अर्चना अल्ट्रासाउंड डिजिटल एक्स-रे एंड पैथ लैब का मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया उद्घाटन
![]()
सही इलाज के लिए अल्ट्रासाउंड,एक्स-रे एवं जांच का सही होना सबसे महत्वपूर्ण : मंत्री डॉ प्रेम कुमार
गया जी : शहर के लोगों के लिए अब बेहतर सुविधा के साथ अर्चना अल्ट्रासाउंड,डिजिटल एक्स-रे एंड पैथ लैब का शुभारंभ शहर के डेल्हा,टिकारी रोड स्थित बस स्टैंड के समीप संस्कृत कॉलेज के सामने अर्चना अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे एंड पैथ लैब का उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार एवं मगध मेडिकल कॉलेज गया के पूर्व प्रधानाध्यापक डॉ विनोद कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया । इस मौके पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शुभकामना देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर अर्चना अल्ट्रासाउंड,डिजिटल एक्स-रे एंड पैथ लैब के खुलने से गया जी के लोगों को सुविधा होगी । सही इलाज के लिए अल्ट्रासाउंड,एक्स-रे एवं जांच का सही होना सबसे महत्वपूर्ण होता है। हम संचालक से कहेंगे कि गरीबों की सेवा भी जरूर करने का काम कीजिएगा। इस मौके पर अर्चना अल्ट्रासाउंड,डिजिटल एक्स-रे एंड पैथ लैब के संचालक तापस्वीनाथ सिंह और बिभा कुमारी ने कहा कि हमारे यहां एक ही छत के नीचे अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे एंड पैथ लैब से संबंधित तमाम सुविधाएं मिलेगी । जहां 4डी-5डी लाइव अल्ट्रासाउंड की सुविधा है तो वहीं हर प्रकार का अल्ट्रासाउंड की सुविधा है तो वहीं हर तरह के एक्स-रे एवं जांच की सुविधा उपलब्ध है । अर्चना अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे एंड पैथ लैब के उद्घाटन के मौके पर आए हुए के डॉ. सत्यानंद प्रसाद,अविनाश कुमार (अधिवक्ता ), डॉ. सबिता कुमारी,डॉ. विजय किशोर सिंह,डॉ. पी.के वर्मा, डॉ. रवि शंकर पाण्डेय,डॉ. उपेन्दर कुमार, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ आर के रस्मी,अधिवक्ता दुर्गेश प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रभान कुमार ,विवेक मेहता,संदीप वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बधाई एवं शुभकामना देने का काम किया ।
Aug 07 2025, 16:48