भारतेंदु नाट्य अकादमी की पांच दिवसीय नाट्य कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
फर्रुखाबाद lभारतेंदु नाट्य अकादमी संस्कृति विभाग,उत्तर प्रदेश एवं श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान फर्रुखाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 7 दिवसीय रंग कार्यशाला का शुभारंभ जोगराज स्ट्रीट स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के सभागार में भगवान नटराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन नगर के प्रमुख रंगकर्मी नवीन मिश्र "नब्बू", भारतेन्दु नाट्य अकादमी सदस्य सुरेन्द्र पाण्डेय, व्यापारी नेता संजय गर्ग ने किया।इस अवसर पर नवीन मिश्र ने प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए भारतेंदु नाट्य अकादमी के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस रंग पाठशाला के माध्यम से बच्चों में हमारी संस्कृति के प्रति जागृति आएगी वह कला से जुड़ेंगे और अभिनय के क्षेत्र में कार्य करेंगे।
यह कार्यशाला लोकनाट्य रामलीला पर आधारित है यह बड़े ही गौरव की बात है आगे चलकर यही बच्चे रामलीला खेलने में सहयोग करेंगे। भारतेंदु नाट्य अकादमी सदस्य सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि हमारे जीवन में आने वाले अवसाद को कला समाप्त करती है और हमें ऊर्जा से भर देती है आप सभी लोग पूरा मन लगाकर कार्यशाला से जुड़े और अभिनय सीखें। कार्यशाला के प्रथम दिन प्रशिक्षक अरविन्द कुमार दीक्षित कला प्रेमियों को नाट्य में नौ रसों के महत्व को समझाया।
May 16 2025, 19:07