साई कॉलेज के इंडक्शन प्रोग्राम में विद्यार्थियों को प्रदान किये गये एडऑन कोर्स सर्टिफिकेट
अम्बिकापुर- जिन्दगी में सफलता के लिये नियमबद्धता जरूरी है जो अनुशासन और शिक्षा से ही मिलती है। यह बातें बुधवार को श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध के विद्यार्थियों के लिये आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान पूर्व डीआईजी पुलिस जयंत थोरात ने कही। उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर के विद्यार्थी निश्चित ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर चुके होंगे जिसे प्राप्त करना है। स्नातकोत्तर के दो वर्ष आपके जीवन में निर्णायक होने वाले हैं।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर और पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा में बेहतरीन अवसर इंतजार कर रहा है। उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में दक्षता हासिल करने के लिए प्राध्यापक उनके साथ सहयोगी हैं। शिक्षा, विज्ञान, तकनीकी, वाणिज्य, प्रबंध, अर्थ, अनुसंधान, सामाजिक सरोकार की प्रत्येक विधा में कॅरिअर बनाने के राह महाविद्यालय से गुजरने वाली है, जिसके आप सहगामी बन चुके हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि आपके लिए महाविद्यालय में एडऑन कोर्स संचालित है जो स्किल डेवलपमेंट के साथ रोजगारोन्मुख है। उन्होंने विद्यार्थियों को विश्वास दिलाया कि आपकी शिक्षा पूरी होने के साथ ही दक्षता भी हासिल होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के समन्वयक डॉ. आर.एन. शर्मा ने कहा कि साई कॉलेज की शैक्षिक विरासत और परम्परा में आप शामिल हो चुके हैं। सभी विद्यार्थियों को शिक्षा और अनुसंधान में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।
इस अवसर पर अतिथियों ने महाविद्यालय में आयोजित एडऑन कोर्स के सर्टिफिकेट विद्यार्थियों को प्रदान किया। सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालयीन प्रतिज्ञा की शपथ प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने दिलायी।कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेन्द्र दास सोनवानी और पल्लवी द्विवेदी ने किया।
इस अवसर पर आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शैलेष देवांगन, लाइफ साईंस फेेकेल्टी के अधिष्ठाता अरविन्द तिवारी, कम्प्यूटर एंड आईटी फेकेल्टी के अधिष्ठाता डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, वाणिज्य एवं प्रबंध फेकेल्टी के अधिष्ठाता राकेश कुमार सेन, शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. दिनेश शाक्य तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Aug 08 2025, 16:23