इटावा-बरेली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस ने खड़ी बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन की मौके पर मौत
अमृतपुर फर्रुखाबाद,जिले के इटावा-बरेली हाईवे पर बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने एक परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। मृतक बहन के दो मासूम बच्चों से मां का साया छिन गया, वहीं परिवार में कोहराम मच गया।
गंगा पहनावन में शामिल होने आए थे भाई-बहन
हरदोई जिले के थाना सांडी थाना क्षेत्र के बंडारी गांव निवासी शारदा देवी (32 वर्ष) अपने छोटे भाई अवध सिंह (20 वर्ष) के साथ पांचाल घाट गंगा स्नान के लिए आ रही थीं। उनके जीजा सुनील का गंगा पहनावन होना था। परिवार के अन्य सदस्य ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य साधनों से रवाना हुए थे, जबकि शारदा और अवध बाइक से निकले।
पानी पीने को रुके, वहीं हो गया हादसा
हादसा गांव गांधी के पास उस समय हुआ जब अवध सिंह पानी पीने के लिए बाइक रोककर खड़ा हुआ। पानी पीने के बाद जब वह बाइक स्टार्ट कर रहा था, तभी फर्रुखाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में दोनों की मौत
घायलों को मौके पर पहुंची एंबुलेंस से तत्काल लोहिया अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने शारदा देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अवध सिंह की हालत गंभीर होने के चलते उसे भर्ती किया गया। लेकिन कुछ ही देर में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
देहरादून में करता था नौकरी, बहन की शादी के लिए आया था घर
जानकारी के अनुसार, अवध सिंह देहरादून में नौकरी करता था। वह हाल ही में अपनी छोटी बहन की शादी (10 मई) के सिलसिले में 3 मई को घर आया था। अवध आठ भाई-बहनों में छठे नंबर पर था। उसकी अचानक मौत से घर में मातम पसर गया है।
शारदा देवी के दो बच्चों से छिन गई मां
मृतका शारदा देवी अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं—12 वर्षीय मनीष और 7 वर्षीय नवीन। मां की मौत के बाद दोनों बच्चे बेसुध होकर बिलखते रहे। परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। सुनील के गंगा पहनावन की तैयारियां अधूरी रह गईं और पूरा परिवार गम में डूब गया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश भी देखा गया।
यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर करता है। दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया और एक बहन की शादी से पहले भाई की अर्थी उठ गई।
May 16 2025, 19:04