कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे : मयंकेश्वर
सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग व जनपद के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रचलित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं, विकास कार्यों, निर्माण कार्यों आदि में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विभागवार गहन समीक्षा की।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बन्धित जितनी भी योजनाएं चालू की गयी हैं, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे तथा आम जनमानस में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण उनके विभाग से सम्बंधित योजनाओं के आच्छादन एवं प्रगति की गुणवत्ता का निरीक्षण गॉव में जाकर करते रहें तथा लाभार्थियों का फीड बैक भी अवश्य प्राप्त करें।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समयावधि में ठीक कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विकास खण्डों में रोजगार मेले आयोजित कराते हुये अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया जाये। रोजगार मेलों का इंजीनियरिंग कालेजों, डिग्री कालेजों आदि में व्यापक प्रसार-प्रसार कराया जाये। बाढ़ क्षेत्र में राशन वितरण हेतु समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिये। धान क्रय केन्द्रों का चिन्हीकरण मानकों के अनुसार किया जाये तथा किसानों को धान क्रय केन्द्रों पर समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें।
पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में अधिकांश कार्य समयावधि में बाद पूर्ण न पाये जाने पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये तथा कार्य में विलम्ब करने वाली कार्यदायी संस्थाओं व कांट्रेक्टर के विरूद्ध जुर्माना लगाया जाये। प्राचीन बालेश्वर मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास की तिथि 31 मार्च 2025 को पूर्ण होने के बावजूद अभी तक मात्र 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर जवाबदेही तय करने के निर्देश दिये। 84 कोसीय परिक्रमा के समस्त कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया। इसके साथ ही सेवता विधानसभा स्थित सुनासर देवी मंदिर पर पर्यटन विकास हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये।
नैमिषारण्य स्थित दशाश्वमेघ घाट पर हाईमास्क लाईट स्थापित कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया। मनरेगा योजना के अन्तर्गत पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत सिधौली में अभ्युदय कक्षाएं संचालित कराये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये।
प्रभारी मंत्री ने बाढ़ क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि योजनाओं को समय से पूर्ण करायें तथा संबंधित अधिकारी बाढ़ क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें। सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं एवं चिकित्सकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा टीम बनाकर बाढ़ क्षेत्रों में लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रबंध किये जाये। सड़कों को गढ्डा मुक्त किये जाने के कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि बाढ़ क्षेत्रों में निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी प्रबंध किये जायें। नई सड़कों के निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत पात्रों को आवास आवंटित कराया जाये। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये कि जिला पंचायत के कार्यों में जनपद के समस्त क्षेत्रों से कार्य स्वीकृत कराये जायें।
समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों में मानक के अनुरूप सभी बिंदुओं पर आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कार्य कराए जाने के निर्देश दिये गये। जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों के रिस्टोरेशन का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाये। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश दिये कि पाइप डालने के उपरान्त खुदी हुये सड़कों का रिस्टोरेशन करा दिया जाये, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों हेतु बेसिक सुविधाओं, इमरजेंसी व्यवस्था, एंबुलेंस की स्थिति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जाये। लम्बित सत्यापन कार्य समय से पूर्ण कराये जायें। पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुये क्षेत्र की समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बैठक में उपस्थित सभी विधायकगण सहित सम्मानित जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कानून व्यवस्था, अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही आदि का विवरण प्रस्तुत किया तथा आगामी श्रावण मास एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों का विवरण भी प्रस्तुत किया।
बैठक के दौरान नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, सदस्य विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, महोली शशांक त्रिवेदी, मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, सिधौली मनीष रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
9 hours ago