बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 मई से 15 मई तक होगा आयोजित,डीएम-एसएसपी ने तैयारियों का किए निरीक्षण
GAYA : आज रविवार को गया के जिलाधिकारी एवं एसएससी द्वारा बिपार्ड खेल मैदान एवं आईआईएम खेल मैदान मे होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अवसर पर यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया गया। बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 मई से 15 मई तक आयोजित किया जा रहा है।
खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन दिनांक 04.05.2025 से 15.05.2025 तक गया जिला के बिपार्ड एवं IIM बोधगया में निर्धारित है। गया में खिलाड़ियों का आगमन हो चुका है। आज खेल के अंतिम तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम, एसएसपी आनंद कुमार सहित अन वरीय पदाधिकारियों के साथ बिपार्ड एवं आईआईएम पहुंचे और वहां उन्होंने प्लेग्राउंड, दर्शक दीर्घा, वेटिंग रूम, मीडिया कॉर्नर, प्लेयर्स रूम को देखा तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
प्रत्येक द्वार पर गेट नंबर तथा उन प्रवेश द्वार से किनका प्रवेश होगा इसका सिगनेज लगवाने के निर्देश दिए। आज खिलाड़ियों ने प्ले ग्राउंड में प्रैक्टिस भी किया। गया जिला में सात खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना हैं, जिसमें बिपार्ड में तैराकी, खो-खो, थांगटा एवं गटका तथा IIM बोधगया में मलखंम, कलारिपयट्टु, एवं योगासन खेल का आयोजन किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी से बात की। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने गया जिले के तमाम संस्था, आर्गेनाइजेशन, इंस्टीट्यूशन, विभिन्न महाविद्यालय/ स्कूली बच्चों एवं आदरणीय मोंक गण जो विभिन्न खेल देखने के प्रति रुचि रखते हैं/ इच्छा रखते हैं. वह डीपीएम अजय कुमार मोबाइल नंबर 8294270035 पर सम्पर्क करते हुए अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं, ताकि आपके खेल देखने संबंधित व्यवस्था कराई जा सकेगी।
गया से मनीष कुमार
May 05 2025, 20:46