*छह महीने से फायर हाइड्रेंट सिस्टम का काम ठप*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में छह महीने से फायर हाईड्रेंट सिस्टम का कार्य ठप पड़ा है। 1.20 करोड़ की लागत से बनने वाले फायर हाइड्रेंट सिस्टम को पूरा कराने के लिए दो माह पहले ही कार्यदायी संस्था को पूरी धनराशि जारी कर दी गई है। इसके बाद भी अब तक काम पूरा नहीं हो सका है।
अस्पताल प्रशासन ने कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी कर हर हाल में 30 जून तक इसे पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल में हर दिन 800 से 900 की ओपीडी होने के साथ-साथ इमरजेंसी में भी 60 से 70 मरीज पहुंचते हैं।
मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीते साल करीब 1.20 करोड़ की लागत से फायर हाइड्रेंट सिस्टम का कार्य शुरू कराया गया। कार्यदायी संस्था ने अस्पताल में पाइप बिछाए, लेकिन उसके बाद अचानक काम ठप हो गया।
छह माह पहले से ठप कार्य को लेकर बताया जा रहा है कि बजट न मिलने के कारण कार्यदायी संस्था ने काम बंद कर दिया, लेकिन दो माह पहले अस्पताल प्रशासन की ओर से पूरी धनराशि जारी कर दी गई।
इसके बाद भी अब तक काम शुरू नहीं किया जा सका है। इन दिनों भीषण गर्मी का असर बना हुआ है। अगलगी की घटनाएं भी बढ़ी हैं।
ऐसी स्थिति में अगर अस्पताल परिसर में कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी।
कार्यदायी संस्था अब तक ओपीडी भवन, इमरजेंसी, लैब, एक्स-रे कक्ष, लैब, लेबर कक्ष, एनआरसी समेत विभिन्न स्थानों पर पाइप बिछाई है।
अभी फायर ब्रिगेड सिस्टम के होने है यह कार्य
जिला अस्पताल परिसर में पाइप तो बिछा दी गई है, लेकिन अब भी परियोजना को पूरा करने के लिए एक लाख लीटर क्षमता के पानी टैंक का निर्माण कराया जाना बाकी है। इसके अलावा पाइप में सेंसर,कनेक्शन,स्वीच बोर्ड और अग्निशमन के उपकरणों के काम होने बाकी है। यह पूरी प्रणाली आगजनी की घटना को तत्काल रोकने के लिए है। फायर सिस्टम लगने के बाद कहीं से धुआं उठते ही सेंसर आवाज करने लगेगा। इसके बाद आग बुझाने वाले कर्मचारी अलर्ट हो जाएंगे। वहीं फायर सिस्टम का बटन चालू करते ही पाइप से पानी गिरने लगेगा। जिससे आसानी से आग पर काबू पाया जा सकेगा।
फायर हाइड्रेंट सिस्टम कार्य महीनों से बंद पड़ा है। कार्यदायी संस्था को बजट शासन से मिल चुका है। कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी किया गया है। हर हाल में 30 जून तक पूरा कराए जाने का आदेश दिया गया है।
डॉ अजय तिवारी सीएमएस जिला अस्पताल
May 22 2025, 14:16