दीदारगंज विधायक पर गंभीर आरोप, दल सपा, दिल भाजपा:-शाहिद शादाब
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मार्टीनगंज ब्लाक के भटिनपारा में कांग्रेस नेता शाहिद शादाब के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने दीदारगंज सपा विधायक कमला कांत राजभर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधायक सपा विरोधी और भाजपा के नजदीकी है । फूलपुर से सिकरौर के बीच से निकला सम्पर्क मार्ग जो भटिनपारा मोड़ से लेकर सहिजना भटिनपारा तक जाता है । दो किमी तक जर्जर सड़क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है । कांग्रेस नेता एवं फूलपुर पवई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शाहिद शादाब के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । कांग्रेस नेता शाहिद शादाब ने कहा कि विधायक कमलाकांत राजभर पीडीए विरोधी कार्य कर रहे है । वह भाजपा के करीबी के रूप में काम कर रहे हैं । यादव और मुस्लिम के गांवो में विकास कार्यो की उपेक्षा कर रहे हैं । भटिनपारा मोड़ से सहिजना भटिनपारा तक दो किमी तक सड़क जर्जर होकर बड़े बड़े गड्ढो में तब्दील हो गयी है । 2013 के बाद इस जर्जर सड़क की मरम्मत तक नही करायी गयी । विधायक से भी गांव के लोगों ने कई बार कहा लेकिन उनके द्वारा कोई कदम नही उठाया गया । इसलिए विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना मजबूरी हो गयी हैं । जबतक यह जर्जर नही बन जाता आंदोलन चलता रहेगा । इस अवसर दीपक सोनकर ,लाल मन सोनकर , भूषण सोनकर ,पंकज सोनकर ,सलमान महमूद ,मो उस्मान,मो ताबिश ,इब्राहिम ,अब्दुल्लाह ,मो फैज ,मो हंजला, मो अर्सलाम, मो फरहान ,मो जेयाद ,मो मोसाद ,फकरूल इस्लाम, मो जाकिर मो अदनान ,राधे राम ,झिनकू ,जीशान ,डॉ राम चन्दर , राजेश आदि लोग रहे ।
Aug 12 2025, 15:47