गर्मी की छुट्टियों बाद स्कूल पहुंचे बच्चों का स्वागत, सभी बच्चों को हलवा खिलाया

गोरखपुर।गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने के बाद नए शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-26 में आज कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरडांड़ी, रूद्रपुर, गोपालपुर, सरयां तिवारी, भिउरी, टेकवार, विश्वनाथपुर, गांवों के सरकारी स्कूलों में पहुंचे बच्चों पर फूल बरसा कर, तिलक लगा कर स्वागत अभिनन्दन करते हुए छुट्टी के दौरान उन्होंने अपने घरों में रह कर क्या किया? कहां गए ? छुट्टीयों में उन्होंने क्या सीखा ? आदि विषयों पर परिचर्चा का आयोजन करते हुए शिक्षकों ने बच्चों से उनके छुट्टी के अनुभवों की जानकारी ली। कुछ स्कूलों में परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए बच्चों ने शिक्षकों और ग्राम प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के समक्ष अपने अनुभव साझा किए।
बच्चों के रोचक अनुभवों की जानकारियां मिलने पर उपस्थित शिक्षकों एवं ग्राम प्रबंध समिति के सदस्यों ने तालियां बजा कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान ग्राम प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति में सभी बच्चों को हलवा खिला कर उनका मुंह मीठा कराया गया। साथ ही सभी बच्चों को सोमवार से 8 बजे प्रातः से अपराह्न 2 बजे तक नियमित स्कूल में उपस्थित रहने की जानकारी दी गई।


 
						




 
 
 

 
 

 


 
Jul 02 2025, 16:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k