आजमगढ़:-पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर अटेवा के बैनर तले निकाला गया रोष मार्च,विद्यालय मर्जर एवं निजीकरण के विरोध में जमकर नारेबाजी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग को लेकर अखिल भारतीय शिक्षक कर्मचारी कल्याण संगठन (अटेवा) के बैनर तले आजमगढ़ में जोरदार रोष मार्च निकाला गया। यह मार्च जिला मुख्यालय के डीएवी इंटर कॉलेज के पास गांधी तिराहे से शुरू होकर रैदोपुर चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां सैकड़ों शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने एकजुट होकर नई पेंशन योजना (एनपीएस), यूपीएस, निजीकरण और विद्यालय मर्जर के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। मार्च का नेतृत्व अटेवा आजमगढ़ के मंडलीय मंत्री राजेश सिंह, सुभाष चंद यादव और संरक्षक गिरीश चतुर्वेदी ने किया। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर यह रोष मार्च आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, चिकित्सा महासंघ, नर्सेज एसोसिएशन, टीएससीटी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, दीवानी न्यायालय और प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के विभिन्न शिक्षक-कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन और निजीकरण के खिलाफ देश-प्रदेश में अकेला संगठन है, जो इस लड़ाई को मजबूती से लड़ रहा है। उनका संगठन हमेशा अटेवा के समर्थन में खड़ा रहेगा। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं की, तो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के सभी शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी सामूहिक उपवास करेंगे। जिला मीडिया प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि सरकार को कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल करना होगा। इसके लिए 1 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर व्यापक कैंपेन चलाया जाएगा। जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो 25 नवंबर को संविधान दिवस से एक दिन पहले नई दिल्ली में लाखों शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ विशाल आंदोलन शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में जय प्रकाश यादव, डॉ. विनय कुमार सिंह, रण विजय, ऋषि देव मौर्य, अशोक कुमार भारतीय, रामकेश, चंद्रजीत यादव, अंजनी तिवारी, लालधर यादव, ओंकारनाथ, तेजू सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, विनय सिंह यादव, राजारामजी, बिरजू सरोज, डॉ. मनोज द्विवेदी, राम उजागर शुक्ला, रामअवध यादव, दुर्गेश पांडेय, मनोज राय, सुरेंद्र यादव, ओपी मौर्य, सतीश पटेल, ब्रजेंद्र शर्मा, आलोक राय, राघवेंद्र चौहान सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे।
Aug 01 2025, 19:00