/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz पालिकाध्यक्ष का हिन्दू धर्म रक्षक सेवा ट्रस्ट ने किया स्वागत mirzapur
पालिकाध्यक्ष का हिन्दू धर्म रक्षक सेवा ट्रस्ट ने किया स्वागत

मीरजापुर। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन और अन्य सरकारी और गैर सरकारी स्थानों और अन्य स्थलों पर लिखे "मिर्ज़ापुर" के स्थान पर "मीरजापुर" लिखे जाने के ऐतिहासिक निर्णय का हिन्दू धर्म रक्षक सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष लालजी प्रसाद बम ने समर्थन किया है।

हिन्दू धर्म रक्षक सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार (राव साहब) व मीरजापुर के जिलाध्यक्ष लालजी प्रसाद बम जी ने मीरजापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी को भगवा गमछा पहनाकर उनका अभिनन्दन किया।

हिन्दू धर्म रक्षक सेवा ट्रस्ट मीरजापुर के जिलाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार मीरजापुर नगर पालिका अध्यक्ष श श्याम सुंदर केशरी के द्वारा "मिर्ज़ापुर" की जगह "मीरजापुर" लिखे जाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है वह स्वागत योग्य है।

मीरजापुर के अन्य नगर पालिका व नगर पंचायत के द्वारा भी इसी प्रकार ऐतिहासिक निर्णय लिया जाए, जिससे पूरे जनपद में "मिर्ज़ापुर" की जगह "मीरजापुर" लिखा जाएं।

*मिर्जापुर : बेरहमी से बुजुर्ग पिता की बेटे-बहु करते रहे पिटाई, तमाशाबीन बने रहे लोग वीडियो वायरल होने पर,15 गिरफ्तार*

मिर्ज़ापुर। मिर्जापुर जनपद में बेटे और बहू ने सगे बुजुर्ग पिता की बेरहमी से पिटाई की है. लाठी डंडे और लात घुसों से बहु-बेटे ने मिलकर पिता की पिटाई की है. मानवता को शर्मशार कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बहु बेटे समेत तमाशबीन बने 15 लोगों का चालान कर जेल भेज दिया है.

बताते चलें कि मिर्जापुर जनपद से एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक बुजुर्ग की उसकी बहू और बेटे बेरहमी से लाठी डंडे लात घुसे यहां तक कि बुजुर्ग की घसीट-घसीट कर पिटाई कर रहे हैं. पूरा मामला हलिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव का है. जहां के रहने वाला बुजुर्ग राम आसरे को पुरानी रंजीश को लेकर उसके बेटे सियाराम मौर्य और बहू रीना लाठी डंडे लात घुसे और घसीट-घसीट कर घंटो मार-पीट रहे हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में बुजुर्ग की पत्नी महुरी देवी ने हलिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बहु-बेटे समेत तमाशबीन बने 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शांतिभंग के अंदेशा में महिलाओं सहित 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वायरल वीडियो के मामले को लेकर हलिया पुलिस ने सोमवार को कारवाई करते हुए बहु बेटे समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें 13 वह लोग हैं जो तमाशाबिन बने हुए थे, जब बुजुर्ग की पिटाई हो रही थी. वहीं उपनिरीक्षक विजय नारायण पांडेय ने सभी को उपजिलाधिकारी लालगंज के न्यायालय में हाजिर करते हुए जेल भेज दिया है. दूसरी ओर हलिया थाना प्रभारी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुजुर्ग की पिटाई के मामले का वीडियो वायरल होने पर और बुजुर्ग की पत्नी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कुल 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है घटना की जांच की जा रही है.

मानवता दिखाने पर बुज़ुर्ग घायल, मारपीट व लूटपाट का आरोप

मिर्जापुर। सीटी कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुरम कॉलोनी, कजरहवा पोखरा निवासी 70 वर्षीय श्रीजेश कुमार रैना रविवार को अपने पौत्र को पास के स्कूल से लेने गए थे। इस दौरान पुलिस लाइन के पास एक युवक शराब के नशे में गिरा पड़ा मिला। मानवीय भाव से श्रीजेश ने उसे उठाने का प्रयास किया।

आरोप है कि तभी वहां मौजूद गब्बर सोनकर ने उन्हें रोक लिया और अपशब्द कहते हुए मारपीट करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने श्रीजेश की गर्दन मरोड़ दी और उनके पास से करीब तीन हजार रुपये छीनकर फरार हो गया।

घटना में श्रीजेश कुमार को सिर में गंभीर चोट आई। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सिर में अंदरूनी चोट की पुष्टि की है। परिवारजन घटना से बेहद परेशान हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा कर श्रेणी, रैकिंग में सुधार लाने का दिया निर्देश

मीरजापुर। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा के पश्चात मण्डल अनुश्रवण पुस्तिका में विकास कार्यो में प्राप्त रैकिंग, श्रेणी के अनुसार मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने आयुक्त कार्यालय सभागार में तीनों जनपदों के मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बी व सी प्राप्त करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए अगस्त माह की प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग व श्रम विभाग के विभिन्न योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न आने पर मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य व उपायुक्त श्रम से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए विभागीय योजनाओं में प्रगति लाते हुए श्रेणी में सुधार लाने का निर्देश दिया। मण्डल के विभिन्न योजनाओं में मण्डल को 54 योजनाओ में श्रेणी प्राप्त कर उपलब्धी प्राप्त हैं।

जिन योजनाओं, मदो में ए श्रेणी प्राप्त की है उनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरिगेशन, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे शहरी, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम, बीज डीबीटी, डे एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, भवन निर्माण, एंबुलेंस 108, एंबुलेंस 102, बायो मेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम, दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति, सहकारी दुग्ध समितियां, दिव्यांग पेंशन दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, 15 वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2, सामाजिक वनीकरण, आपरेशन कायाकल्प, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण।

मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, अंडा उत्पादन, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, पशु टीकाकरण, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी, शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य उत्पादन, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, सेतु का निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण, कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना, ओडीओपी वित्त पोषण योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली, टेल फीडिंग खरीफ फसली ए श्रेणी प्राप्त हुआ है।

मण्डलायुक्त ने नई सड़कों का निर्माण, फैमिली आईडी योजनामें तीनों जनपदों के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपेक्षित प्रगति लाते हुए रैकिंग में सुधार लाए। उन्होंने बी श्रेणी लाने वाले को ए श्रेणी लाने हेतु कहा कि अगस्त माह में अवशेष दिनों में अपने-अपने कार्यो में तेजी लाकर प्रगति लाए ताकि ए श्रेणी अथवा ए प्लस श्रेणी प्राप्त हो सकें। पशुपालन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए तथा गौशाला में रह रहे पशुओ को पौष्टिक आहार, हरा चारा दिया जाए प्रत्येक पशुओ का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से किया जाए।

अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि स्वंय गौशालाओं का निरीक्षण कर निगरानी सुनिश्चित करें। वृक्षारोपण की समीक्षा के दौरान अभी तक शत प्रतिशत जियो टैगिंग न करने वाले विभागो को निर्देशित करते हुए कहा कि उनका द्वारा किए गए वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष एक सप्ताह के अन्दर जियो टैगिंग शत प्रतिशत सुनिश्चित करें।

मण्डलायुक्त ने जनपद, तहसील स्तर पर विभिन्न न्यायालयों 3 वर्ष से 5 वर्ष व 5 वर्ष से अधिक मुदकमों को प्राथमिकता पर निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि धारा- 34 व धारा-24 का भी निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारित करें।

बैठक में यूनीसेफ के प्रतिनिधियों के द्वारा आशाओं को घर-घर भ्रमण, बच्चों का टीकाकरण, सम्भव अभियान के तहत ई कवच पंजीकरण, एनआरसी सेंटर में भर्ती बच्चों की देखभाल आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। दवाओं की उपलब्धता व चिकित्सकों की उपस्थित, अस्पतालों में एक्स-रे, अल्ट्रासांउड सहित अन्य खराब संयत्रों का तत्काल मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया गया।

प्राथमिक विद्यालयों में जनपद मीरजापुर व भदोही में छात्रो की उपस्थिति में बी श्रेणी प्राप्त होने पर मण्डलायुक्त दोनो जपनदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलो का निरीक्षण कर कम से कम 80 प्रतिशत से ऊपर की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने मण्डल के कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सबसे पहले मुकदमों में गवाहों की उपस्थिति, गैंगेस्टर एक्ट, महिला उत्पीड़न, गुण्डा एक्ट, दर्ज एफआईआर के सापेक्ष कार्यवाही आदि के सम्बंध में बिन्दुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग में बढ़ाए जाने तथा यातायात व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाने पर बल दिया।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार, सोनभद्र बीएन सिंह, भदोही शैलश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, भदोही अभिमन्यु मांगलिक, सोनभद्र अशोक मीणा, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जागृति अवस्थी, भदोही बालगोविन्द शुक्ल सहित सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।

पंजीकृत मज़दूर 30 सितंबर तक आवेदन कर पाएं लाभ: मंगल तिवारी

मिर्जापुर। पूरे प्रदेश में पंजीकृत श्रमिकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिनमें पूराने आवेदनों पर छूट दी गई है जिसमें आवेदन करने की अंतिम समय 30 सितंबर है। उक्त बातें मज़दूर नेता मंगल तिवारी ने कही।

मज़दूर नेता ने मीडिया को बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने बीते जून को श्रमिक हितलाभ योजना में छूटे आवेदनों के लिए तिथि बढ़ाई है। माकू यूनियन ने बोर्ड बोर्ड कार्यालय का आभार मानता है।

मज़दूर नेता तिवारी के अनुसार पत्र संख्या एल 178353/2025 दि0. 06 जून को बोर्ड सचिव द्वारा यह निर्देश जारी किया गया था।

उक्त पत्र में बताया गया था कि बोर्ड का वेबपोर्टल 9 फरवरी 2024 से बंद होने के कारण ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो समय से नवीनीकरण एवं योजना आवेदन नहीं कर पाए तथा योजना अंतर्गत प्रावधानित समय- सीमा वेबपोर्टल बंद होने के कारण समाप्त हो गई थी, उन्हें वेबपोर्टल संचालित होने के उपरांत नवीनीकरण एवं योजना आवेदन करने हेतु माह मार्च -2025 तक छूट प्रदान की गई थी।

बावजूद इसके उक्त छूट समाप्त हो जाने के उपरांत अभी भी कई ऐसे आवेदनकर्ता है, जो की विभिन्न कारणों जैसे श्रमिक पंजीयन में त्रुटि होने, पारिवारिक विवरण फीड न होने, जन्म एवं मृत्यु सर्टिफिकेट न होने, नवीनीकरण न होने, आधार सत्यापन न होने, आवश्यक अभिलेख उपलब्ध न होने, जानकारी का अभाव होने जैसे कारणों से उक्त छूट का लाभ नहीं ले पाए हैं ऐसे आवेदनकर्ता को बोर्ड कार्यालय द्वारा 30 सितंबर 2025 तक विस्तारित करते हुए बोर्ड के बेवसाइट पर अपडेट किया जा चुका है।

आगे की जानकारी देते हुए मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन, महामंत्री मंगल तिवारी ने बोर्ड के पत्र का हवाला देते हुए दूसरी बार बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के अंतर्गत आवेदन किए जाने में योजनाओं के अंतर्गत समय सीमा से संबंधित सभी पैरामीटर्स में माह सितम्बर 2025 तक की छूट प्रदान की गई है।

आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पत्र के अनुसार सितंबर माह 2025 के उपरांत किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी न ही इस संबंध में किए गए किसी भी दावे को मान्य अथवा स्वीकार किया जाएगा। इस संबंध में मजदूर नेता ने निर्माण श्रमिक साथियों एवं उनके परिवारजनों से अनुरोध किया है कि इस सुनहरे अवसर का समय रहते लाभ उठावे।

दस्तावेज की कमियों और त्रुटियों में सुधार करते हुए योजना आवेदन कर हितलाभ प्राप्त करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी श्रम विभाग कार्यालय या यूनियन कार्यालय में संपर्क करें, जहां पर आपको मदद मिलेगी।

श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने वृंदावन-गोकुल सा माहौल रच, भक्ति में झूमे दर्शक


मीरजापुर। संस्कार भारती मीरजापुर इकाई द्वारा आयोजित श्री कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन विंध्याचल के रेहड़ा चुंगी स्थित एक होटल में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सनातन धर्म, श्री कृष्ण के स्वरूप और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना था। आयोजन में बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने श्री कृष्ण के स्वरूप को सज्जा और गीत तथा नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित किया। आयोजन के अंत में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संस्कार भारती मीरजापुर के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह प्रतियोगिता तीन मुख्य भागों में बांटा गया था जिसमें सुबह प्रथम भाग लल्ला वर्ग के मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, द्वितीय भाग दोपहर में कान्हा वर्ग जिसके मुख्य अतिथि विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल, तृतीय भाग सायं को कन्हैया वर्ग जिसके मुख्य अतिथि के रूप में सोहन लाल श्रीमाली उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग रहें। कार्यक्रम में कुल 280 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगियों प्रथम, द्वितीय व तृतीय का चयन किया।

संस्कार भारती श्री कृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता 2025

लाला वर्ग- प्रथम अद्वित केसरी डेफोडिल्स, द्वितीय नित्या कसेरा डेफोडिल्स, तृतीय श्रीशा वर्मा डेफोडिल्स। कान्हा वर्ग - प्रथम - राजश्री मोदनवाल ज्ञानंदा, द्वितीय आरजू विंध्य ऑक्सफोर्ड, तृतीय मांडवी रेनबो पब्लिक स्कूल।

कन्हैया वर्ग - प्रथम रहनुमा शाह विंध्य ऑक्सफोर्ड, द्वितीय आशीष श्री राम जयसवाल उ.मा. विद्यालय, तृतीय रुद्राक्ष द्विवेदी डेफोडिल्स।

राधा कृष्ण कनिष्ठ वर्ग - प्रथम शगुन शुक्ला, रहनुमा शाह विंध्य ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, द्वितीय नंदिनी वर्मा, साक्षी यादव विंध्य विद्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज, तृतीय वेदिका मिश्रा, वेदांशी मिश्रा रेनबो पब्लिक स्कूल। राधा कृष्ण वरिष्ठ वर्ग - प्रथम शिक्षिता भट्ट, उन्नति भट्ट विंध्य विद्यापीठ इंटर कॉलेज, द्वितीय प्रियांशी मौर्य ,यशी मौर्य विंध्यऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, तृतीय अथर्वराज सिंह, दिव्यांशी कसेरा डेफोडिल्स,

गोविंद मिश्रित वर्ग समूह - प्रथम प्रियांशी मौर्य ,यशी मौर्य,अरुणिमा शुक्ला ,रहनुमा शाह, साक्षी मिश्रा विंध्य ऑक्सफोर्ड।

द्वितीय अनूप ,अनीश, प्रबल, आशीष राम जायसवाल उ. मा. विद्यालय, तृतीय शमशेर, प्रतीक, अंशु ,आयुष ,साहिल, अनुराग रहें। इस दौरान कार्यक्रम में संगठन की अध्यक्ष पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, महामंत्री संदीप श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिवराम शर्मा, कार्यक्रम संयोजक अश्वनी पांडेय, कार्यक्रम प्रभारी रामलाल साहनी, सह महामंत्री सोमेश्वरपति त्रिपाठी, राकेश कुमार वर्मा, रामधनी पाल, राम प्रसाद वर्मा, संजय श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार अग्रहरि, अगस्त्य द्विवेदी , ज्वाला प्रसाद, प्रवीणआर्य, ओम प्रकाश मौर्य (नीलू) ,शिवबली राजपूत , विशेष उपस्थिति डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी, रोहित गुरु त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी,एस के द्विवेदी, दिलीप तिवारी, आशीष सिंह जायसवाल, ओम प्रकाश मिश्र, प्रदीप मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयं संघ के विभाग प्रचारक कौशल किशोर जी, जिला प्रचारक रजत जी, शैलेश जायसवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, मध्यप्रदेश की प्रसव पीड़िता ने कन्या को दिया जन्म

मीरजापुर। जिले में सरकारी एंबुलेंस सेवा 108 के कर्मी संकटमोचन साबित हो रहें हैं। जानकारी के मुताबिक मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर एक प्रसव पीड़िता का हालत बिगड़ने की सूचना होने पर फौरन मौके पर पहुंच प्रसव पीड़िता को जिला महिला अस्पताल के लिए लेकर रवाना हो रहे थे इसी बीच महिला ने एंबुलेंस में ही कन्या को जन्म दिया। बताते चलें कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के छपरा गांव निवासी संतराम अपनी पत्नी शुगवंती 28 के साथ भदोही जनपद स्थित अपनी ससुराल आएं हुए थे।

जहां से वह वापस जाने के लिए मीरजापुर रेलवे स्टेशन आएं हुए थें कि उसी दरम्यान उनकी पत्नी के पेट में जोर का दर्द होने लगा था। परेशानी बढ़ने पर आरपीएफ पोस्ट के जवानों ने फौरन 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दी है। सूचना पर फौरन 108 नंबर के ईएमटी दिग्विजय कुमार व पायलट हिमांशु ने पीड़ित को लेकर महिला जिला चिकित्सालय आ रहें थे कि इसी दौरान महिला ने एंबुलेंस में ही एक कन्या को जन्म दे दिया। दोनों जच्चा-बच्चा जहां स्वस्थ्य हैं वहीं एक बार पुनः लोग एंबुलेंस कर्मियों की जय-जयकार करते हुए नज़र आए हैं।

Mirzapur : असहायों, जरुरतमंदों की खातिर आयोजित हुआ स्वास्थ्य कैंप

मीरजापुर। गरीब, असहाय तथा पीड़ित जनों की सेवा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं हो सकता है। सदैव ऐसे लोगों की सेवा को पूरे मनोयोग के साथ करना चाहिए, ताकि समाज में समता, शांति और सौहार्द के साथ भाईचारे का प्रभाव बना रहे। उक्त बातें रविवार को जिले के सीखड़ विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत कठेरवा गांव में सर्वम सेवा संस्थान वाराणसी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य कैम्प में संस्था के संस्थापक संजय भट्टाचार्य ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि संस्था निरंतर पूर्वांचल के विभिन्न इलाकों में गरीब असहाय जनो की सेवा करने के साथ सैकड़ों टीबी मरीजों को गोंद लेकर टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई है। इसी सेवाभाव के क्रम में आज का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें संस्था द्वारा नेत्र रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, जनरल, स्किन स्पेशलिस्ट, मेडिसिन, महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा कैम्प में 1500 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान निःशुल्क चश्मा, निःशुल्क जांच , निःशुल्क दवा वितरण के साथ स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श प्रदान किया गया है। संस्था संस्थापक संजय भट्टाचार्य, सेक्रेटरी सूरज मौर्य ने बताया कि संस्था आगे भी हेल्थ कैम्प के जरिए जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ज़रुरत मंदों की मदद करेगा‌,ताकि डेंगू, मलेरिया सहित अन्य तरह की परेशानियों से प्रभावित ग्रामवासियों को राहत मिल सके। इस दौरान काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण व गणमान्य जन मौजूद रहे हैं।

बच्चे किसी भी समाज का भविष्य होते हैं: आयुक्त

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश को वर्ष 2027 तक बाल श्रम मुक्त करने के संकल्प के क्रम में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल बाल कृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में यूनिसेफ के सहयोग से श्रम विभाग द्वारा मंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मीरजापुर, भदोही और में सोनभद्र जिलों से आए प्रतिभागियों ने विन्ध्याचन मंडल को वर्ष 2027 तक बाल श्रम मुक्त करने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई।

कार्यशाला में राज्य कार्ययोजना के अनुसार विन्ध्याचल मंडल के सभी जिलों में बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिला कार्य योजना पर भी चर्चा की गई कार्यशाला में मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र के शिक्षा, महिला कल्याण, श्रम, पुलिस, कौशल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण विकास, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाइयों (डीसीपीयू), चाइल्ड हेल्पलाइन और मानव तस्करी रोधी इकाइयों (एएचटीयू) (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों के साथ-साथ यूनिसेफ के अधिकारियों ने भी भाग लिया।

मण्डलायुक्त ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे किसी भी समाज का भविष्य होते हैं, और बाल श्रमिकों के बचाव और पुनर्वास के लिए उनके समग्र विकास और विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने बाल श्रम के उन्मूलन के लिए नियोक्ताओं, ट्रेड यूनियनों और व्यापारिक समुदायों को एकजुट करने की आवश्यकता पर जोर दिया। निर्माण श्रमिकों के परिवारों के लिए अटल आवासीय विद्यालय के अनुभव को भी साझा किया, जहां निर्माण श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बाल श्रमिकों की पहचान, बचाव और पुनर्वास के लिए बाल श्रम कार्य बल की नियमित बैठकें आयोजित करने का भी सुझाव दिया।

डाॅ हेलेन आर सेकर, पूर्व वरिष्ठ फेलो, वीवी गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान के साथ-साथ परामर्श के लिए नियुक्त विशेषज्ञ ने परामर्श के दौरान बाल श्रम से जुड़े विभिन्न मुद्दों के बारे में बात की थी। उन्होंने बाल श्रम समस्या के साथ-साथ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों जैसे उत्तर प्रदेश के पीतल, ताला, कालीन, कांच कारखानों में बाल श्रम की विस्तृत एकाग्रता का विस्तृत विवरण प्रदान किया। उन्होंने बाल श्रम के आंकड़ों और प्रवृत्तियों के साथ-साथ बाल श्रम के खिलाफ संवैधानिक और कानूनी ढांचे पर भी प्रकाश डाला। डाॅ सेकर ने बताया कि बाल श्रम से मुक्ति एक बच्चे का मौलिक मानवाधिकार है। यह भारतीय संविधान और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संधियों और समझौतों में निहित है। उन्होंने बाल श्रम के आंकड़ों और प्रवृत्तियों के साथ-साथ बाल श्रम के खिलाफ संवैधानिक और कानूनी ढांचे पर भी प्रकाश डाला।

श्रम विभाग के राज्य समन्वयक सैयद रिजवान अली ने बाल और किशोर श्रम अधिनियम 2016 के प्रभावी कार्यान्वयन के साथ-साथ 2027 तक बाल श्रम मुक्त यूपी के लक्ष्यों को प्राप्त करने में विभिन्न संबंधित विभागों की विशिष्ट भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के साथ बाल श्रम की राज्य कार्य योजना की मुख्य विशेषताएं प्रस्तुत कीं। उन्होंने बाल और किशोर श्रम अधिनियम 2016 के विभिन्न प्रावधानों और विशेषताओं के बारे में भी प्रस्तुत किया, और राज्य कार्य योजना में बाल श्रम उन्मूलन हेतु विभिन्न विभागों की भूमिका पर विस्तृत जानकारी के साथ विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

यूनिसेफ के बाल संरक्षण कार्यालय दिनेश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) द्वारा बाल श्रम पर हाल ही में जारी वैश्विक अनुमानों के निष्कर्षों को भी साझा किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बाल श्रम के उन्मूलन के लिए यूपी राज्य कार्य योजना के लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क को मजबूत करने और नेटवर्क के तहत अधिक से अधिक कमजोर परिवारों को लाने और विभिन्न हितधारकों के बीच निकट समन्वय और अभिसरण की आवश्यकता पर जोर दिया। मानव विकास संस्थान के भानुजा शरण द्वारा प्रवासी व ट्रैफिकिंग की स्थिति के संबंध में प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यशाला के प्रारंभ में मीरजापुर के श्रम आयुक्त ऐके सिंह ने ने सभी का स्वागत किया। सभी प्रतिभागियों से जिलावार समूह में अपने अपने जिले को 2027 तक बाल श्रम मुक्त करने पर मंथन किया। कार्यशाला में सभी जिलों से आए प्रतिभागियों ने मिर्जापुर मंडल को वर्ष 2027 तक बाल श्रम मुक्त करने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई।

कार्यशाला में अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल मीरजापुर ओम प्रकाश सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार जायसवाल एवं जनपद के बाल कल्याण समिति भदोही के पीसी उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, यूनिसेफ राज्य सलाहकार प्रीतेश कुमार जावेद, मंडलीय सलाहकार नीरज शर्मा सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं व अन्य प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ड्रमंडगंज घाटी में अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार युवक, मंडलीय अस्पताल रेफर

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय शनिवार दोपहर बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जिससे सिर में गंभीर चोटें आ गई। क्षेत्र के लहुरियादह गांव निवासी 26 वर्षीय संतलाल यादव तबीयत खराब होने पर बाइक से ड्रमंडगंज बाजार अपना उपचार कराने जा रहे थे जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के चुनहवा मोड़ के पास पहुंचे तो अनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़े। जिससे सिर में गंभीर चोटें आ गई।

राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। जहां डा॰ रविराज ने प्राथमिक उपचार के बाद सिर में आई गंभीर चोट को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।