पी एम मोदी का अपमान जनक वीडियो शेयर कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, दो को किया पुलिस के हवाले
फर्रुखाबाद lप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को डब करके पाकिस्तान के सामने झुकने और युद्ध के लिए माफी मांगने जैसा बना शोसल मीडिया पर वायरल करने पर आम नागरिकों ने धर्म विशेष के दो युवकों को को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर जैसे ही हिंदू वादी संगठनों के नेताओं को यह बात पता चली वैसे ही हिंदूवादी नेता सक्रिय हो गए और आपत्तिजनक वीडियो के आधार पर तहरीर देकर युवकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
विवरण के अनुसार नगर के मोहल्ला बजरिया निवासी जमालुद्दीन पुत्र कल्लू मिस्त्री, शाहिद अली पुत्र शहजादे ने अपमान जनक वीडियो सोशल मीडिया में फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर कर दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षमा मांगने जैसी स्थिति में प्रदर्शित किया जा रहे हैं यह वीडियो जैसे ही प्रदर्शित हुआ वैसे ही आक्रोष लोगो में फैल गया। क्षेत्रीय लोगों ने इन दोनों युवकों को ढूंढ कर पकड़ लिया और तिकोना थाने ले गए और पुलिस वालो के हवाले कर दिया। इस दौरान काफी बवाल हुआ सूचना मिलते ही हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा एवं बजरंग दल के जिला मंत्री सनी गुप्ता, विकास गुप्ता व अन्य हिंदूवादी नेता तिकोना चौकी पहुंच गए और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग करने लगे हिंदूवादी नेताओं ने दोनों युवकों के विरुद्ध तहरीर देकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि ऐसी कार्रवाई की जाए कि दोबारा कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री को अपमानित करने की जुर्रत न कर सके और जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की हिम्मत न करे।
May 16 2025, 19:05