अरेबियन ट्रैवल मार्ट में लखनऊ की ऐतिहासिक विरासत और सांस्कृतिक विविधता की भव्य प्रस्तुति
![]()
लखनऊ। दुबई में आज से 01 मई तक आयोजित हो रहे प्रतिष्ठित अरेबियन ट्रैवल मार्ट में लखनऊ के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर स्थलों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जा रहा है। इस आयोजन में रूमी दरवाजा, बड़ा इमामबाड़ा और घंटाघर जैसे ऐतिहासिक स्थल विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे।
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने राज्य की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विविधताओं को दुनिया के समक्ष पेश करने के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि लखनऊ ही नहीं, बल्कि राज्य के अन्य क्षेत्रों की स्थापत्य कला, संस्कृति और परंपराओं को भी अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर उत्तर प्रदेश को विश्व पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करना है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ के साथ-साथ बुलंद दरवाजा, फतेहपुर सीकरी (आगरा), राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य, बुद्धिस्ट सर्किट सहित अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।श्री सिंह ने यह भी कहा कि अयोध्या, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन और विंध्याचल जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों को भी वैश्विक पहचान दिलाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
पर्यटन विभाग इस अवसर पर विदेशी टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंट्स और संभावित निवेशकों से सीधे संवाद स्थापित कर रहा है, जिससे राज्य में पर्यटन निवेश के नए अवसर सृजित किए जा सकें।इसके अतिरिक्त, ट्रैवल मार्ट में लखनऊ की विशिष्ट कारीगरी, हस्तशिल्प, पारंपरिक खानपान और सांस्कृतिक विरासत की भी झलक प्रस्तुत की जाएगी। मंत्री ने विश्वास जताया कि इससे न केवल विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय शिल्पकारों और पर्यटन से जुड़े उद्यमियों के लिए भी नए द्वार खुलेंगे।
उन्होंने अंत में कहा कि यह पहल लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Apr 28 2025, 17:57