*समाधान दिवस में तहसीलदार ने सुनीं जनसमस्याएं, कार्रवाई का निर्देश*

खजनी थाने में आयोजित जून महीने के आखिरी समाधान दिवस में क्षेत्र के विभिन्न गांव कस्बों से अपनी भूमि विवादों से संबंधित समस्याएं लेकर कुल 8 फरियादी पेश हुए। अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए लेखपालों व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर पहुंचकर जांच और समाधान कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सहसीं गांव में भूमि विवाद से संबंधित दो मामलों का मौके पर पहुंचकर समाधान करा दिया गया।
पुलिस विभाग से संबंधित एक मामले में ऐनवां गांव की निवासी महिला महिमा ने बताया कि उनके खेत में लगे सीमेंट के पिलर को चाचा ने उखाड़ कर फेंक दिया तथा जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। केवटली गांव के निवासी मुर्तजा अली ने अपने पट्टीदार पर जबरन जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की उसी गांव के जैसियाराम यादव ने अपने हिस्से की खेती की जमीन पर जबरन कब्जे की शिकायत की, हुड़रा गांव के निवासी संजय ने खलिहान के सामने से अपनी निजी जमीन में जबरन रास्ता बनाने का आरोप लगाया, पल्हीपार हरनहिंयां गांव के शिवम उपाध्याय ने अपनी जमीन में जबरदस्ती निर्माण कराने की शिकायत की, उनवल के राजकुमार साहनी पुत्र रामप्रताप साहनी ने पिता के दो शादियां करने और घर बनाने के लिए जमीन नहीं देने की शिकायत की, रामपुर पांडेय गांव की महिला रिंकी पांडेय पत्नी प्रेमशंकर पांडेय ने बताया कि पट्टीदार देवर और जेठ जमीन में हिस्सा नहीं दे रहे हैं।
सभी मामलों में टीम बना कर जांच और कार्रवाई के बाद आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष अनूप सिंह एसएसआई बलराम पांडेय, एसआई मनोज कुमार, ओमप्रकाश बिंद राजस्व निरीक्षक देवनारायण मिश्रा सहित लेखपाल आदि मौजूद रहे।


 
						




 
 
 
 




 
Jun 28 2025, 18:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k