पांचवें दिन भी युवक का नहीं लग पाया सुराग
![]()
अमृतपुर फर्रुखाबाद।अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान में एक 27 वर्षीय युवक रविवार से लापता युवक ओमवीर राठौर उम्र 27 वर्ष जो रविवार को लेंटर डालने वाली मशीन पर काम करने के लिए गया था जब वह वापस लौटा तो गांव के पास लगने वाली रविवार को साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर घर आया। और घर पर सब्जी रख कर कपड़े उतार दिए तथा तौलिया लपेटकर घर से टहलने के लिए निकला और देर रात्रि तक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने पहले स्वयं युवक की तलाश की। लेकिन युवक का पता नहीं चल सका।
इसके बाद पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। 4 दिन बाद जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। युवक देशी शराब ठेके पर कैमरे में दिखा। लेकिन जिसके बाद युवक का कोई पता नहीं चल सका जिसके बाद थाना अध्यक्ष ने कड़ा रूख अपनाते हुए युवक की ड्रोन कैमरे मंगवा कर खोजबीन शुरू कर दी जिसमें फतेहगढ़ पुलिस लाइन से आए कर्मचारियों के द्वारा ड्रोन कैमरे को 5 किलोमीटर की परिधि में उड़ाया गया बारीकी से जांच की गई थाना अध्यक्ष ने जिसका लेंटर पड़ा था वहां पर भी पहुंच कर जांच पड़ताल की।
हालांकि पुलिस ने संदिग्धों पर भी पैनी नजर रखी हुई है अपराधियों की खोजबीन में कई टीमें लगाई गई है।
Aug 03 2025, 20:12