*16 वर्षीय लड़की का अपहरण मां की शिकायत पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के धाधूपार गांव की रहने वाली महिला रेखा देवी पत्नी राजू निषाद ने खजनी थाने में पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी निक्की उर्फ सोनम कुमारी 16 वर्ष 29 जून को दिन में लगभग 11 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई, मां और परिवार के लोगों ने पहले समझा कि आसपास कहीं गई होगी आ जाएगी, किंतु देर तक जब बेटी वापस नहीं लौटी तो आसपास तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। रिश्तेदारी और परिचितों के यहां पता करने के बाद थक हार कर पुलिस को बिटिया के गायब होने की सूचना दी गई।
24 घंटे इंतजार के बाद भी जब बेटी वापस नहीं लौटी तो थाने में पहुंच कर दी गई तहरीर में बताया कि बेटी एक अनजाने फोन नंबर पर किसी से बात किया करती थी। मां ने बताया कि कई बार मना करने पर भी लड़की उसी नंबर पर बातें किया करती थी। अब लड़की का और जिस नंबर पर वह बातें करती थी दोनों स्विच ऑफ बता रहे हैं।नाबालिग लड़की के संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब होने की घटना को थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल केस दर्ज करने का निर्देश दिया।
तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने 30 जून को ही देर रात केस संख्या 235/2025 में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि लड़की की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है, जल्दी ही उसे तलाश कर लिया जाएगा।


 
						



 

 
 
 

 
 

 


Jul 02 2025, 19:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k