नन्हीं कन्या माँ जगत जननी जगदम्बा का साक्षात स्वरुप होता है जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।नन्हीं कन्या माँ जगत जननी जगदम्बा का साक्षात स्वरुप होता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक समाजसेवी पुष्पेन्द्र अग्रहरि से उनके लाडली भांजी शिवांगी अग्रहरि के प्रथम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर उनके निज निवास हुलासगंज दहियावां होलागढ़ प्रयागराज में कही।खबरतलब हो जिला मंत्री इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में सादर आमन्त्रित थे और इस कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु हुलासगंज दहियावां होलागढ़ प्रयागराज पधारे हुए थे।जिला मंत्री एवं नवयुवक समाजसेवी अग्रहरि के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं और दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।
जिला मंत्री ने नवयुवक समाजसेवी अग्रहरि के लाडली भांजी शिवांगी को इस जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर एक छोटा उपहार प्रदान करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि नन्हीं कन्या माँ जगत जननी जगदम्बा का साक्षात स्वरुप होता है क्योंकि माँ जगदम्बा का पूजन पूर्ण रुप से तभी सफल होता है कि जब कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया जाता है।इससे साफ स्पष्ट है कि कन्या रुप माँ जगत जननी जगदम्बा को अतिप्रिय है और नन्हीं कन्या में माँ जगत जननी जगदम्बा का हमेशा ही वाश रहता है।जिला मंत्री ने नवयुवक समाजसेवी अग्रहरि के लाडली भांजी की उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुए माँ जगत जननी जगदम्बा से उसके दीर्घायु जीवन एवं सुख समृद्धि हेतु विनयवत प्रार्थना की।जिला मंत्री ने आगे कहा कि जिस घर में कन्या न हो वह घर सदा सूना सूना सा रहता है।
कन्या से ही घर में चहुं खुशियां ही खुशियां भरी होती है।जिस घर में कन्या रहती है वहाँ माँ महाक्ष्मी की साक्षात कृपा बनी रहती है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि नन्हीं कन्या के चहक से घर गुलजार रहता है,नन्हीं कन्या के रहने से घर में खुशियों का भरमार रहता है।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा नन्हीं कन्या में माँ जगत जननी जगदम्बा के स्वरुप का वर्णन एवं नन्हीं कन्या से घर में खुशियों की उपमा बहुत ही सुन्दर एवं सत्यमयता के साथ वर्णित किया गया है।वास्तव में नन्हीं कन्या में माँ जगत जननी जगदम्बा का वाश रहता है और नन्हीं कन्या से ही घर खुशियों से गुलजार रहता है।इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में जिला मंत्री के साथ हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल,नवयुवक समाजसेवी पुष्पेन्द्र अग्रहरि एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल तथा नवयुवक समाजसेवी अग्रहरि के परिवारी जन सहित आस पास बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।
May 10 2025, 15:15