कोलकाता आरजीआर हॉस्पिटल कांड के 1 साल पूरे होने के बीच गया जी पहुंचे माता-पिता बेटी के मोक्ष की कामना को लेकर किया पिंडदान
![]()
बंगाल सरकार और सीबीआई पर जरा सा भी न्याय की उम्मीद नहीं, बिहार के CM नीतीश कुमार पर है हमें भरोसा
गया जी : कोलकाता के आर्जिकर मेडिकल कॉलेज हास्पिटल की महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना बाद कोलकाता से महिला डॉक्टर को मोक्ष दिलाने के लिए उनके माता-पिता गया जी को पहुंचे. गया जी पहुंचकर उन्होंने अपनी बेटी की मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान का कर्मकांड किया. वहीं, कहा, कि जो काम हमारी बेटी को हमारे लिए करना चाहिए था, वह हमें करना पड़ रहा है. इसका दुख है. लेकिन जो हुआ, उसमें हमें न्याय मिलना चाहिए. कोलकाता के आर्जिकर हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से रेप व हत्याकांड के करीब 1 साल होने को हैं. इसके बीच घटना की शिकार महिला डॉक्टर के मोक्ष की कामना को लेकर कोलकाता से माता-पिता गया जी को पहुंचे.
विष्णु पद मंदिर परिसर स्थित शंकराचार्य मठ में पिंडदान का कर्मकांड शुरू किया. इसके बाद विष्णुपद गर्भगृह, प्रेतशिला, अक्षयवट में पहुंचकर कर्मकांड पूर्ण किया. पिंडदान का कर्मकांड करने पहुंचे माता-पिता काफी भावुक हुए थे. उन्होंने कहा, कि जिस काम को हमारी बेटी करती, वह काम हमें करना पड़ रहा है. इसका काफी दुख है. वे चाहते हैं कि देश भर से उन्हें सहयोग मिले, ताकि हमारी बेटी के साथ जो घटना हुई, उसमें जो भी लोग संलिप्त हैं, सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. पिता शेखर रंजन देवनाथ ने कहा कि कोलकाता सरकार ने घटना के बाद सबूत मिटाए.
घटना में संलिप्तों की पहुंच काफी दूर तक है. फिलहाल इस घटना की जांच सीबीआई भी कर रही है, लेकिन अपेक्षित न्याय नहीं मिल रहा. पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी लिखा है, अब तक संतोषजनक कोई न्याय मिलता नहीं दिख रहा है. इसे लेकर वे लोग काफी दुखित है. मां ने कहा कि इस घटना में कई लोग शामिल है. सभी को फांसी की सजा हो. पिता शेखर रंजन देवनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यदि दबाव बनाए, तो प्रधानमंत्री स्तर से काम होगा और उन्हें न्याय मिल सकता है.
Aug 01 2025, 11:00