/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *भारत को कमजोर समझ रहा था पाकिस्तान, सेना ने आतंकियों को दिया करारा जवाब* Prayagraj
*भारत को कमजोर समझ रहा था पाकिस्तान, सेना ने आतंकियों को दिया करारा जवाब*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- पाकिस्तान की संरक्षण में वहां फल फूल रहे हैं आतंकवादी ठिकानों पर मंगलवार की रात डेढ़ बजे के करीब भारतीय सेना ने मिसाइल हमला कर उसे करारा जवाब दिया। बृहस्पतिवार की सुबह इस बात की जानकारी होते ही भारतीय जनता पार्टी से भीरपुर मण्डल की महिला मोर्चा मण्डल मिथिलेश सिंह ने सरकार के इस कार्रवाई का समर्थन कर मजबूती से एक साथ खड़े होकर अपना संकल्प दोहराया। वही भारतीय किसान यूनियन औनू के प्रयागराज मण्डल से मण्डल अध्यक्ष ठाकुर कृष्णराज सिंह ने कहा कि पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है प्रधानमंत्री जो भी कदम उठाएं हैं पार्टी मजबूती से साथ देगी। देश की ताकत को पाकिस्तान हमेशा चुनौती देता आ रहा है अहंकार वश वह भूल गया है कि भारत राष्ट्र हित के साथ कोई समझौता नहीं करता , मुट्ठी भर आतंकवादी पाकिस्तान की सह पर भारत को तबाह करना चाहते हैं उनके नापाक इरादों को अब बर्दाश्त करने की सीमा समाप्त हो गई है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना को बधाई दी ।

ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई पर भारतीय किसान यूनियन औनू से महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुमन अवस्थी ने जहां स्वागत किया है वहीं भारतीय सेना को बधाई दी है। वही भारतीय किसान यूनियन औनू के जिलाध्यक्ष ए पी पाण्डेय ने ऑपरेशन सिंदूर को उचित बताते हुए भारतीय सेना को सैल्यूट किया और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंक फैलाने और आतंकियों को पनाह देने वाला देश है,इसके खिलाफ कार्रवाई किया जाना जनता की मांग थी। ऐसे निर्लज्ज और कायर पाकिस्तान को भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया है। वहीं भारतीय किसान यूनियन औनू के प्रदेश महासचिव ठाकुर शीतम सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से बिलबिलाते आतंकियों और उनके आकाओं को नेस्तनाबूत कर देना चाहिए जिससे कि भविष्य में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन और उनके आका सर उठाने की हिम्मत ना कर सके।

नन्हीं कन्या माँ जगत जननी जगदम्बा का साक्षात स्वरुप होता है जिला मंत्री राजेश तिवारी


विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।नन्हीं कन्या माँ जगत जननी जगदम्बा का साक्षात स्वरुप होता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक समाजसेवी पुष्पेन्द्र अग्रहरि से उनके लाडली भांजी शिवांगी अग्रहरि के प्रथम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर उनके निज निवास हुलासगंज दहियावां होलागढ़ प्रयागराज में कही।खबरतलब हो जिला मंत्री इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में सादर आमन्त्रित थे और इस कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु हुलासगंज दहियावां होलागढ़ प्रयागराज पधारे हुए थे।जिला मंत्री एवं नवयुवक समाजसेवी अग्रहरि के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं और दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।

जिला मंत्री ने नवयुवक समाजसेवी अग्रहरि के लाडली भांजी शिवांगी को इस जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर एक छोटा उपहार प्रदान करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि नन्हीं कन्या माँ जगत जननी जगदम्बा का साक्षात स्वरुप होता है क्योंकि माँ जगदम्बा का पूजन पूर्ण रुप से तभी सफल होता है कि जब कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया जाता है।इससे साफ स्पष्ट है कि कन्या रुप माँ जगत जननी जगदम्बा को अतिप्रिय है और नन्हीं कन्या में माँ जगत जननी जगदम्बा का हमेशा ही वाश रहता है।जिला मंत्री ने नवयुवक समाजसेवी अग्रहरि के लाडली भांजी की उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुए माँ जगत जननी जगदम्बा से उसके दीर्घायु जीवन एवं सुख समृद्धि हेतु विनयवत प्रार्थना की।जिला मंत्री ने आगे कहा कि जिस घर में कन्या न हो वह घर सदा सूना सूना सा रहता है।

कन्या से ही घर में चहुं खुशियां ही खुशियां भरी होती है।जिस घर में कन्या रहती है वहाँ माँ महाक्ष्मी की साक्षात कृपा बनी रहती है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि नन्हीं कन्या के चहक से घर गुलजार रहता है,नन्हीं कन्या के रहने से घर में खुशियों का भरमार रहता है।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा नन्हीं कन्या में माँ जगत जननी जगदम्बा के स्वरुप का वर्णन एवं नन्हीं कन्या से घर में खुशियों की उपमा बहुत ही सुन्दर एवं सत्यमयता के साथ वर्णित किया गया है।वास्तव में नन्हीं कन्या में माँ जगत जननी जगदम्बा का वाश रहता है और नन्हीं कन्या से ही घर खुशियों से गुलजार रहता है।इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में जिला मंत्री के साथ हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल,नवयुवक समाजसेवी पुष्पेन्द्र अग्रहरि एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल तथा नवयुवक समाजसेवी अग्रहरि के परिवारी जन सहित आस पास बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।

जारी चौकी इंचार्ज मिली भगत से उनके कारखास पुलिस अरविंद यादव ने रामबाबू को बेरहमी से पिटा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। थाना कौंधियारा जारी चौकी में कार्यरत सिपाही अरविंद यादव ने आज तारीख 9 ,5,25 को रामबाबू मौर्य जो कि विकलांग व्यक्ति है l विपक्षी पार्टी से पैसा लेकर उसको मारे पीटे है उसको गंभीर चोटे आई है l इनका एक सूत्रीय कार्यक्रम है हाइवे पर ओवरलोड ट्रकों से पैसा वसूली करना व जेसीबी चलवाना है l अपने को कारखास बताते है l तारीख 27 अप्रैल को जारी निवासी चंद्रप्रकाश अग्रहरि के यहां रात में लगभग 5 लाख की चोरी हुई थी l उस रात इन्हीं की गस्त भी थी l आज जिसको मारे है उक्त व्यक्ति ने ट्वीट भी किया है जिसकी जांच सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियार को दी गई है।

पुंछ गुरुद्वारे पर बमबारी के विरोध में प्रदर्शन

विश्वनाथप्रताप सिंह, प्रयागराज। पाकिस्तान सेना द्वारा पुंछ स्थित गुरुद्वारा एवं सिविल आबादी पर कायरतापूर्ण हमले का गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार मीरापुर प्रयागराज सिख समाज द्वारा पुरजोर विरोध कर बलिदान को नमन करते हुए

गुरुद्वारे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मूल मंत्र साहिब का पाठ करके शहीदों की आत्मा के लिए गुरु महाराज के चरणो मे अरदास की शहीद आत्माओं को अपने चरणों में निवास दें।मुख्य सेवादार मनजीत सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के जरिए अस्थिरता पैदा कर गंगा जमुना तहजीब को खत्म करने की कोशिश की यह समय है पाकिस्तान का नेस्तनाबूद भारतीय सेवा को कर देना चाहिए हर सिक्ख भारतीय सेवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।सिख सेवा-समर्पण और त्याग की प्रतिमूर्ति है फिर ऐसे समय में इन आतंकवादियो को सबक सिखाने के लिए किसी भी हद तक सिख समाज के लोग भारत की सेना के साथ खड़े हैं।

जोश में जयकारों के साथ जो बोले सो निहाल,सत श्री अकाल के उद्घोषों के साथ आक्रोश व्यक्त किया,पाकिस्तान का नक्शा विश्व मानचित्र से समाप्त करने की बात भी कही।क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र भाजपा सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी से मांग की यही सही समय है इस समय सिखों के जो धार्मिक स्थल ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब पाकिस्तान के कब्जे में है उनको भारत में मिला लिया जाए।

इस अवसर पर मनजीत सिंह, देविंदर पाल सिंह,हरविंदर सिंह पूरी,जतिंदर सिंह नरूला,सरदार पतविंदर सिंह,गजेंद्र पाल सिंह,सतविंदर सिंह,रोमित सिंह,हरमन सिंह,मनजीत कौर,गुरुजीत कौर,परमीत कौर, दलजीत कौर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर सरदार पतविंदर सिंह ने सुसज्जित तिरंगा पगड़ी बांधकर प्रयागराज में मनाई खुशीया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज: पाक आतंकवादियों पर भारत द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर के तहत की गई निर्णायक एयर स्ट्राइक ने भारतीय नागरिकों का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। गौरवमयी क्षण का जश्न सरदार पतविंदर सिंह ने सुसज्जित तिरंगा पगड़ी बांधकर सुभाष चौराहे पर खुशी का इज़हार किया गया।आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया भारत एकता अखंडता और सुरक्षा से समझौता नहीं करेग।

इस उत्सव मे वरिष्ठ भाजपा नेता मोहित अग्रहरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के विरुद्ध जो साहसिक व कठोर निर्णय लिया है,इस से प्रत्येक भारतीय के मन में शौर्य आत्मविश्वास गौरव उत्पन्न होता हैभारत माता की जय,वंदे मातरम

देशभक्ति के नारे से वातावरण मे उल्लास का माहौल देखने ही बनता था सरकार के इस कदम का जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर हरमनजी सिंह, दलजीत कौर,सुनील विश्वकर्मा विवेक,कौशल,संजय,नीरज,अनुज विश्वास,विजय प्रताप,मोहित अग्रहरी,सरदार पतविंदर सिंह आदि रहे।

पुस्तक 'Article 21: The Spirit of the Constitution' का भव्य लोकार्पण समारोह सम्पन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।प्रख्यात वरिष्ठ अधिवक्ता शम्भू चोपड़ा द्वारा लिखित महत्वपूर्ण विधिक कृति ‘Article 21: The Spirit of the Constitution’ का लोकार्पण आज सायं होटल ट्रेबो डिवाइन स्टे, प्रयागराज में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जे. जे. मुनिर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता न्यायमूर्ति अरुण टंडन (सेवानिवृत्त) ने की।

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मुनिर ने अनुच्छेद 21 को संविधान का अति महत्वपूर्ण अनुच्छेद बताते हुए कहा कि “यह न केवल जीवन के अधिकार की रक्षा करता है, बल्कि उसमें गरिमा और स्वतंत्रता का विस्तार करता है। ऐसी पुस्तकों की आवश्यकता है जो कानून को केवल विधिक दायरे में ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना से भी जोड़ें।”

विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने लेखक को बधाई देते हुए कहा, “यह पुस्तक विधि के छात्रों, अधिवक्ताओं एवं नागरिक अधिकारों के अध्येताओं के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी। लेखक ने संवैधानिक भावना को सरल भाषा में आमजन तक पहुंचाया है।”

लेखक शम्भू चोपड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा, “अनुच्छेद 21 भारतीय संविधान का सबसे मानवीय अनुच्छेद है। यह केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि न्याय, स्वतंत्रता और गरिमा की पूरी अवधारणा को समाहित करता है। मैंने इस पुस्तक के माध्यम से इसकी व्यापकता, न्यायालयों की व्याख्याओं और सामाजिक प्रभावों को सरल भाषा में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।”

समारोह में साहित्य, विधि एवं पत्रकारिता जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर अनुपम परिहार, अरविंद श्रीवास्तव, पूजा गुप्ता, प्रो रितु जायसवाल अनुपम कुमार, ऋषि कुमार, सुधांशु अग्रवाल, आदर्श मालवीय, महिमा जायसवाल सहित अनेक अधिवक्ता, विधि छात्र एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

पुस्तक विमोचन उपरांत विमर्श का दौर चला जिसमें संविधान के मूल्यों की समकालीन प्रासंगिकता पर विचार साझा किए गए। समारोह का संचालन प्रो रितु जायसवाल धन्यवाद ज्ञापन अनुपम परिहार धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

उपेक्षा का शिकार अमिलिया तरहार का महिला अस्पताल

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।जनपद के यमुनानगर तहसील बारा क्षेत्र अंतर्गत निर्मित महिला अस्पताल उपेक्षा का शिकार हो गया है। क्षेत्र के अमिलिया तरहार गांव के महिला अस्पताल में महिला चिकित्सक की नियुक्ति न होने से क्षेत्र की महिलाओं को इलाज के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

छोटी सी छोटी बीमारी को लेकर महिलाओं को 30 से 40 किलोमीटर दूरी का सफर तय करना पड़ता है। जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2022 को सीएमओ कार्यालय प्रयागराज से एक नियुक्ति आदेश जारी किया गया था। मगर ऐसा लगता है आदेश क्षेत्र की महिलाओं के हक में साबित नहीं हुआ। क्योंकि जिस महिला चिकित्सक की नियुक्ति की गई थी अस्पताल आने के लिए उनके द्वारा असमर्थता जताई गई थी। तब से अब तक इस महिला अस्पताल की नियुक्ति ठंडे बस्ते में डाल दी गई है।

वर्षों बीत जाने के बाद भी आज तक दूसरी नियुक्ति का आदेश नहीं पारित हुआ। वहीं क्षेत्र के कई गांवों के महिलाओं का उपचार करने वाला अस्पताल बिना डॉक्टर के वीरान खड़ा है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर सीएमओ प्रयागराज तक से कई बार चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति को लेकर मांग की गई लेकिन नतीजा अब तक सीफर है। क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि महिला अस्पताल में महिला चिकित्सक की नियुक्ति हो जिससे महिलाओं का इलाज सुचारू रूप से संचालित हो सके और लंबी सफर की दूरी तय करने से बचा जा सके।

प्रयागराज में मौसम बदला, तेज हवाओं से गर्मी से राहत,अगले दो दिन बारिश का अलर्ट

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।सोमवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी और शाम को आई आंधी ने मौसम का मिजाज बदल दिया। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। इससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दोपहर में उमस ने लोगों को परेशान किया। लेकिन शाम की ठंडी हवाओं ने वातावरण सुहावना बना दिया। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। गरज के साथ बारिश की भी संभावना है। विभाग के अनुसार इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। दिन में गर्म हवाएं और हल्की फुहारें चलीं। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से गर्मी बहुत ज्यादा थी। पसीने से बेहाल स्थिति थी। मौसम में आया यह बदलाव राहत दे रहा है।

अगले दो दिनों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। इससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी।

प्रयागराज के सुआट्स कॉलेज में लगी आग,एक घंटे में फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। सुआट्स कॉलेज कैंपस में सोमवार दोपहर को झाड़ियों और पेड़ों में आग लग गई। घटना के दौरान अफरा तफरी मची रही। कैंपस में धुआं देखते ही सिक्योरिटी गार्ड ने कर्मचारियों को सूचित किया।

कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और नैनी पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया। कैंपस में झाड़ियों और पेड़ों का क्षेत्र काफी बड़ा है। आग धीरे-धीरे फैलती गई और कई पेड़ों तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। सुआट्स कॉलेज कैंपस में एक कृषि क्षेत्र है। यहां छात्रों को कृषि की शिक्षा देने के लिए सब्जियों और फूलों की खेती की जाती है। इस क्षेत्र के पीछे जंगल और झाड़ियां हैं।

सोमवार को इसी क्षेत्र में अचानक आग लगी। आग की लपटों ने कई पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग को काबू में कर लिया। मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि हाईवे और कॉलेज कैंपस की रेलिंग एक है। वहां ओर अक्सर लोग खड़े होकर सिगरेट पीते रहते हैं। जरूर कोई सिगरेट पीकर फोक दिया होगा या माचिल की जलती हुई तीली फेंक दिया होगा जिसकी वजह से आज लगी होगी।

प्रयागराज में ट्रैफिक सिग्नल पर नई सुविधा,गर्मी से बचाव के लिए लगाई गई हरी चादरें

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। नगर निगम ने गर्मी से राहत देने के लिए अनूठी पहल की है। शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल के पास हरी चादरें लगाई गई हैं। ये चादरें सिग्नल पर रुकने वाले लोगों को धूप से बचाती हैं। इस पहल से शहरवासियों को तत्काल राहत मिली है।

सिग्नल पर रुकने वाले लोगों को अब तेज धूप का सामना नहीं करना पड़ता। इससे हीट स्ट्रोक का खतरा भी कम हुआ है। राहगीर, बाइक सवार और ट्रैफिक पुलिसकर्मी इस कदम से खुश हैं। नगर निगम की यह पहल स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद है। हरी चादरें धूप से बचाव के साथ मानसिक सुकून भी देती हैं। एक स्थानीय स्कूटी सवार महिला ने बताया कि पहले सिग्नल पर रुकना मुश्किल होता था। अब उन्हें राहत महसूस होती है। एक ऑटो चालक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सरकारी स्तर पर अच्छी सोच का परिणाम है।