/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz सड़क हादसे में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और चालक घायल lucknow
सड़क हादसे में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और चालक घायल
लखनऊ । हापुड़ में उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में मंत्री और उनका चालक घायल हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और एसपी ज्ञानंजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि मंत्री गुलाब देवी दिल्ली से बिजनौर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमरोहा जा रही थीं। सुरक्षा के तहत उनके आगे एक पिकेट पुलिस चल रही थी। पिलखुआ थाना क्षेत्र ?छिजारसी टोल के पास पिकेट पुलिस के आगे चल रही प्राइवेट कार के चालक ने ब्रेक लगा दिया। इस पर पिकेट वाहन के चालक ने भी ब्रेक लगा दी, लेकिन जिस कार में मंत्री थी, उसका ड्राइवर समझ नहीं पाया और कार पिकेट वाहन से टकरा गई। जोरदार टक्कर होने से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मंत्री गुलाब देवी घायल हो गईं। हादसे में चालक सतवीर भी घायल हुआ है। इधर सड़क हादसे की खबर मिलते ही जिलाधिकारी, एसपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये। घायल मंत्री और चालक को रामा अस्पताल ले जाया गया। जानकारी पर मुख्य चिकिस्ता अधिकारी डा. सुनील त्यागी भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने बताया कि चालक के हाथ और मंत्री के माथे पर मामूली चोटें आई है। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया।
कानपुर सीएमओ सस्पेंशन पर हाईकोर्ट की रोक, 19 जून के निलंबन आदेश को अंतरिम राहत
लखनऊ। कानपुर नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. हरिदत्त के निलंबन मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने राज्य सरकार को तगड़ा झटका दिया है। न्यायमूर्ति मनीष माथुर की एकल पीठ ने 19 जून 2025 को जारी किए गए निलंबन आदेश पर अंतरिम रोक लगाते हुए राज्य सरकार और अन्य पक्षों से चार सप्ताह में जवाब तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।

याचिका दायर करने वाले डॉ. हरिदत्त ने अपने निलंबन को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी विभागीय जांच और सुनवाई के पद से हटाया गया। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया कि उसी दिन विपक्षी पार्टी संख्या-3 को सीएमओ पद पर तैनात कर दिया गया, जो नियमों के विरुद्ध है।

याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एल.पी. मिश्रा ने दलील दी कि डॉ. हरिदत्त को केवल माइनर पेनल्टी के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया था, न कि निलंबन के लिए। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया माना कि याचिकाकर्ता की दलीलों में दम है। निलंबन आदेश बिना उचित प्रक्रिया और UP Govt. Servants (Discipline & Appeal) Rules, 1999 के प्रावधानों के उल्लंघन के तहत पारित किया गया प्रतीत होता है।
इस आधार पर अदालत ने 19 जून को पारित दोनों निलंबन आदेशों (Annexure 1 और 2) पर रोक लगा दी है। अब राज्य सरकार को इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी।
श्रीनगर में पर्यटन सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न, यूपी ने साझा की अपनी रणनीति
लखनऊ। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर में 07-08 जुलाई को देशभर के राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पर्यटन सचिवों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया।

उत्तर प्रदेश की ओर से पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की पर्यटन नीतियों, योजनाओं एवं भविष्य की रणनीति पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि राज्य सतत, समावेशी और जिम्मेदार पर्यटन के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

सम्मेलन के पहले दिन राज्यों में एक-एक विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल विकसित करने की परिकल्पना पर गहन मंथन हुआ। इसमें राज्य सरकारों, केंद्र सरकार और अन्य हितधारकों की भूमिका, निवेश संभावनाएं, बुनियादी ढांचे की आवश्यकता और ब्रांडिंग को लेकर चर्चा की गई।

दो दिवसीय एजेंडे में पर्यटन बजट, परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव, स्वदेश दर्शन, प्रसाद योजना, शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों की पहचान, और जनजातीय होमस्टे विकास जैसे मुद्दों पर विचार किया गया। सतत पर्यटन और लचीलापन फ्रेमवर्क पर भी महत्त्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए।

अंतिम दिन डिजिटल प्रचार, रणनीतिक विपणन और पर्यटन में सार्वजनिक-निजी भागीदारी जैसे विषयों पर चर्चा हुई। प्रमुख सचिव मेश्राम ने कहा कि इस सम्मेलन ने राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय को मजबूत किया है। उत्तर प्रदेश अपने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्थलों के जरिये वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
एसडीजी इंडेक्स में उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक छलांग

* मुख्यमंत्री योगी ने बताया ‘जनभागीदारी और नीति स्पष्टता’ का परिणाम

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश की सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी ) के तहत प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश ने हर क्षेत्र में ठोस प्रगति की है।
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2018-19 में एसडीजी इंडेक्स में 42 अंकों के साथ ‘परफॉर्मर’ श्रेणी में रहा उत्तर प्रदेश अब 2023-24 में 67 अंकों के साथ ‘फ्रंट रनर’ बन गया है। राज्य ने 29वें स्थान से छलांग लगाकर 18वें स्थान पर जगह बनाई, जो देश में किसी भी राज्य द्वारा सबसे बड़ी प्रगति है। मुख्यमंत्री ने ‘हर घर जल’, ‘कन्या सुमंगला’, ‘मुख्यमंत्री आरोग्य योजना’, ‘मिशन शक्ति’, ‘ओडीओपी’ और ‘मिशन कायाकल्प’ जैसी योजनाओं को इस उपलब्धि का आधार बताया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से न सिर्फ आम जन का जीवन बदला, बल्कि सरकारी व्यवस्था में भरोसा भी बढ़ा है।
सीएम योगी ने बेटियों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और पोषण स्तर में सुधार को राज्य की प्राथमिकताओं में बताया। उन्होंने निर्देश दिए कि एसडीजी लक्ष्यों को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाते हुए मिशन मोड में लागू किया जाए।साथ ही, सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि सटीक और समयबद्ध डेटा संकलन सुनिश्चित करें, क्योंकि "डेटा ही नीति निर्माण की नींव है।"

* महिला सशक्तिकरण की दिशा में यूपी का बड़ा कदम
मुख्यमंत्री योगी समक्ष महिला आर्थिक सशक्तिकरण सूचकांक की प्रस्तुति की गई। योजना विभाग और उदयती फाउंडेशन द्वारा तैयार इस सूचकांक का उद्देश्य यह आकलन करना है कि राज्य की योजनाओं से महिलाओं को कितना लाभ मिल रहा है। सीएम योगी ने इसे "नारी गरिमा और आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक पहल" बताते हुए निर्देश दिया कि यह सूचकांक मुख्यमंत्री नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाए और नीति निर्धारण में इसका उपयोग किया जाए। इस सूचकांक में प्रदेश के सभी 75 जिलों को उद्यमिता, रोजगार, शिक्षा, आजीविका, सुरक्षा और आवागमन जैसे पाँच बिंदुओं पर आंका गया है। लखनऊ, कानपुर और वाराणसी जैसे जिलों में अच्छा प्रदर्शन रहा, जबकि श्रावस्ती, महोबा, संभल जैसे जिलों में विशेष प्रयास की जरूरत बताई गई। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ओडीओपी योजना और भर्तियों में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, तकनीकी शिक्षा, परिवहन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिला भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएं।
गोरखपुर के 7 धार्मिक स्थलों के विकास को मिली 2.67 करोड़ की स्वीकृति
* सरकार का उद्देश्य है कि इन धार्मिक स्थलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले : जयवीर सिंह

लखनऊ। गोरखपुर जनपद में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग ने कुल ₹2.67 करोड़ की लागत से सात परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ये परियोजनाएं जिले के विभिन्न प्राचीन मंदिरों और धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं के विकास पर केंद्रित हैं।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए यह पहल की गई है। स्वीकृत परियोजनाओं में मां करवल देई मंदिर (मझगांवा, बांसगांव) के विकास पर ₹38.29 लाख, भूलेश्वर मंदिर (पाली, सहजनवां) पर ₹38.29 लाख, पोछिया ब्रह्मस्थान (अकोहरी, खोराबार) पर ₹38.42 लाख, झारखंडी महादेव मंदिर पर ₹37.75 लाख तथा खजनी महादेव मंदिर पर ₹38.35 लाख खर्च किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, चौरीचौरा तहसील के नदुआ ज्ञानपार गांव में ₹38.45 लाख और चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में ₹38.15 लाख की लागत से धार्मिक पर्यटन विकास कार्य किए जाएंगे।

मंत्री ने बताया कि इन स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, विशेषकर पर्वों के दौरान यहां भव्य मेले लगते हैं। बुनियादी सुविधाएं विकसित होने से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सरकार का उद्देश्य है कि इन धार्मिक स्थलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले और उत्तर प्रदेश धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बने।
लखनऊ में ‘संभव 5.0’ अभियान का शुभारंभ, कुपोषण उन्मूलन की दिशा में नया संकल्प
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गंभीर कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे राज्यव्यापी ‘संभव अभियान’ के पाँचवें संस्करण ‘संभव 5.0’ का भव्य शुभारंभ लखनऊ के रेनेसॉ होटल में किया गया। महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य एवं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ल द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव लीना जौहरी, सचिव बी. चंद्रकला, यूनिसेफ यूपी के सीएफओ ज़कारी एडम, परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ. दिनेश कुमार तथा निदेशक सरनीत कौर ब्रोका सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों को स्मृति स्वरूप पौधे भेंट किए गए, जो हरित व स्वस्थ भविष्य के प्रतीक हैं।

'संभव' अभियान की शुरुआत 2021 में हुई थी और यह अब तक बाल पोषण के क्षेत्र में चार सफल संस्करणों के जरिए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर चुका है।  ‘संभव 5.0’ का लक्ष्य गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान, समयबद्ध उपचार, गर्भवती महिलाओं की पोषण निगरानी और ‘छह माह, सात बार’ रणनीति का सशक्त क्रियान्वयन है। यह चरणबद्ध अभियान जुलाई से सितंबर 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम में संभव 4.0 के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों श्रावस्ती, वाराणसी, उन्नाव, फर्रूखाबाद और चंदौली की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने इसे साझा संकल्प बताते हुए सभी भागीदारों को धन्यवाद दिया, जबकि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कुपोषण के चक्र को तोड़ने हेतु निरंतर निगरानी और सहयोग पर जोर दिया। अंत में यूनिसेफ और अन्य संस्थाओं द्वारा तैयार वीडियो व पुस्तिका का लोकार्पण किया गया।
धर्मांतरण मामले के आरोपित छांगुर बाबा की कोठी के अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर

बलरामपुर / लखनऊ । उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण गिरोह पर प्रशासन का शिकंजा और कसता जा रहा है। बलरामपुर जनपद में ताजा कार्रवाई में अवैध धर्मांतरण के मुख्य आरोपित छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की आलीशान कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। यह कोठी न सिर्फ अवैध निर्माण थी, बल्कि जांच में सामने आया कि यह धर्मांतरण रैकेट का गुप्त अड्डा भी बनी हुई थी। मंगलवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने कार्रवाई की, जिसमें कोठी के अवैध हिस्से को ध्वस्त किया गया। यह पूरी कार्रवाई जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की निगरानी में हुई।

3 बीघा में बनी यह कोठी धर्मांतरण नेटवर्क का अड्डा बनी हुई थी

बलरामपुर जनपद के उतराैला तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति के मुताबिक जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के मधूपुर स्थित कोठी जाे महिला मित्र नीतू उर्फ नसरिन के नाम पर है। करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से 3 बीघा में बनी यह कोठी धर्मांतरण नेटवर्क का अड्डा बनी हुई थी, जिसका खुलासा हाल ही में हुआ है। प्रशासन ने मंगलवार काे कार्रवाई साेमवार काे कोठी के मुख्य गेट पर नोटिस चस्पा किया था। मंगलवार की सुबह प्रशासनिक अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल बुलडाेजर लेकर छांगुर बाबा की कोठी पर पहुंची। इस मौके पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल भी माैजूद रहे। छांगुर बाबा की इस कोठी पर ताला लगा था, लेकिन अधिकारियों की निगरानी में मुख्य गेट का ताला तोड़कर टीम कोठी के अंदर पहुंची और सभी कमरों की तलाशी ली। इसके बाद कोठी के अवैध निर्माण काे गिराना शुरू कर दिया।

एटीएस ने शनिवार को छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरिन को गिरफ्तार किया था

उल्लेखनीय है कि एटीएस ने शनिवार को 50 हजार रुपये के इनामी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरिन को गिरफ्तार किया था। दन दोनों पर अवैध रूप से धर्मांतरण का नेटवर्क संचालित करने का आराेप है। जांच के दाैरान इस गिराेह के अलग-अलग संस्थाओं के नाम पर खुलवाए गये 40 बैंक खाताें में साै कराेड़ रुपये से अधिक की फंडिंग की बात सामने आयी है। इस गिराेह के सदस्य 40 देशाें की यात्रा कर चुके हैं। बाहर से युवक—युवतियां आकर उसकी कोठी में ठहरते थे। आराेप है कि छांगुर बाबा धर्मांतरण कराने वाले काे लाेगाें काे पैसा भी देता था। गिरोह के सदस्यों को हर धर्म की लड़कियाें का धर्मांतरण के लिए लाखों रुपये दिए जाते थे। विदेशी फंडिंग के मामले में ईडी भी जांच कर सकती है।

छांगुर के फर्जी पासपोर्ट और UAE कनेक्शन की जांच में जुटीं ATS

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को लेकर गिरफ्तार किए गए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के मामले में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील क्षेत्र स्थित मधपुर गांव में छांगुर की आलीशान कोठी को अवैध बताते हुए प्रशासन ने उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तहसीलदार एसपी प्रजापति ने सोमवार को बेदखली के दो नोटिस जारी किए हैं। यह नोटिस क्रमश: 17 मई और 26 मई को चस्पा किए गए थे। कोठी जिस जमीन पर बनी है, वह बंजर भूमि है और आवासीय उपयोग के लिए स्वीकृत नहीं है।

धर्म परिवर्तन के मामले में सिख और सिंधी समाज का भी आक्रोश फूट पड़ा

प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है कि सात दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कोठी को ध्वस्त कर दिया जाएगा। सोमवार शाम पुलिस बल के साथ प्रशासनिक टीम मधपुर पहुंची और छांगुर की कोठी पर नोटिस चस्पा किया। इस कार्रवाई के विरोध में छांगुर की बहू साबिरा ने पुलिस पर बच्चों को डराने का आरोप लगाया, जिसे पुलिस ने मनगढ़ंत करार दिया।धर्म परिवर्तन के मामले में सिख और सिंधी समाज का भी आक्रोश फूट पड़ा है। इन समुदायों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से साजिश रचने वालों को फांसी देने की मांग की है। एटीएस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। छांगुर की सहयोगी नीतू रोहरा और उसके पति नवीन रोहरा ने 19 बार यूएई की यात्रा की थी, जबकि दुबई में उनका धर्म परिवर्तन प्रमाणित भी हुआ था।
श्रावण मास और कांवड़ यात्रा के लिए सरकार की व्यापक तैयारियां: ए.के. शर्मा
लखनऊ। आगामी श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को लेकर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने जल निगम फील्ड हॉस्टल 'संगम', लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से विभागीय तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह पावन यात्रा श्रद्धा, सुरक्षा और स्वच्छता के साथ संपन्न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने बताया कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का विशेष महीना है, जिसमें लाखों श्रद्धालु विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर पवित्र जल अर्पित करते हैं। इस दौरान अधिकतर श्रद्धालु रात्रिकाल में यात्रा करते हैं, ऐसे में ऊर्जा विभाग को निर्देशित किया गया है कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर विशेष रूप से रात में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

पूर्व वर्षों में डीजे वाहन ऊंचे बिजली तारों से टकरा चुके हैं, जिससे दुर्घटनाएं हुई थीं। इसे ध्यान में रखते हुए केवल निर्धारित ऊंचाई वाले डीजे वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। साथ ही खुले ट्रांसफार्मरों के चारों ओर सुरक्षा बाउंड्री बनाने और बिजली के खंभों को इंसुलेट करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

नगर विकास विभाग को यात्रा मार्गों पर सभी स्ट्रीट लाइट्स दुरुस्त कराने और मार्ग को पूरी तरह गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पॉटहोल्स समय रहते भरे जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अतिरिक्त, कांवड़ यात्रियों के ठहरने के लिए पंडालों में उचित प्रबंध और सफाई की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

यात्रा मार्गों पर पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे और कूड़ा निस्तारण के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। मंत्री शर्मा ने कहा कि इस यात्रा को स्वच्छता और जनसहभागिता से जोड़ते हुए एक ‘स्वच्छ त्योहार’ के रूप में मनाया जाएगा। महाकुंभ की तरह यात्रा मार्गों पर होर्डिंग्स के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा।

सरकार का उद्देश्य है कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधा-संपन्न वातावरण मिले, जिससे यह धार्मिक आयोजन शांतिपूर्वक और भव्य रूप से सम्पन्न हो सके।
उत्तर प्रदेश : पीसीएस अफसर अरविन्द कुमार सिंह निलंबित
लखनऊ। 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह को शासन ने निलंबित कर दिया है। वे पिछले तीन वर्षों से बिजनौर में एडीएम एफआर पद पर तैनात थे। शासन ने 30 मई को उनका तबादला देवरिया कर दिया था, लेकिन उन्होंने नया कार्यभार ग्रहण नहीं किया।
सूत्रों के अनुसार, अरविन्द कुमार सिंह ने तबादले के बावजूद बिजनौर में कुर्सी नहीं छोड़ी। आदेश की अवहेलना और अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उन्हें निलंबित किया गया है।
शासन ने उनके इस रवैये को सेवा नियमों का उल्लंघन माना है। निलंबन के दौरान उन्हें मंडलायुक्त गोरखपुर कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। बताया जा रहा है कि सिंह अपनी वर्तमान तैनाती से हटना नहीं चाहते थे और लंबे समय से स्थानांतरण टालने का प्रयास कर रहे थे।
अधिकारियों के अनुसार, सरकार किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिंह के निलंबन को इसी दिशा में एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
लखनऊ में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे पांच अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में पुलिस ने जुए के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल  24,620 रुपए एवं ताश के 52 पत्ते बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तों पर पहले से ही कई अापराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पेड़ के नीचे बैठकर हार जीत की लगा रहे थे बाजी

सोमवार को चौकी प्रभारी जेल उ.नि. अरविंद कुमार यादव को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि बरकत नगर में स्थित पेट्रोल पंप के पास बाउंड्री वॉल के किनारे पेड़ के नीचे कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।इस सूचना पर चौकी प्रभारी के द्वारा हमराही फोर्स को लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई तो कुल पांच अभियुक्त मौके पर रूपयों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए पाए गए। जिनके कब्जे से कुल 24,620 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम

-राम सुमेर लोधी पुत्र स्वर्गीय भोगई लोधी निवासी ग्राम करौरा मदारपुर थाना नगराम जनपद लखनऊ उम्र करीब 31 वर्ष
- आदर्श गौतम पुत्र राम उजागर गौतम निवासी ग्राम सीताराम पूरवा थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ उम करीब 19 वर्ष
-प्रताप रावत पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम खुजौली थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 23 वर्ष
-जीत बहादुर कोरी पुत्र अयोध्या प्रसाद उर्फ पप्पू निवासी हुलास खेड़ा थाना मोहनलालगंज उम्र करीब 29 वर्ष
- फूल चंद्र रावत पुत्र रामसनेही निवासी कटरा बक्कास थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ उम्र करीव 27 वर्ष