गया नगर निगम के स्वच्छता का दावा फेल, विष्णुपद मंदिर के समीप कचरा का लगा अंबार
Gaya: गया नगर निगम के वार्ड नंबर 40 के विष्णुपद मंदिर के समीप कचरा का उठाव नहीं होने से कचरा का अंबार लगा हुआ है। विष्णुपद मंदिर में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से पिंडदान और दर्शन करने के लिए यात्री आते हैं जिन्हें कचरा के रास्ते से होकर ही गुजरना पड़ता है।
सड़क से कचरा का उठाव नहीं होने से दुर्गंध भी आता है। आने जाने वाले लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है।
गया नगर निगम की ओर से एजेंसी को काम देने से पहले दावा किया गया था कि शहर में सफाई का काम समाप्त कर लिया जायेगा. लेकिन, फिलहाल कुछ भी ऐसा नहीं दिख रहा है।
स्थानीय पंडित सनी मिश्रा ने बताते है कि पहले यहां पर सुबह आठ बजे तक कचरा का उठाव कर लिया जाता था. इसके साथ सूचना देने पर तुरंत ही कार्रवाई की जाती थी. अब एजेंसी के आते ही ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है। इधर दो दिनों के बाद कचरा का उठाव किया जाता है जिससे पूरा सड़क पर कचरा फैला रहता है।
उन्होंने कहा कि किसी तरह का बेहतर काम, अब तक गया नगर निगम की ओर से लोगों के लिए नहीं किया जा सका है. सिर्फ बड़ी-बड़ी बात ही अब तक की जाती रही है. शहर का हाल बेहतर के बदले बदहाल ही हो रहा है।
इस संबंध में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुदामा दुबे का कहना है कि जब से कचरा का उठाव के लिए एजेंसी को काम दिया गया है तब से सही तरीके से कचरा का उठाव नहीं किया जा रहा है। ऐसा हाल हो गया है कि अब कचरा सड़क पर फैल रहा है। देश विदेश से यात्री विष्णुपद मंदिर में दर्शन और पिंडदान करने के लिए आते हैं लेकिन सड़क पर कचरा फैला हुआ है जिससे आने-जाने वाले यात्री को परेशानी तो हो ही रही है और स्थानीय वार्ड के लोगों को भी इस समस्या को झेलना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ गया नगर निगम शहर में स्वच्छता की बात करती हैं लेकिन कचरा का सही से उठाव, नहीं होने से गयाजी का छवि खराब हो रही है।
गया से मनीष कुमार











May 08 2025, 20:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.3k