ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले पीएम मोदी, दी मिशन की जानकारी
#pmmodicalledonpresidentdroupadimurmu
![]()
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक की है। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के कई ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है। भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस अहम बैठक में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को पूरे सैन्य अभियान की विस्तृत जानकारी दी और देश की सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया।
पीएम मोदी ने अपने आवास पर कैबिनेट की मीटिंग के बाद राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां दोनों के बीच मुलाकात में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सैन्य बलों की तरफ से अंजाम दिए गए स्ट्राइक की पूरी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि पीएम ने राष्ट्रपति को ऑपरेशन के उद्देश्य, रणनीति और नतीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
भारतीय सेना को दी बधाई
इससे पहले पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पहला बयान दिया। कैबिनेट की बैठक में उन्होंने कहा कि सेना ने बेहतरीन काम किया है। यह पूरे देश के लिए गर्व का पल है। उन्होंने भारत की तीनों सेनाओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बेहतरीन काम किया है। पूरे देश को उनपर गर्व है। इस बैठक का वीडियो भी सामने आया है। बैठक में पीएम मोदी के दायी ओर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बाई ओर गृह मंत्री अमित शाह बैठे हुए थे. पीएम मोदी ने जब अपनी कैबिनेट को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बताई तो सभी सदस्यों ने मेज थपथपा कर खुशी जाहिर की।
सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमले के बारे में जानकारी देने के लिए बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजे संवेदनशील हालात को देखते हुए सरकार ने 8 मई को सुबह 11 बजे संसद परिसर में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से बैठक में शामिल होने की अपील भी की है।
May 07 2025, 16:20