क्या शरद और अजीत पवार फिर आ रहे साथ, जानें अटकलों को क्यों पकड़ा जोर?
#will_ajit_pawar_and_sharad_pawar
![]()
महाराष्ट्र की राजनीति में इन दोनों फिर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या एनसीपी और एनसीपी-एसपी का विलय होने वाला है। इन अटकलों को बल तक मिला जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे और राकांपा अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार चार दिनों में दूसरी बार एक मंच पर नजर आए। शरद पवार और अजित पवार ने सोमवार को मुंबई में महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मंच साझा किया। इससे पहले शुक्रवार को सतारा में रयत शिक्षण संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों नेताओं के एक साथ दिखे थे।
इसी बीच एनसीपी-एसपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने आज बुधवार को पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कुछ नेता और सांसद चाहते हैं कि अजीत पवार को साथ लेकर चला जाए, क्योंकि वे सरकार में हैं ही और अब तक उन्होंने एनसीपी-एसपी के नेताओं को मदद भी पहुंचाई है, जो सकारात्मक है।
मिली जानकारी के मुताबिक एनसीपी (एसपी) के 10 विधायकों में से आधे से ज्यादा अजित पवार के साथ पार्टी का मर्जर चाहते हैं। दरअसल महाराष्ट्र में अक्टूबर में होने वाले शहरी निकाय चुनाव से पहले एनसीपी (SP) में बड़ी टूट का खतरा पैदा हो गया है। एनसीपी (SP) के बहुत सारे नेता अजित पवार की एनसीपी में जाने की तैयारी में थे। इस टूट की भनक शरद पवार और सुप्रिया सुले को हो गया था। अब कहा जा रहा है कि पार्टी में टूट फूट को रोकने के लिए साथ ही अजित पवार और सुप्रिया सुले में सुलह को ध्यान में रखते हुए शरद पवार भी दोनों धड़ों को एक करने के पक्ष में आ गए।
अपनी पार्टी में दो गुट होने की खुद शरद पवार भी स्वीकार कर चुके हैं। पवार ने 7 मई को इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अजित के साथ हाथ मिलाने के सवाल पर अपनी पार्टी में आंतरिक मतभेदों को स्वीकार करके चर्चा को हवा दी थी। उन्होंने कहा, पार्टी में दो तरह के विचार हैं। एक यह है कि हम अजित के साथ फिर से जुड़ जाएं, जबकि दूसरा कहता है कि हमें सीधे या परोक्ष रूप से भाजपा के साथ नहीं जाना चाहिए।
5 hours ago