डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया प्रदर्शन
गोरखपुर।जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के संसारसारं गांव का निवासी युवक दीपक प्रजापति 35 वर्ष अपने साले के साले की शादी में शरीक होने के लिए गोला थाने के झरकटां गांव के निवासी सूरज प्रजापति के घर जा रहा था। किंतु सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ हो गई, आक्रोशित लोग बेलगाम सड़क पर तेजी से चलने वाले डंपर चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर से बारानगर जाने वाले सड़क मोड़ पर सोमवार की शाम लगभग 5 बजे बालू लदी डम्फर की चपेट में आ कर बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद डम्फर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।
बड़हलगंज थाना क्षेत्र के संसारपार निवासी दीपक प्रजापति 35 वर्ष अपनी पल्सर बाइक से रिश्तेदार गोला थाना क्षेत्र के झरकटा गांव में सूरज प्रजापति के घर जा रहा था, पल्सर बाइक पर दो लोग सवार थे। गोपालपुर से बारांनगर मोड़ पर जैसे ही बाइक लेकर मुड़ा की अचानक धूल भरी आंधी का झोंका आ गया। बाइक सवार युवक अपनी बाइक साइड में कर रहा था कि विपरीत दिशा से बालू लेकर तेज गति से आ रहे डम्फर ने बाइक सवार को बुरी तरह रौंद दिया, हादसे में बाइक के पीछे सवार उसके बेटे की जान बच गई किन्तु बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डम्फर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोला पुलिस ने डम्फर और शव को अपने कब्जे में ले लिया, पंचायतनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
May 06 2025, 20:02