*सत्य एवं न्याय पथिक सदैव नैतिक उत्कृष्टता एवं सचदृढ़ता का प्रदर्शन करता हैं- राजेश तिवारी*
प्रयागराज- सत्य एवं न्याय पथिक सदैव नैतिक उत्कृष्टता एवं सचदृढ़ता का प्रदर्शन करता है। यह अभिव्यक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक समाजसेवी पंकज केसरवानी एवं डॉ० योगेश शर्मा से प्रयागराज के शंकरगढ़ समीप नौढ़िया उपरहार बाजार में कही।खबरतलब हो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री तथा नवयुवक समाजसेवी श्री केसरवानी एवं डॉ० शर्मा के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं और इस सम्बन्ध के प्रचुर संयोजक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के उपमंत्री राकेश कुमार सिंह हैं।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री एक विशेष कार्य से इधर कि ओर पधारे थे तभी इन सभी सम्भ्रान्त जनों की आपसी सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता हुई।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय पथिक सदैव नैतिक उत्कृष्टता एवं सचदृढ़ता का प्रदर्शन करता है क्योंकि सत्य एवं न्याय पथिक नैतिक कर्तव्य का पालन धर्मध्वजा के पुण्यशिखा पर स्थिर होकर करता है जिसमें सच्चाई पूर्णरुप से निहित विराजमान रहती है।सत्य एवं न्याय पथ ही मनुष्य का वास्तविक जीवन है जो उसके मानव जीवन को परिपूर्ण करते हुए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है।सत्य एवं न्याय पथिक में नैतिक शक्ति,ईमानदारी एवं निष्पक्षता की तरल तरंग उसके हृदय में हमेशा प्रवाहित रहती है जो उसके नैतिक उत्कृष्टता एवं सचदृढ़ता का प्रतीक है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य एवं न्याय पथिक सभी का भला चाहता हुआ उच्च कोटि का चरित्रवान होता है,सत्य एवं न्याय में रमा जिसका मन वही मनुष्य इस धरती पर महान होता है।इस अवसर पर उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के उपमंत्री राकेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री द्वारा सत्य एवं न्याय पथिक के गुणों की व्याख्या बहुत ही सुन्दर एवं सत्यमयता की वाणी में वर्णित की है।वास्तव में सत्य एवं न्याय पथिक सदैव नैतिक उत्कृष्टता एवं सचदृढ़ता का प्रदर्शन करता है।
इस साहित्यिक एवं सत्य एवं न्याय आधारित मानवीयकृत परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,नवयुवक समाजसेवी पंकज केसरवानी,डॉ० योगेश शर्मा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज उपमंत्री राकेश कुमार सिंह,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
May 05 2025, 20:17