विकसीत भारत के निर्माण में प्रजातंत्र की अन्तिम कड़ी जब सशक्त होगी तो विकसित राष्ट्र का सपना साकार होगा: प्रोफेसर अश्विनी कुमार
![]()
गया जी: सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास प्रधानमंत्री का यह आह्वाहन गया जी के नगर निगम ने चरितार्थ कर दिखाया. यही कारण है कि गया जी नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट (२०२४-२५) में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए बिहार में प्रथम और भारत में २७ वाँ स्थान प्राप्त हुआ जबकि राम की जन्मभूमि अयोध्या का २८ वाँ स्थान है. उक्त बातें संस्थापक श्रृष्टि महिला स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रोफेसर अश्विनी कुमार ने कही.
समावेशी एवम सतत विकास का यह विकास मॉडल का ही परिणाम है कि नगर निगम ने यह स्थान प्राप्त किया. इस उपलब्धि का श्रेय निगम के मेयर, डिप्टी मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर, वार्ड पार्षद और सफाई कर्मीयों को जाता है. प्रबंधकीय कौशल से शहर में कॉर्पोरेट कल्चर की शुरुआत हुआ. विकसीत भारत के निर्माण की इस यात्रा में प्रजातंत्र की अन्तिम कड़ी जब सशक्त होगी तो विकसित राष्ट्र का सपना साकार होगा.
गया जी में विश्व प्रसिद्ध मेला शुरू होने वाला है जहाँ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पिंडदानी अपने पितरों की तर्पण हेतु गया जी आते हैं, जिसकी तैयारी प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में मेला क्षेत्र में रामसागर तालाब चांद चौरा जहाँ पर बहुत संख्या में धर्मशालाए और धार्मिक स्थल हैं जहाँ पिंडदानी पूजा अर्चना करते हैं, दुर्भाग्य वश तालाब परिसर के अंदर लाइट की व्यवस्था सम्पूर्ण नहीं है. प्रसाशन से निवेदन है कि कृपया कर तालाब परिसर के आसपास सम्पूर्ण बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि यात्रीयों को परेशानी ना हो.
Aug 07 2025, 18:45