हैदराबाद में बम ब्लास्ट की थी तैयारी, आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध गिरफ्तार
#policearrestedtwowhopannedbombblastinhyderabad
![]()
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश की पुलिस हाई अलर्ट पर है। इस बीच हैदराबाद में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। बम धमाकों की साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान की गई है।
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने मिलकर एक बड़ा ऑपरेशन किया है। इस ऑपरेशन में दो लोगों को पकड़ा गया है। आरोप है कि ये दोनों बम धमाके करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी धमाके करने से पहले विस्फोटकों का टेस्ट करना चाहते थे। वे यह देखना चाहते थे कि विस्फोटक सही से काम कर रहे हैं या नहीं।
पुलिस ने विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को गिरफ्तार किया है। समीर 27 साल का है और लिफ्ट ठीक करने का काम करता है। वह भोईगुड़ा का रहने वाला है। सिराज उर रहमान ग्रेजुएट है और फिलहाल बेरोजगार है। वह विजयनगरम का रहने वाला है।
बम बनाने का सामान ऑनलाइन खरीदा
पुलिस का कहना है कि सिराज इस साजिश का मास्टरमाइंड था। समीर उस साजिश को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा था। सिराज ने हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों से बम बनाने का सामान खरीदा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये सामान उसने अपने घर में रखा था। दोनों आरोपी विजयनगरम के बाहरी इलाके में इन सामानों से धमाका करने की योजना बना रहे थे।
देशभर में कई गिरफ्तारियां
इसी बीच, हरियाणा के नूंह जिले में भी एक बड़ी कार्रवाई हुई है, जहां एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 26 वर्षीय आरोपी अर्मान पर भारतीय सेना और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी के माध्यम से साझा करने का आरोप है।
इसके अलावा, हरियाणा के मस्तगढ़ चीका गांव से देवेंद्र सिंह (25) नामक पीजी डिप्लोमा छात्र को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने कबूला कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था।
इसी तरह, उत्तर प्रदेश के टांडा से शहजाद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो वर्षों से पाकिस्तान आता-जाता रहा है और वहां से कपड़े, मसाले, कॉस्मेटिक्स सहित अन्य सामानों की तस्करी करता था। आरोप है कि वह आईएसआई के लिए काम कर रहा था।
इस पूरे नेटवर्क में एक महिला यूट्यूबर का नाम भी सामने आया है। हिसार निवासी ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, वह मार्च में पाकिस्तान यात्रा पर गई थी और इससे पहले भी दो बार वहां जा चुकी है।उसने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान यात्रा से जुड़े वीडियो भी पोस्ट किए थे।
पहलगाम हमले के बाद सख्ती
पहले 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। इस दौरान 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की संभावित मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में हैदराबाद में बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है।
May 19 2025, 13:40