शहबाज शरीफ ने की पीएम मोदी की कॉपी, पहुंचे पसरूर छावनी, टैंक पर चढ़कर दिया भाषण, भारत को दी धमकी
#shehbazsharifvisitspasrurcontinent
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के जवानों से मिलने आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे। जहां उन्होंने सेना को संबधित करने हुए उनका उत्साह बढ़ाया। अब भारत के हाथों बुरी तरह से पिटने वाली अपनी सेना से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुलाकात की है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी सेना से मिलने पसरूर आर्मी छावनी पहुंचे। शहबाज इस दौरान भाषण देने के लिए टैंक पर चढ़ गए। इस दौरान वही पुरानी बातें दोहराई और पाकिस्तानी सेना की कथित बहादुरी की प्रशंसा की।
दिखावे से बाज नहीं आ रहा पाक
शहबाज शरीफ बुधवार को सियालकोट स्थित पसरूर छावनी पहुंचे और वहां भारत के साथ हालिया संघर्ष में शामिल सैन्य अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की। शहबाज शरीफ पसरूर आर्मी कैंट में मौजूद एक टैंक पर चढ़ गए। इस टैंक पर एक पोस्टर लगा हुआ था जिसमें पाकिस्तानी सेना के उन सैनिकों की तस्वीरें थीं, जो भारतीय एयर स्ट्राइक में मारे गए थे। यह टैंक घास से ढका हुआ था और इसे इस प्रकार प्रस्तुत किया गया था जैसे यह किसी युद्ध के दौरान की स्थिति हो। शहबाज शरीफ ने टैंक के ऊपर से ही भाषण दिया, जिसमें उनके साथ आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर, एयर चीफ मार्शल, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और अन्य सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
पाक सेना की बहादुरी की जमकर तारीफ की
अपने भाषण में शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना की बहादुरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दुश्मन की सेना हमसे कई गुना बड़ी थी, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हराकर साबित किया कि उनका हौसला बुलंद है। उन्होंने कहा, हमारी सेना की बहादुरी पर भविष्य में कई किताबें लिखी जाएंगी और रिसर्च की जाएगी। अगर मुझे मौका मिला तो मैं भी इस पर किताब लिखूंगा। हमारी सेना के जवान हमारी कौम के गर्व हैं।
भारत की जवाबी कार्रवाई में ध्वस्त हुआ पसरूर कैंट
यह वही सैन्य अड्डा है, जिसे भारत ने जवाबी कार्रवाई के दौरान ध्वस्त कर दिया था। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या का बदला लेने के लिए छह और सात मई की दरमियानी रात को भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया गया था। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।इसके बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को कई भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय सशस्त्र बलों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सक्कर और चुनियन सहित कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया। पसरूर और सियालकोट स्थित एयर बेस पर स्थित रडार केंद्रों को भी सटीक हथियारों का उपयोग करके निशाना बनाया गया जिससे भारी नुकसान हुआ।
9 hours ago