आजमगढ़: पहलगाम में मारें गये पर्यटकों के लिए छात्र छात्राओं ने निकाला शांति मार्च
आजमगढ़। अहरौला
क्षेत्र के रघुवंश ज्ञानोदय प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल परगासपुर के द्वारा अपने देश भारत के सिरमौर कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में शाहिद पर्यटकों को अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आज दिन मंगलवार को सुबह 8 बजे शांति मार्च निकालकर दिया गया। श्रद्धांजलि यह शांति मार्च विद्यालय से निकलकर पकड़ी चौराहे से होते हुए मतलूपुर व अहरौला बाजार होते हुए परगासपुर विद्यालय पर श्रद्धांजलि सभा के रूप में संपन्न हुई जिसपर विद्यालय के प्रबन्ध राहुल रघुवंशी ने बताया कि इसका उद्देश्य अपने देश पर पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा जो भारत की अखंडता और शांति को भंग करने और देश में जाति-मजहब के आधार पर अशांति फैलाने की नीयत से हिंदू धर्म को टारगेट कर यह कायराना हरकत की गई इसके लिए बच्चों द्वारा समाज में संदेश देने का प्रयास किया गया कि भारत में सभी धर्म व मजहब के लोग सुरक्षित हैं व शांतिपूर्वक हैं। इन आतंकवादियों के उकसावे में आने वाले नहीं हैं। भारतवर्ष की संस्कृति और सभ्यता सदैव वसुधैव कुटुंबकम की रही है। लेकिन जब-जब इस पर विदेशियों द्वारा गलत नीयत से देखा गया तो इतिहास गवाह है कि भारतवर्ष ने जाति मजहब, पंथ, पक्ष-विपक्ष सब कुछ भूल कर सबने एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब दिया है। हम सभी सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं। आज हमारा देश पूरे विश्व में उभरती हुई शक्तिशाली अर्थव्यवस्था, सैन्यबल इत्यादि हर क्षेत्र में नये कीर्तिमान बना रहा है। इस समय देश की बागडोर एक सशक्त प्रधानमंत्री के हाथों में है। अतः हमें अपने देश की सरकार शासन सत्ता व विपक्ष के सभी राजनीतिक दलों पर पूरा भरोसा है कि हम सभी आपसी मतभेद भुलाकर ऐसा करारा जवाब देंगे कि भारत तो दूर पूरे विश्व में पुनः ऐसी कायरता पूर्ण हरकत करने की इन आतंकवादियों की हिम्मत नहीं होगी। और पूरी दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ भारत देश का निर्णय सदियों तक एक उदाहरण बनकर रहेगा। शांति मार्च का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार, संचालिका (सेक्रेटरी) वंदना सिंह जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर सिंह, विद्यालय के टीचर्स रहमान, सत्य प्रकाश, ऋतिक, रोहित, हवलदार, जयराम पांडेय, अजीत, चाहत, आर्यन रघुवंशी, अन्विता, प्रीति सिंह, प्रीति यादव, संध्या, अंशिका, अंजलि, विजिता, बिंदु, खुशबू, गरिमा, सलोनी, श्रेया, रूपाली, सुभाष, सना, साविरा, रुखसाना, अर्चना, अमीषा, गुन्जा, मनीषा, हर्षाली, अस्मिता, आज आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों का कुशल मार्गदर्शन व संचालन किया गया।
Apr 30 2025, 19:27