जिलाधिकारी ने किया पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा, सभी प्रकार की सेवाओं का संचालन पंचायत सरकार भवन में किया जाय
![]()
गया जी शहर के समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आज पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा सभी प्रखंड पंचयात राज पदाधिकारी, सभी एलएईओ के अभियंता गण, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग के साथ की गई।
गया जिलांतर्गत पंचायत सरकार भवन का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के स्तर एवं भवन निर्माण विभाग के स्तर से किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन सरकार के माध्यम से सरकार की योजनाओं को एकीकृत रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
पंचायत सरकार भवन का उद्देश्य है कि प्रखंड के तर्ज पर सभी प्रकार की सेवाओं का संचालन पंचायत सरकार भवन में किया जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा एक-एक कर सभी पंचायत सरकार भवन के निर्माण एवं उसके संचालन की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वैसे पंचायत सरकार भवन जहां अंतिम चरण पर कार्य जारी है, वहां 15 अगस्त से पूर्ण कार्य संपन्न कराते हुए इसका संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।
सभी ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता का अनुश्रवण करेंगे। गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में अनुशासनिक कारवाई की जाएगी। समीक्षा में डीएम ने कहा कि टनकुप्पा के उतली बारा पंचयात सरकार भवन निर्माण के दौरान कुछ पेड़ रहने पर वन विभाग से समन्वय करते हुए तेजी से निर्माण करवाने का निर्देश दिए है। परैया के सोलदा पंचयात सरकार भवन निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिए। खिजर सराय के कुड़वा में चिन्हित जमीन उपर्युक्त नही पायी गयी, डीएम ने अनुमण्डल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता की संयुक्त जांच करवाने का निर्देश दिए। उसी प्रकार नगर के खिरियावा, बोधगया के कुर्मावा, अतरी के डिहुरी, परैया के तपसिया, फतेहपुर के दक्षिण लोदवे, आमस के करमदिह, टिकारी के सिमुआरा, आमस के महूआमा में तेजी से जांच करवाते हुए पंचयात सरकार भवन निर्माण करवाने का निर्देश दिए हैं। भवन प्रमंडल गया के स्तर से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि समयबद्ध तरीके से कार्य प्रगति का अनुश्रवण करेंगे। सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि निर्मित पंचायत सरकार भवन में RTPS केंद्र का संचालन कराते हुए सभी सेवाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
Aug 01 2025, 11:02