*भारत को कमजोर समझ रहा था पाकिस्तान, सेना ने आतंकियों को दिया करारा जवाब*
प्रयागराज- पाकिस्तान की संरक्षण में वहां फल फूल रहे हैं आतंकवादी ठिकानों पर मंगलवार की रात डेढ़ बजे के करीब भारतीय सेना ने मिसाइल हमला कर उसे करारा जवाब दिया। बृहस्पतिवार की सुबह इस बात की जानकारी होते ही भारतीय जनता पार्टी से भीरपुर मण्डल की महिला मोर्चा मण्डल मिथिलेश सिंह ने सरकार के इस कार्रवाई का समर्थन कर मजबूती से एक साथ खड़े होकर अपना संकल्प दोहराया। वही भारतीय किसान यूनियन औनू के प्रयागराज मण्डल से मण्डल अध्यक्ष ठाकुर कृष्णराज सिंह ने कहा कि पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है प्रधानमंत्री जो भी कदम उठाएं हैं पार्टी मजबूती से साथ देगी। देश की ताकत को पाकिस्तान हमेशा चुनौती देता आ रहा है अहंकार वश वह भूल गया है कि भारत राष्ट्र हित के साथ कोई समझौता नहीं करता , मुट्ठी भर आतंकवादी पाकिस्तान की सह पर भारत को तबाह करना चाहते हैं उनके नापाक इरादों को अब बर्दाश्त करने की सीमा समाप्त हो गई है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना को बधाई दी ।
ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई पर भारतीय किसान यूनियन औनू से महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुमन अवस्थी ने जहां स्वागत किया है वहीं भारतीय सेना को बधाई दी है। वही भारतीय किसान यूनियन औनू के जिलाध्यक्ष ए पी पाण्डेय ने ऑपरेशन सिंदूर को उचित बताते हुए भारतीय सेना को सैल्यूट किया और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंक फैलाने और आतंकियों को पनाह देने वाला देश है,इसके खिलाफ कार्रवाई किया जाना जनता की मांग थी। ऐसे निर्लज्ज और कायर पाकिस्तान को भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया है। वहीं भारतीय किसान यूनियन औनू के प्रदेश महासचिव ठाकुर शीतम सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से बिलबिलाते आतंकियों और उनके आकाओं को नेस्तनाबूत कर देना चाहिए जिससे कि भविष्य में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन और उनके आका सर उठाने की हिम्मत ना कर सके।
May 10 2025, 15:16