/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz गोला, खजनी तहसील के उप जिलाधिकारियों ने सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए Gorakhpur
गोला, खजनी तहसील के उप जिलाधिकारियों ने सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

गोरखपुर । प्रदेश शासन लोकनिर्माण विभाग द्वारा 57 करोड़ रूपए की लागत से उरुवां धुरियापार, शाहपुर, बेलघाट मार्ग के चौड़ी करण, नव निर्माण और सड़क के किनारे नाली निर्माण का काम हो रहा है।

किंतु उरुवां, धुरियापार, रौजा दरगाह, शाहपुर, बेलघाट, कटया, मीरपुर, राईपुर, बेइली आदि स्थानों पर सड़क के किनारे अतिक्रमण किया गया है। वहीं धुरियापार में सड़क पर बनी एक मजार को हटाने के लिए स्थानीय लोग वर्षों से मांग कर रहे हैं।

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन आर.पी. सिंह द्वारा उप जिलाधिकारी खजनी और गोला बाजार को पत्रांक संख्या 1063-64/53 याता. भेज कर, उक्त मार्ग पर स्थित अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

इस संदर्भ में गोला के उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार और खजनी उप जिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है और उन्हें सड़क पर अवैध अतिक्रमण चिन्हित करने तथा उसे हटवाने का निर्देश दे दिया गया है।

*उर्स की पहली शाम शहीदों के नाम समर्पित : सलमान चिश्ती*

पहलगाम में शहीद को हुए लोगों के लिए 2 मिनट का रखा गया मौन

गोरखपुर। हजरत बाबा मुबारक खान शहीद (र.अ) के सालाना उर्स व मेला के मौके पर अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती ने अजमेर दरगाह शरीफ से गिलाफ़ पेश किया और हमारे भारत देश में अमन प्यार और एकता के लिए दुआ में शामिल पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील महाराज जी ललित रेड्डी और दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इकरार अहमद के साथ सभी जायरीनों (श्रद्धालुओं) ने आतंकवाद और दहशतगदो के खिलाफ आवाज बुलंद करके पहलगाम जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और घायलों के परिवार के लिए दुआ भी की गई।

आपको बताते चले कि अजमेर से आये सैय्यद सलमान चिश्ती ने उर्स की पहली शाम को पहलगाम हमले के मद्देनजर शहीदों के नाम समर्पित किया।

उर्स के मौके पर यादगारे स्मारिका का भी विमोचन हुआ

सूफी संतों की सरजमी से हमेशा अमन व शांति का पैगाम जाता रहा है हर जरूरतमंद अपनी मुरादों को लेकर बाबा की दरगाह पर आते हैं इस ऐतिहासिक दरगाह के बगल में ईदगाह दी है ईदगाह पर लगने वाली मेल को देखकर मुंशी प्रेमचंद ने अपनी ईदगाह कहानी लिखी थी। सूफिज्म की शुरुआत से लेकर ऐतिहासिक यादों को संजोना के लिए इस मलिक का भी विमोचन अतिथियों ने किया।

देर रात तक देशभक्ति गीतों की सजी रही क़व्वाली महफ़िल

दरगाह मुबारक खान शाहिद कि उर्स के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल सलीम जावेद और शरीफ परवाज ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना में शहीद हुए लोगों को अपनी खिराजे अकीदत ( श्रद्धांजलि) पेश करते हुए देश भक्ति कव्वाली पढ़ी गई और हिंदू मुस्लिम एकता को जोड़ते हुए अंतर्राष्ट्रीय कव्वाली मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं के दिल में देशभक्ति की भावना को प्रेरित किया देर रात तक कव्वाली की महफिल सजी रही।

उर्स के मौके पर मंच पर दिखा सर्वधर्म संसद

सर्वधर्म संसद के पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील महाराज जी ने दरगाह मुबारक खान शहीद के उर्स व मेला के मौके पर कौमी एक जेहती की मिसाल पेश करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकास कार्यों की तारीफ की उन्होंने कहा कि गोरखपुर में आया हूं यहां की जो तस्वीर दिख रही है वाकई में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिल रही है इस मंच पर सभी धर्म संप्रदाय के लोग एक साथ आज भी मौजूद। पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर उन्होंने कहा कि इसे किसी एक मजहब से जोड़ करना देखा जाए। यहां इंसानियत का खून हुआ। दहशत गर्ग का कोई धर्म मजहब नहीं होता।

वरिष्ठ समाजसेवी जी लैलेश रेड्डी ने कहा कि हिंदुस्तान की खूबसूरती है कि यहां पर सभी धर्म संप्रदाय के लिए एक साथ मिलकर रहते हैं दरगाह के उर्स के मौके पर वह तस्वीर यहां देखने को मिल रहा है।

सैयद सलमान चिश्ती ने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का पैगाम है कि मोहब्बत सबसे नफरत किसी से नहीं। पहलगाम में हुई घटना की हम मजम्मत ( विरोध) करते हैं।

दरगाह मुबारक दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इकरार अहमद नायब सदर शमशीर अहमद,सरपरस्त हाजी खुर्शीद खान ,हाजी कलीम फ़र्ज़न्द,सैय्यद शहाब, अहमद हसन,रमजान खान, कुतुबुद्दीन खान, हमजा खान,अब्दुल्ला, इरशाद बग्गी, पार्षद समद गुफरान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

रक्षित शेखर द्विवेदी अंडर 25 ओपेन शतंरज के विजेता बने

गोरखपुर। गोरखपुर जिला शतरंज संघ से संबंद्ध ब्रेन चेस एकेडमी के तत्वावधान में एक दिवसीय अंडर 25 ओपेन शतंरज प्रतियोगिता आयोजन एसएस एकेडमी निकट एडी माल में सम्पन्न हुआ। रैपिड आधार पर खेले गए पांच चक्रों के मैच में अपराजित रहते हुए पांच अंक अर्जित कर लिटिल फ्लावर स्कूल धर्मपुर के रेटेड खिलाड़ी रक्षित शेखर द्विवेदी प्रतियोगिता के विजेता बने। वहीं बेहतर टाईब्रेक के आधार पर 4 अंक बनाकर शाश्वत सिंह उपविजेता बने। 4 अंक बनाकर आर्यांश तीसरे स्थान पर रहे।

चौथे स्थान पर 4 अंक बनाकर देव श्रीवास्तव रहे। 3.5 अंक बनाकर आदित्य कुमार गुप्ता पांचवे, लक्ष्मी नारायण द्विवेदी छठवें, अजहर इस्लाम सातवें, श्रेयाशं श्रीवास्तव आठवें, वहीं तीन अंक बनाकर प्रांजल मिश्रा नौवें और हर्षित कुशवाहा दसवें स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में बेस्ट गर्ल्स का खिताब प्रगति को मिला वहीं बेस्ट अंडर 13 का पुरस्कार आर्यन को दिया गया। बेस्ट अंडर 9 की ट्रॉफी अयांश सिंह को दिया गया। प्रतियोगिता सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्यअतिथि समाजसेवी ललिता अग्रवाल, प्रतियोगिता के संरक्षक कनक हरि अग्रवाल, जिला शतरंज संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने नकद पुरस्कार और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के चीफ आर्बीटर एसएनए नितेश श्रीवास्तव रहे।

*‘‘जन स्वास्थ्य है शासन की प्राथमिकता, अभियानों और कार्यक्रमों को समन्वित प्रयासों से सुदृढ़ करें’’*

सीएमओ ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया निरीक्षण

गोरखपुर, सीएमओ डॉ राजेश झा ने रविवार को सीएचसी पाली का और वहां के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र डुमरी एवं रिथुआँखोर पहुंच कर वहां आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की । साथ ही नियमित टीकाकरण, मातृ शिशु स्वास्थ्य व पोषण कार्यक्रमों और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की स्थिति की भी जानकारी ली। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिया कि जन स्वास्थ्य शासन की प्राथमिकता है, इसके प्रति कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अभियानों और कार्यक्रमों को समन्वित प्रयासों से सुदृढ़ बनाया जाए। उन्होंने मेले में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली और मरीजों से फीडबैक भी लिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिया कि हाई ग्रेड फीवर के रोगियों को ईटीसी में भर्ती कराया जाए। जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में समुदाय स्तर से नवजात का रेफरल सुनिश्चित हो । जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का आधार सत्यापन किया जाए और मंत्रा एप पर प्रत्येक प्रसव को फीड किया जाए और प्रत्येक मातृ शिशु मृत्यु की रिपोर्टिंग के साथ साथ उनका ऑडिट भी हो।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ झा ने छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (छाया वीएचएसएनडी) पर आवश्यक उपकरणों व दवाओं और बच्चों के वजन की जांच की व्यवस्था उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सभी उपलब्ध सेवाएं दी जाएं। ब्लॉक में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए और उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान कर प्रबंधन पर विशेष जोर देना है। सभी चिकित्सक टेलीकंसल्टेशन जरूर करें।

इस अवसर पर एसीएमओ डॉ एके चौधरी,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश सिंह और अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

*एमजीयूजी में चलेंगे बीसीए, बीएससी और एमएससी फोरेंसिक साइंस के कोर्स*

गोरखपुर, 27 अप्रैल। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) की कार्यपरिषद की 14वीं बैठक रविवार को कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने किया। कार्यपरिषद ने विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में दर्जनभर से अधिक समयानुकूल नए पाठ्यक्रमों के संचालन पर मुहर लगाई।

कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए उप कुलसचिव (प्रशासन) श्रीकांत ने बताया कि कार्यपरिषद ने वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्ब वाले कई पाठ्यक्रमों को शुरू करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमति दे दी है। नए पाठ्यक्रमों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के तहत सत्र 2025-26 से बैचलर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), स्वास्थ्य एवं जीवन विज्ञान संकाय के अंतर्गत सत्र 2025-26 से एमएससी फोरेंसिक साइंस तथा बीएससी फोरेसिंक साइंस, मानविकी और प्राकृतिक विज्ञान संकाय के तहत सत्र 2026-27 से मास्टर ऑफ आर्टस इन इंग्लिश एण्ड इकोनामिक्स प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके साथ ही वाणिज्य संकाय के प्रबंधन विभाग के तहत सत्र 2026-27 से एमबीए इन मार्केटिंग, एमबीए इन डिजिटल मार्केटिंग, एमबीए इन फाइनेंस, एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स, एमबीए इन फार्मेसी एडमिनिस्ट्रेशन, एमबीए इन हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, एमबीए इन होटल मैनेजमेंट, एमबीए इन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म, एमबीए इन फार्मा मार्केटिंग और एमबीए इन पेट्रोलियम मार्केटिंग जैसे विशिष्ट पाठ्यक्रमों पर भी कार्यपरिषद ने मुहर लगा दी है।

उप कुलसचिव ने बताया कि कार्यपरिषद ने संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों को संरेखित करते हुये निर्णय लिया है कि बीएससी, एमएससी एवं पीएचडी इन बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी, एमएससी एवं पीएचडी इन बायोकेमेस्ट्री तथा बीएससी, एमएससी एवं पीएचडी इन माइक्रोबायोलॉजी कोर्स स्वास्थ्य एवं जीवन विज्ञान संकाय के तहत चलाए जाएंगे। जबकि बीएससी, एमएससी एवं पीएचडी इन मेडिकल बायोकेमेस्ट्री और बीएससी, एमएससी और पीएचडी इन मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी कोर्स श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कालेज हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के अंतर्गत संचालित किए जाएंगे।

नवीन सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा तिथियों का हुआ निर्धारण

एमजीयूजी की कार्यपरिषद की बैठक में नवीन सत्र 2025-26 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथियों को भी अनुमोदित किया गया। बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग तथा एमएससी नर्सिंग में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 18 मई को होगी। इसी तरह बीएससी एवं एमएससी बायोटेक्नालाजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलाजी, मेडिकल बायोकेमेस्ट्री, मेडिकल माइक्रोबायोलाजी तथा बीएससी एग्रीकल्चर, डी.फार्मा एवं बी.फार्मा (एलोपैथिक) में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 21 मई को आयोजित की जाएगी। एएनएम, एनपीसीसी, डिप्लोमा इन लैब टेक्निशियन, इमरजेंसी एण्ड ट्रामा केयर टेक्निशियन, आप्टोमेट्री, आर्थोपेडिक एण्ड प्लास्टर टेक्निशियन, डयलिसिस टेक्निशियन, एनेस्थिसिया एण्ड क्रिटिकल केयर टेक्निशियन तथा बीबीए लाजिस्टिक और पीएचडी के सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 25 मई को कराई जाएगी।

कार्यपरिषद की बैठक में ये रहे मौजूद

मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय मिर्जापुर की कुलपति प्रो. शोभा गौड़, प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जीएन सिंह, अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान वाराणसी के निदेशक डॉ. सुधांशु सिंह, एमपी शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्य रामजन्म सिंह, प्रमथनाथ मिश्र, वरिष्ठ सदस्य, वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. सी.एम. सिन्हा, प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव के प्रतिनिधि संयुक्त सचिव प्रेम किशोर पांडेय, प्रिंसिपल, श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, आयुर्वेद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गिरिधर वेदांतम, महायोगी गोरखनाथ अस्पताल के चिकित्सा निदेशक राजीव कुमार पाटनी, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के डीन डॉ. सुनील कुमार, डीन संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान, फार्मास्युटिकल के प्रिंसिपल डॉ. एस.के. सिंह, प्रिंसिपल, डीन एग्रीकल्चर डॉ. विमल कुमार दुबे, विश्वविद्यालय के आयुर्वेद कॉलेज में शरीर रचना विभाग की प्रोफेसर डॉ. मिनी केवी, संहिता सिद्धांत के सहायक आचार्य, डॉ. साध्वी नंदन पांडेय, रामा विश्वविद्यालय, कानपुर में डीन अकादमिक डॉ. हरिओम शरण, डॉ. मधुसूदन पुरोहित, डॉ. प्रशांत सदाशिवमूर्ति, डॉ. रघु राम, वास्तुविद आशीष श्रीवास्तव।

बाइलॉज संशोधन के लिए बनेगी पांच सदस्यीय बनेगी

 गोरखपुर।नीतिगत निर्णय के लिए कोरम के अभाव में 13 अप्रैल को स्थगित की गई गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की बैठक दोबारा रविवार, 27 अप्रैल को प्रेस क्लब भवन के तृतीय तल पर स्थित सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रीतेश मिश्र ने की जबकि महामंत्री पंकज कुमार श्रीवास्तव की अस्वस्थता की दशा में संचालन का दायित्व बतौर कार्यवाहक महामंत्री, संयुक्त मंत्री अंगद कुमार प्रजापति ने निभाया। 

बैठक में कोरम की पूर्णता के बाद अध्यक्ष रीतेश मिश्र ने सदस्यता, पत्रकार कल्याण कोष, विधिक पैनल, महत्वपूर्ण प्रकरणों पर जांच, निष्प्रयोज्य सम्पतियों के निस्तारण और कई विषय वस्तुओं पर आवश्यक प्रेस क्लब के बाईलॉज में संशोधन के प्रस्ताव आमसभा के समक्ष रखे। इन सभी प्रस्तावों पर आमसभा ने कार्यकारिणी को अनुमति प्रदान की। आमसभा ने सर्वसम्मति से बाईलॉज संशोधन के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाने के लिए कार्यकारिणी को अधिकृत किया। समिति के सदस्यों का नाम कार्यकारिणी तय करेगी। आमसभा की बैठक में सदस्यों के स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी विशद चर्चा हुई और एक ऐसी कार्ययोजना की आवश्यकता जताई गई जिससे उन्हें इलाज के लिए परेशान होने से बचाया जा सके। बैठक में यह अपील की गई कि सभी सदस्य पत्रकार कल्याण कोष में अपना वार्षिक अंशदान जमा कर दें ताकि इस कोष से सहायता पाने की उनकी अर्हता रहे। 

बैठक में उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी, कोषाध्यक्ष प्रिन्स कुमार पांडेय, पुस्तकालय मंत्री विनय सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार पांडेय, संस्थापक सदस्य कौशल त्रिपाठी, श्रीकृष्ण त्रिपाठी, राकेश सारस्वत, पूर्व अध्यक्ष एसपी सिंह, डॉ. अरविंद कुमार राय, अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री धीरज श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, विजय कुमार जायसवाल, ओंकार धर द्विवेदी, पूर्व उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सुरेश राय, अजीत यादव, ब्रजेन्द्र सिंह, बागीश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ. शेष नारायण पांडेय, राधेश्याम जायसवाल, कमलेश सिंह, राकेश कुमार राय, रजनीश त्रिपाठी, आशुतोष मिश्रा, मनोज मिश्र, पुरुषोत्तम राय, विवेक पांडेय, सतीश पांडेय, उमेश पाठक, रामचंद्र शाही, सलीम खान, राजेश पांडेय, अभयानंद त्रिपाठी, दामोदर उपाध्याय, जितेंद्र कुमार पांडेय, पीपीएन उपाध्याय, धूर्जटी भूतभावन मिश्र, दुर्गेश त्रिपाठी, पवन कुमार शाह, गिरिजा शंकर वर्मा, मुकेश पांडेय, जेपी दूबे, महेंद्र गौड़, हरेंद्र धर दूबे, दुर्गेश यादव, जितेंद्र कुमार, डॉ. जवाहर लाल निगम, कैलाश चंद यादव, शाहनवाज आलम, अमित कुमार, दिनेश यादव, जयप्रकाश यादव, अनुराग पांडेय, बेचन सिंह, संजय त्रिपाठी, राधेश्याम प्रजापति, अमरनाथ जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, डॉ. विश्वमित्र भट्ट,अभिनव चतुर्वेदी, राम मनोहर त्रिपाठी, संगम दूबे, अरुण मुन्ना, राजेश राय, अनवर अली, निखिलेश प्रताप सिंह चंदन, अवधेश दूबे, विवेक श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, यतींद्र मिश्रा, उत्तम कुमार दूबे, कंचन त्रिपाठी, डॉ. मनोज मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह, अरविंद वर्मा, संजय कुमार, दुर्गेश चंद्र ओझा, आशीष भट्ट, बैजू गुप्ता, धनेश कुमार, राशिद नूर, शैलेंद्र सिंह, मनोज नवल, विनय शर्मा, आलोक कुमार श्रीवास्तव, तनवीर अहमद आजाद, अभिषेक श्रीवास्तव, सुशील कुमार, रेवती रमण भंडारी, अब्दुल लतीफ, विवेक कुमार अस्थाना, सुभाष कुमार शर्मा, सज्जाद अहमद, अशोक कुमार पांडेय, कुमार राजीव, मो. आतिफ, परवेज अहमद खान, फैयाज अहमद, जमाल अहमद, मनोज श्रीवास्तव, संजय कुमार पांडेय, गौरव त्रिपाठी, शिवहर्ष द्विवेदी, संदीप कुमार दूबे, अजीत कुमार यादव, अभिमन्यु चौधरी, दानपाल सिंह, आलोक शुक्ला, अनिल कुमार राय, किशोर मौर्या, अवनीश त्रिपाठी, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार नायक, विजय सिंह, सुभाष गुप्ता, शकील अहमद, राशिद खान, नीरज श्रीवास्तव, सैयद शकील, संजय दूबे, रजनीश त्रिपाठी, हरिकेश सिंह, मुकेश कुमार उपाध्याय, मनोज कुमार, शफी अंसारी, दिलीप कुमार गुप्ता, राजेश, इशरत शमीम सिद्दीकी, राजेश सोनकर, जावेद खान, बालमुकुंद निषाद, अजीत सिंह, रविंदर यादव, राकेश गौड़, प्रदीप कुमार गौड़, अरविंद श्रीवास्तव, वेद प्रकाश पाठक, मोहर्रम अली उपस्थित रहे।

रामसखी रामनिवास बालिका महाविद्यालय भरौली की छात्र हर्षिता दुबे ने जिले में लहराया परचम

गोरखपुर । इंटरमीडिएट की छात्रा हर्षिता दुबे ने जिले मे 91.4 प्रतिशत स्थान पाकर विद्यालय व क्षेत्र का बढ़ाया मान .....बता दे, उपनगर पंचायत गोला बांहपुर की बिटिया हर्षिता दुबे ने गोरखपुर जनपद में प्रथम स्थान हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है...

हर्षिता की शिक्षा गोला तहसील क्षेत्र के रामसखी रामनिवास बालिका महाविद्यालय भरौली से हुई है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका माला पांडेय ने बताया कि हर्षिता शुरू से ही मेधावी रही.......

इस बार हर्षिता ने 91.4 प्रतिशत के साथ जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया...

विद्यालय परिवार ने उपलब्धि पर सम्मानित कर आभार प्रकट किया...

विकसित भारत के संकल्प में उपयोगी साबित होगा वक्फ में सुधार: सहजानन्द राय


गोरखपुर। पार्टी द्वारा वक्फ सुधार को लेकर चलाये जा रहे जनजागरण अभियान के क्रम में शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में गोरखपुर जिला जिला इकाई की कार्यशाला जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में वक्फ सुधार की सच्चाई लेकर घर-घर जाने की रणनीति बनायी गयी।

कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिये गये विकसित भारत के संकल्प में वक्फ में सुधार उपयोगी साबित होगा। क्योंकि वक्फ में सुधार से गरीब मुस्लिम परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी,उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे,देश की 140 करोड़ की जनता के साथ विकास की मुख्य धारा में उन्हें शामिल होने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि वक्फ सुधार से जिन संपत्तियों पर प्रभावी लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है उससे मुक्ति मिलेगी। वक्फ की संपत्तियों की लूट-खसोट पर अंकुश लगेगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष द्वारा उठाये गये सवालों पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों की लूट में इनकी भी मिली भगत है।

कार्यशाला व प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने कहा कि टाउनहाल कार्यक्रम के माध्यम से मुस्लिम बुद्धजीवियों में पैठ बनायेंगे।इस क्रम में एक,दो व तीन मई में जिला केंद्र पर प्रतिष्ठित मुस्लिम विद्वानों, मौलाना मदरसों के संचालकों, शायर, दरगाह के संचालन, मुस्लिम उद्यमी, स्कूलों के प्रबंधक, चिकित्सक, प्रोफेसर, खिलाड़ी व सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर के साथ संवाद स्थापित करेंगे।

चार व पांच मई को सांसद व विधायक गण अपने अपने लोकसभा व विधानसभा में प्रमुख नागरिक संवाद करेंगे। 28,29 व30 अप्रैल को घर घर सम्पर्क कर वक्फ सुधार की जानकारी देंगे। 27 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम के बाद वक्फ सुधार पर चर्चा करेंगे। 8 व 9 मई को महिला मोर्चा द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ सम्मेलन किया जाएगा। 6 व 7 मई को युवा मोर्चा प्रत्येक विधानसभा में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर वक्फ सुधार की चर्चा करेंगे।

कार्यशाला का संचालन कार्यक्रम संयोजक व भाजपा जिला महामन्त्री ब्रह्मानन्द शुक्ल में किया।

कार्यशाला में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय राय, बंशबहादुर सिंह, महन्त सिंह, डॉ सदानंद शर्मा, यूपी हज कमेटी के सदस्य इफ्तेखार हुसैन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शहंशाल आलम, अफरोज आलम, मोहम्मद जावेद, इमरान अंसारी, हाजी आय्यूब अंसारी, सबल सिंह पालीवाल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ नवीन पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी के एम मझवार, सन्दीप विश्वकर्मा, चन्दन त्रिपाठी सहित जिला पदाधिकारी, अभियान संयोजक सहसंयोजक, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य,मोर्चो के अध्यक्ष सहित अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष गण, जिला सह मीडिया प्रभारी,आईटी व सोशल मीडिया कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

गोरखपुर,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा फल में श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने अत्यंत उत्कृष्ट प्रदर्शन कियाह्ण विद्यालय परिवार इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा हैह्ण विद्यालय की प्रधानाचार्या,श्रीमती रीना सिंह ने बताया कि, मैं इस सफलता के लिए सभी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं, आप जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देंह्णआपकी परीक्षाएं सफल रही ह्णआगे की प्रगतिशील यात्रा की यह शुरूआत मात्र है ह्णआने वाले दिनों में भी आप और अधिक उपलब्धियां हासिल करते रहेंह्ण प्रधानाचार्या ने बताया कि यह परीक्षाएं इसलिए नहीं होती कि, आप उसमें कितने अंक प्राप्त करते हैं, बल्कि इसलिए ली जाती है कि आप इस मुमकिन कार्य को करने में कितने सक्षम हैं और आपकी काबिलियत क्या हैह्ण कम अंक प्राप्त करने पर हताश होने की जरूरत नहीं हैं, बल्कि भविष्य में बेहतर करने के लिए हमें प्रोत्साहित करते हैंह्ण मुश्किलों से जीत कर ही हमें अपनी क्षमता का ज्ञान होता,है हमें खुद पर भरोसा रखना चाहिए, जीत निश्चित प्राप्त होगीह्ण विद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर शिवशरण दास ने छात्राओं की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त किया ह्ण प्रबंधक ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी बच्चे जीवन में एक लक्ष्य बनाएं और लगातार ज्ञान प्राप्त करते रहेंह्ण कड़ी मेहनत करें, हौसले इतने बुलंद रखे की,असफलता भी आपके सामने घुटने टेक देह्ण खुद पर भरोसा रखें आपकी जीत निश्चित होगी ह्ण इस परीक्षाफल में विद्यालय की हाई स्कूल की छात्रा कुमारी नैना गुप्ता ने 83% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान एवं इंटरमीडिएट में कुमारी नैंसी सिंह ने 82.4% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त कियाह्ण यह विद्यालय के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण है ह्ण इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता में पुनीता देवी, उमा देवी, नीता मल्ल,माया सिंह,अनीता श्रीवास्तव, सुरभि त्रिपाठी, शुभम तिवारी निखिल रंजन तिवारी एवं सहायक अध्यपिकाओ में नमिता श्रीवास्तव,अर्चना श्रीवास्तव,विनीता सिंह,आशा गुप्ता,मोनिका वर्मा, साधना यादव आदि उपस्थित थी ह्ण हाईस्कूल के 94 .18% छात्राएं और इंटरमीडिएट की 95.12% छात्राएं विद्यालय में सफल हुई ह्णसभी ने छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ह्ण

*बोर्ड परीक्षाओं के टाॅपर विद्यार्थियों को दी बधाई*

खजनी गोरखपुर।शुक्रवार को घोषित हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणामों में क्षेत्र के रमपुरवां इंटरकॉलेज में कक्षा 12वीं मे सत्यम को 402 अंक 80.4 प्रतिशत, शिवम यादव और अनूप कुमार यादव को 401 अंक 80.2% श्रीजल को 395 अंक 79% दीपक कुमार को 388 अंक 77.6% ज्योति को 385 अंक 77% रवीना कुमारी को 362 अंक 72.4 प्रतिशत तथा 10 वीं कक्षा में अनामिका को 556 अंक 92. 66% हर्षिता पांडे को 543 अंक 90.5 प्रतिशत आदर्श यादव को 531 अंक 88.5 प्रतिशत प्राप्त हुए।

प्रबंधक प्रह्लाद यादव ने सभी टाॅपर और अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी वहीं विद्यालय के प्राचार्य और अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने हर्ष जताया।