लकवा व पोलियो रोग के देश के विख्यात चिकित्सक रहे डॉ केपी यादव की आठवीं पुण्यतिथि पांच अगस्त को: कई विख्यात दिग्गज लेंगे हिस्सा
![]()
सेमिनार, रक्तदान शिविर व पौधा रोपण का होगा आयोजन, होम्योपैथिक साइंटिफिक विषय पर सेमिनार होगी आयोजित
गया जी : लकवा व पोलियो रोग के देश के विख्यात चिकित्सक रहे डॉ केपी यादव की आठवीं पुण्यतिथि पांच अगस्त को टाउन स्कूल स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में मनाया जायेगा. यह जानकारी गंगा महल रोड स्थित डॉ केपी यादव क्लिनिक में आयोजित प्रेस वार्ता में होम्योपैथिक के लकवा पोलियो रोग विशेषज्ञ व डॉ केपी यादव के बेटे डॉ वीरेंद्र कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि डॉ केपी यादव की पुण्यतिथि पर सेमिनार के साथ-साथ रक्तदान शिविर व पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में पटना के डॉ आरपी सिंह, लखनऊ के डॉ निशांत श्रीवास्तव, दिल्ली के डॉ दीपक शर्मा व गया जी की डॉ दीपमाला बतौर अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे..
कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना के डॉ रामजीसिंह करेंगे. कार्यक्रम के संरक्षक डॉ एमके साहनी हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी. डॉ केपी यादव मेमोरियल एंड होम्योपैथिक साइंटिफिक विषय पर सेमिनार आयोजित होगी. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर होम्योपैथ दवा निर्माता की 20 बड़ी कंपनियों का स्टाल भी लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि भारत सरकार होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा को और अधिक प्रभावी व जन उपयोगी बनाने के लिए काफी कुछ कर रही है.
उन्होंने संभावना व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति जन-जन तक अपनी पहुंच बना लेगी. को और प्रभावी बनाने के लिए इस मौके पर डॉ हर्षवर्धन, डॉ जयवर्धन, कपिलदेव प्रसाद सिन्हा व अन्य मौजूद थे.
Aug 05 2025, 18:21