पितृपक्ष मेला 6 सितंबर से होगा शुरू, गया में तैयारियां जोरों पर
गयाजी: पितृपक्ष मेला 6 सितंबर से शुरू होने वाला है और इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मगध प्रमंडल की आयुक्त सफीना एएन और आईजी मगध प्रक्षेत्र ने गयाजी का निरीक्षण किया। उन्होंने विष्णुपद, संवास सदन, देवघाट, गजाधर घाट और गयाजी डैम समेत कई प्रमुख स्थलों का दौरा किया।
आयुक्त सफीना एएन ने बताया कि हर साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गयाजी आते हैं, जो प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन मिलकर इस मेले को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें और निरीक्षण कर रहे हैं ताकि कोई कमी न रहे।
सुविधाओं पर विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया:
आवासन और स्वच्छता: तीर्थयात्रियों के रहने और वेदी स्थलों की साफ-सफाई पर जोर दिया गया है।
यातायात व्यवस्था: ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है और वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। तीर्थयात्रियों के लिए रिंग बस और ई-रिक्शा भी चलाए जाएंगे।
कंट्रोल रूम: विष्णुपद संवास सदन में दो पालियों में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां तीर्थयात्री जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
विशेष सुविधाएं: खोया-पाया सेल और दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
पंडाल निर्माण: देवघाट पर एक बड़ा स्थायी पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें हजारों तीर्थयात्री एक साथ तर्पण कर सकेंगे।
आयुक्त ने कहा कि जो भी तैयारियां बची हुई हैं, उन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि गया जिलावासियों के सहयोग से मेला सफलतापूर्वक संपन्न होगा। इस मौके पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Aug 27 2025, 11:51