*प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने पटपरिया स्थित भगवान शिव मन्दिर में किया दर्शन*
प्रयागराज- यह समूचा जगत भगवान शिव के अधीन हो चलाएमान है। यह दिव्य वचन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने सुजनी समोधा कोरांव प्रयागराज के पटपरिया में स्थित भगवान शिव मन्दिर में दर्शन के बाद वहाँ के प्रमुख पुजारी बाबा हरिदास एवं मुख्य सेवक राधेश्याम यादव से उस शिवधाम में कही।
बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री एक विशेष कार्य से इधर कि ओर से गुजर रहे थे। उसी दरम्यान वहाँ के शिवधाम में पहुँचकर भगवान शिव के दर्शन किए एवं धाम में स्थित प्रमुख पुजारी तथा प्रमुख सेवक सहित वहाँ उपस्थित भक्तजनों से शिव महिमा की चर्चा की।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री का पिछला जीवन वर्षों वर्षों तक ईश्वर साधना में गुजरा है और इसी ईश्वरभक्ति के कारण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जिला मंत्री सदैव सत्य एवं न्याय पथ पर चलकर लोगों को भी इसी मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं ताकि मानव समुदाय का उद्धार हो सके।इस शिवधाम में भक्तगणों से शिव महिमा का वर्णन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह समूचा जगत भगवान शिव के अधीन हो चलाएमान है क्योंकि भगवान शिव कालों के काल महाकाल हैं और उनकी तीसरी नेत्र खुलने का अर्थ सम्पूर्ण जगत का विनाश होना है।
उन्होंने कहा कि इसी कारण इस धरती पर सबसे ज्यादा भगवान शिव की पूजा होती है।हर गाँव,हर गली एवं हर शहर में सबसे ज्यादा भगवान शिव के ही मन्दिर मिलते हैं।भगवान शिव महादयालु हैं तनिक सा भी कोई प्राणी इनकी भक्ति करता है ये तुरन्त प्रसन्न हो अपने भक्त को मुँहमांगा वर प्रदान करते हैं।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे कहा कि जो प्राणी भगवान शिव का सच्चा भक्त होता है एकबार काल भी पीछे हट जाता है और भगवान शिव के बिना आदेश के उसका कुछ भी नही बिगाड़ सकता है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि भगवान शिव के अधीन ही यह संसार एवं इसका काल भी रहता है,कालों के काल महाकाल है शिव जिनके चरणों में सारा जग बसता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी श्याम बिहारी सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री द्वारा शिव महिमा का वर्णन बहुत ही सुन्दर एवं सम्पूर्ण सत्यमयता के साथ किया गया है।वास्तव में भगवान शिव के शरण में रहने पर एकबार काल भी पीछे हट जाता है।
इस साहित्यिक एवं शिव परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला, हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं उस शिवधाम के प्रमुख पुजारी बाबा हरिदास,प्रमुख सेवक राधेश्याम यादव,वरिष्ठ समाजसेवी श्याम बिहारी सिंह,शिवभक्त कल्लू पाल एवं अभिमन्यु निषाद सहित आस पास बहुत से शिवभक्त गण उपस्थित रहे।
May 03 2025, 15:55