सेंट जेवियर्स में स्कूल कैबिनेट गठन एवं शपथ ग्रहण, आर्या दिवाकीर्ति स्कूल प्रेसिडेंट और वाणी पटेल बने प्राइम मिनिस्टर
धमतरी- सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमेन डॉ. ए एफ पिंटो एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ग्रेस पिंटो के निर्देशन में छात्रों में नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु स्कूल कैबिनेट का गठन किया गया एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह का आयोजन रामस्वरूप सिन्हा (रिटायर्ड एस आई) भाग्यश्री लक्ष्मी खांडेकर (महिला आरक्षक) वासनी साहू (आरक्षक) उमेश कुमार कुंभकार (आरक्षक) भूपेंद्र साहू (आरक्षक) के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
इस सत्र के लिए स्कूल के प्रेसिडेंट आर्या दिवा कीर्ति, वाइस प्रेसिडेंट हरसिल सोनेटा, स्पीकर साइना यागिक, डेप्युटि स्पीकर अनुष्का पचौरी, प्राइम मिनिस्टर वाणी पटेल, डेप्युटि प्राइम मिनिस्टर श्रीकांत भारद्वाज को चुना गया। अपोजिशन लीडर रीना साहू डिप्टी अपोजिशन लीडर युवराज जैन हुए।
सेकेंडरी रेड हाउस कैप्टन कार्तिक मंधान, ब्लू हाउस कैप्टन मिस्टी जेठवानी, येलो हाउस कैप्टन विमल सायतोड़े, ग्रीनहाउस कैप्टन पोलूम्जा सोरी हुए।
हेड बॉय प्राइमरी शौर्य सिंह, हेड गर्ल प्राइमरी सृष्टि निर्मलकर और रेड हाउस कैप्टन परिसी रामरछ्यानी, ब्लू हाउस कैप्टन एम. नीरव कुमार, यलो हाउस कैप्टन कुशांक साहू, ग्रीन हाउस कैप्टन किशिका जाचक, मोंटेसरी हेड बॉय अभ्युदय साहू और हेड गर्ल दिविषा सोनी हुए। मोंटेसरी के रेड हाउस कैप्टन देवांसी दास, ब्लू हाउस कैप्टन वैदेही साहू, हेलो हाउस कैप्टन जाडौन रोबिन, ग्रीनहाउस कैप्टन पृषा कारोल बादेम हुए। इस प्रकार इस समारोह में 40 कैबिनेट सदस्यों तथा प्रतिपक्ष सदस्यों के सांथ प्राइमरी और मान्टेसरी के हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल तथा चारो हाउस के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर वंदना एवं अतिथियों के स्वागत से किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य और गीत प्रस्तुत किये गए, इस अवसर पर रामस्वरूप सिन्हा ने शाला कैबिनेट को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें ऊँचे सपने देखने एवं लक्ष्य निर्धारण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कैबिनेट को जागरूक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासन प्रिय बनने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल में कैबिनेट का गठन और संचालन को नेतृत्व क्षमता के विकास का आधार बताते हुए इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास की महत्वपूर्ण कड़ी बताया। सभी अतिथियों ने शाला कैबिनेट को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किया।
समारोह का संपूर्ण वातावरण बच्चों के हर्षोल्लास से भरा था। इस अवसर पर संस्था की प्रचार्या तृप्ति रॉय ने स्कूल कैबिनेट को बधाई देते हुए उनके अच्छे सहयोग की कामना व्यक्त की और कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
3 hours ago