थाना अतरौलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता: कम्पोजिट विद्यालय चोरी का पर्दाफाश, शातिर अपराधी गिरफ्तार, अवैध असलहा और कारतूस बरामद
अतरौलिया पुलिस ने विद्यालयों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर अपराधी हिमांशु पाण्डेय पुत्र संदीप पाण्डेय, निवासी बहिंगवा जोगीपुर, थाना आलापुर, जनपद अम्बेडकर नगर (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी गया सामान, एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व नकद रुपये 14,250/- बरामद हुए हैं।
घटनाक्रम का विवरण:
दिनांक 03 अप्रैल 2025 को वादी वृजभान यादव, प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय पेडरा द्वारा थाना अतरौलिया में तहरीर दी गई थी कि अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय का ताला तोड़कर दो मॉनीटर, एक यूपीएस और एक टीवी चोरी कर लिया गया। इस संबंध में थाना अतरौलिया में मु0अ0सं0 111/25 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।वहीं दिनांक 09 मई 2025 को रमेश कुमार, प्रधानाध्यापक प्रा.वि. बनवारीपट्टी ने थाना अतरौलिया में प्राथमिकी दी कि उनके विद्यालय से माइक, बीटा मशीन सेट, दो ब्लूटूथ स्पीकर, दो तौलिया, स्टेशनरी सामग्री, प्लंबर सामान और गैस चूल्हा चोरी हो गया। इस संबंध में मु0अ0सं0 158/25 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी की कार्यवाही:
आज दिनांक 16 मई 2025 को उ0नि0 विनय कुमार मय टीम के साथ खीरिडीहा अंडरपास के नीचे समय लगभग 04:30 बजे अभियुक्त हिमांशु पाण्डेय को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से निम्न वस्तुएं बरामद की गईं:
- एक गैस चूल्हा
- एक ब्लूटूथ स्पीकर
- एक माइक
- दो तौलिया
- एक देशी तमंचा .315 बोर
- एक जिन्दा कारतूस .315 बोर
- नकद ₹14,250/-
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 162/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना अतरौलिया में दर्ज किया गया। साथ ही पूर्व में दर्ज मुकदमों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
पंजीकृत अभियोग:
- मु0अ0सं0 158/25 धारा 305(a)/331(4)/317(2) बीएनएस
- मु0अ0सं0 111/25 धारा 305(a)/331(4)/317(2) बीएनएस
- मु0अ0सं0 162/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशु पाण्डेय के विरुद्ध आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर जनपदों में कुल 9 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, असलहा अधिनियम व बीएनएस की गंभीर धाराएं शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 विनय कुमार
- हे0का0 गोविन्द मौर्या
- का0 धन्नू यादव
- का0 रमेश कुमार
(थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़)
थाना अतरौलिया पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक मजबूत संदेश गया है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
May 18 2025, 07:09