऊ तक भारत स्वाभिमान क्रांति रथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर भाकियू द्वारा बैठक का आयोजन
लखनऊ । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी के आवास पर पदाधिकारियों की अहम बैठक की गई ! बैठक की अध्यक्षता सुभाष चाहल एवं संचालन निर्देश कुमार ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन द्वारा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में भारत की मिट्टी भारत स्वाभिमान क्रांति रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा ! जिसका शुभारंभ दिल्ली जंतर मंतर से एवं समापन लखनऊ में होगा ! उसी क्रम में क्रांति रथ यात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया है ।

साथ ही जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी ने कहा कि क्रांति रथ यात्रा में जनपद के मार्ग का नक्शा, जगह-जगह स्वागत स्थल, वाहन प्रबंधन समिति, चिकित्सा समिति, स्वागत समिति, सोशल मीडिया समिति, अनुशासन, सुरक्षा एवं व्यवस्था समिति, आवासीय एवं रक्षा समिति आदि समितियों का गठन किया गया है । जिससे कि रथ यात्रा को अनुशासित ढंग से संपूर्ण कराया जा सके । संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देकर निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया है ।

मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला सलाहकार सरदार गुरु वचन सिंह, जिला महासचिव अनमोल कुमार, युवा जिला मीडिया प्रभारी निर्देश कुमार, जिला प्रचार मंत्री कमल सिंह, सुरेन्द्र चौधरी तहसील अध्यक्ष संभल, इस्माइल खां जिला महामंत्री (अ. मोर्चा), तहसील अध्यक्ष (अ. मोर्चा) मेहंदी हसन, डॉ वसीम ब्लॉक अध्यक्ष संभल (अ. मो.), युवा तहसील महासचिव राजीव कुमार, ब्लॉक महासचिव धीरेन्द्र त्यागी, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष सुफियान पाशा, सतेन्द्र चौधरी, मो. हसन वरिष्ठ कार्यकर्ता, दाउद वरिष्ठ कार्यकर्ता, चौ. ऋषिपाल सिंह तहसील प्रभारी, काविन्द्र गुर्जर वरिष्ठ कार्यकर्ता, रजा हुसैन वरिष्ठ कार्यकर्ता, बंटी चौधरी एवं महिला कार्यकर्ता रविता देवी ब्लॉक अध्यक्ष (म. मोर्चा), ननिहा देवी ब्लॉक महासचिव, त्रिदेव देवी ब्लॉक प्रभारी, निशा देवी ब्लॉक उपाध्यक्ष, अतलेश देवी ब्लॉक सचिव आदि उपस्थित रहे ।