पुलिस ने तीन शातिर चोर मय मॉल जेवर समेत किये गिरफ्तार
फर्रुखाबाद lशमशाबाद थाना पुलिस ने तीन चोरों को चोरी के माल एवं नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।पकड़े गये चोरों में जबर सिंह उर्फ अमर सिंह पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम घुमड्या रसूलपुरथानानवाबगंज ,
धनीराम पुत्र फकीरे लाल निवासी ग्राम कंचनपुर उदयपुर थाना राजेपुर ,अमित वर्मा पुत्र रामू वर्मा निवासी मोहल्ला गुनारा थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर हैं। इन सभी के खिलाफ विभिन्न स्थानों में तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
वादी धनपाल पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम ऊधौपुर थाना शमसाबाद व मुनेश कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम सरपारपुर थाना शमसाबादके घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा घर से जेवर व अन्य सामान चोरी कर लिये जाने की तहरीर दी थी। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से सोने चांदी के जेबरात एक मोबाइल 9300 की नगदी बरामद की है।
May 16 2025, 19:06