जिलाधिकारी का लगा दैनिक जनता दरबार, 80 से अधिक आवेदकों की समस्याओं को सुना गया
गया जी: मंगलवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा दैनिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें आए 80 से अधिक सभी आमजनों की समस्या को सुना गया एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को इसके तत्काल निवारण हेतु जरुरी दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि 'जनता दरबार आम जनता की सरकार तक सीधी पहुंच है, इसका उद्देश्य जनसमस्याओं का संवेदनशील, पारदर्शी और त्वरित समाधान है। जनता दरबार में आवेदन को द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अनुरोध किया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को जनता दरबार में सुनवाई कर कार्रवाई करने का निर्देश दियागया।
जनता दरबार में अवैध कब्जा जमाबंदी इत्यादि से संबंधित आवेदकों के आवेदन का निष्पादन हेतु संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया। कई आवदेकों द्वारा अधिग्रहण भूमि का मुआवजा के संबंध में आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को मामले की जांच करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार मुआवजे राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
आवेदक ने आवेदन देते हुए कहा कि वह टिकारी क्षेत्र का रहने वाला है, आवास विहीन है, आवास योजना का लाभ हेतु सभी पात्रता रखता हूं, डीएम ने उप विकास आयुक्त जो जांच करते हुए आवास योजना का लाभ दिलवाने का निर्देश दिए। आवेदक ने बताया कि कर्बला के पास जमीन अतिक्रमण किया जा रहा है, अतिक्रमण को रोकना अत्यंत आवश्यक है। जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को जांच करवाने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में कुछ भूमिहीन महिला ने जिला पदाधिकारी के समक्ष आकर आवेदन दिया है, जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को जांच करते हुए उन्हें भूमि उपलब्ध करवाने का निर्देश दिए हैं. आवेदक ने बताया कि दुबहल के समीप लघु सिंचाई विभाग द्वारा पइन की खुदाई के दौरान आसपास के लगभग 40 घर के पानी निकासी हेतु लगाए गए ह्यूम पाइप को बंद कर दिया है, जिसके कारण आसपास के एरिया में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को जांच करते हुए मामले का समाधान करवाने का निर्देश दिए हैं। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Aug 07 2025, 10:42