लालगंज में लोन के कर्ज से दबे युवक ने की आत्महत्या
लालगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में कर्ज से दबे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। गांव के समीप ही शीशम के पेड़ से युवक का लटका हुआ मिला शव।
लालगंज नगर: लालगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में कर्ज से दबे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। गांव के समीप ही शीशम के पेड़ से युवक का लटका हुआ शव मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। जानकारी के अनुसार, बुधवार को रसूलपुर गांव के वार्ड नंबर ग्यारह में शीशम के पेड़ से लटका एक शव होने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में भीड़ जुट गयी। शव की पहचान रसूलपुर गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के पुत्र विवेक कुमार उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है।
लोन के किस्ती नहीं जमा होने पर कंपनी वाले दबाव बना रहे थे
मृतक के परिजनों ने बताया कि विवेक ने पिछले वर्ष सीएनजी टेंपो एक निजी फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस कराया था और उसी से अपना जीविकोपार्जन करता था। कुछ महीने से टेंपो की किस्ती जमा नहीं कर पाया था। इसी को लेकर फाइनेंसर लगातार पैसे जमा करने का दबाव बना रहा था। साथ ही, पैसे जमा न करने पर जेल भेजने की धमकियां भी देता रहता था। महज एक सप्ताह के अंदर ही फाइनेंस वाले फिर से पुलिस को लेकर आ धमका था। पुलिस विवेक को समझा-बुझाकर चला गयी।
लोन वाले के दबाव के कारण हमेशा तनाव में रहता था
इस बात को लेकर मृतक लगातार तनाव में रहता था। मंगलवार रात मृतक अपनी मां से यह कहकर निकला था कि तुम खाना खा लेना, मैं लेट से लौटूंगा'"""" हालांकि, देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो उसके पिता शत्रुघ्न सिंह उसे खोजने निकले, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। सुबह जब स्थानीय लोगों ने मृतक के घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर गाछी में शीशम के पेड़ से विवेक का शव लटका हुआ देखा, तो मृतक के परिजनों को सूचना दी।
मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया
वहीं, परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। तथा जांच-पड़ताल में जुट गये। इस संबंध में लालगंज थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस शैलजा ने बताया कि आत्महत्या की घटना हुई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
May 01 2025, 08:21