एम्स गोरखपुर और जिला प्रशासन के सहयोग से वन्तांगिया गाँव में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
![]()
गोरखपुर। 30 अप्रैल 2025 — एम्स गोरखपुर द्वारा आज वन्तांगिया गाँव में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समुदाय एवं परिवार चिकित्सा विभाग द्वारा नेत्र विज्ञान एवं दंत चिकित्सा विभाग के सहयोग से और जिला स्वास्थ्य प्रशासन के समर्थन से आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य दूरदराज और वंचित समुदायों को समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था।
शिविर में कुल 125 ग्रामीणों की जाँच की गई, जिनमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया (खून की कमी) जैसे रोगों की पहचान और स्क्रिनिंग की गई। नेत्र विभाग द्वारा मोतियाबिंद समेत आँखों की समस्याओं की जाँच की गई और ज़रूरतमंदों को आगे के इलाज के लिए रेफ़र किया गया। वहीं, दंत विभाग ने मुँह के कैंसर की स्क्रिनिंग, सही मौखिक स्वच्छता के तरीके, और दंत स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा प्रदान की।
शिविर में निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया, जो मरीजों की व्यक्तिगत स्वास्थ्य आवश्यकताओं के अनुसार दिया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि जिन मरीजों को आगे इलाज की आवश्यकता हो, उन्हें उचित रेफरल सेवाएं मिलें।
एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता ने कहा, “एम्स गोरखपुर का उद्देश्य वंचित समुदायों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाना है। जिला प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे प्रयास करना हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी है।”
जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश शाह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “हमें इस तरह के और शिविरों की योजना बनानी चाहिए। गंभीर मरीजों की देखभाल के लिए एम्स के साथ दो रेफरल मार्ग विकसित किए जाने चाहिए।”
डॉ. आनंद मोहन दीक्षित, विभागाध्यक्ष, समुदाय एवं परिवार चिकित्सा विभाग, ने कहा, “इस तरह की और पहलों की आवश्यकता है ताकि इन क्षेत्रों में स्थायी स्वास्थ्य प्रभाव डाला जा सके।”डॉ. प्रदीप खरया ने एनीमिया की व्यापकता पर प्रकाश डालते हुए समुचित पोषण और नियमित जांचों की आवश्यकता पर बल दिया।
डॉ. यू. वेंकटेश ने संचारी रोगों की रोकथाम हेतु स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया।
डॉ. दीपांशु कुमार ने शिविर में दंत परीक्षण किए और ग्रामीणों को मुँह की बीमारियों से बचाव के उपाय बताए।इस शिविर में गाँव के प्रतिनिधि श्री राम गणेश भी उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों और चिकित्सा टीम के बीच संवाद स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई।
यह शिविर एम्स गोरखपुर और जिला स्वास्थ्य प्रशासन के बीच समन्वित प्रयास का उदाहरण है, जो दूरस्थ और जरूरतमंद क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Apr 30 2025, 19:17