गुमशुदा बालिका को 24 घंटे में बरामद कर परिजनों से मिलवाया, पुलिस की तत्परता पर गांववासियों ने जताया आभार
![]()
अमेठी: थाना बाजार शुक्ल पुलिस ने मानवता और जिम्मेदारी की मिसाल पेश करते हुए एक 11 वर्षीय गुमशुदा बालिका को मात्र 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। बालिका की बरामदगी के बाद परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई और गांववालों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामकुमारी पत्नी पूर्वीदीन निवासी ग्राम कंचनगढ़, मजरा इन्दरिया, थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ने अपनी नातिन लक्ष्मी (पुत्री रामबहादुर, निवासी ग्राम सराय, थाना सुबेहा, जनपद बाराबंकी, उम्र 11 वर्ष) की गुमशुदगी की लिखित तहरीर थाना बाजार शुक्ल में दी थी। बताया गया कि लक्ष्मी खेल-खेल में बच्चों के बीच झगड़ा हो जाने के कारण नाराज होकर कहीं चली गई थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना बाजार शुक्ल में मु0अ0सं0 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर तत्काल तलाश शुरू की गई।
तलाशी के दौरान सूचना मिली कि एक बच्ची ग्राम पाली में अकेली घूम रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बाजार शुक्ल पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। नियमानुसार कार्यवाही के पश्चात बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए अमेठी पुलिस का आभार जताया। ग्रामवासियों ने भी पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की।
May 01 2025, 15:40