श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
![]()
गोरखपुर,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा फल में श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने अत्यंत उत्कृष्ट प्रदर्शन कियाह्ण विद्यालय परिवार इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा हैह्ण विद्यालय की प्रधानाचार्या,श्रीमती रीना सिंह ने बताया कि, मैं इस सफलता के लिए सभी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं, आप जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देंह्णआपकी परीक्षाएं सफल रही ह्णआगे की प्रगतिशील यात्रा की यह शुरूआत मात्र है ह्णआने वाले दिनों में भी आप और अधिक उपलब्धियां हासिल करते रहेंह्ण प्रधानाचार्या ने बताया कि यह परीक्षाएं इसलिए नहीं होती कि, आप उसमें कितने अंक प्राप्त करते हैं, बल्कि इसलिए ली जाती है कि आप इस मुमकिन कार्य को करने में कितने सक्षम हैं और आपकी काबिलियत क्या हैह्ण कम अंक प्राप्त करने पर हताश होने की जरूरत नहीं हैं, बल्कि भविष्य में बेहतर करने के लिए हमें प्रोत्साहित करते हैंह्ण मुश्किलों से जीत कर ही हमें अपनी क्षमता का ज्ञान होता,है हमें खुद पर भरोसा रखना चाहिए, जीत निश्चित प्राप्त होगीह्ण विद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर शिवशरण दास ने छात्राओं की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त किया ह्ण प्रबंधक ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी बच्चे जीवन में एक लक्ष्य बनाएं और लगातार ज्ञान प्राप्त करते रहेंह्ण कड़ी मेहनत करें, हौसले इतने बुलंद रखे की,असफलता भी आपके सामने घुटने टेक देह्ण खुद पर भरोसा रखें आपकी जीत निश्चित होगी ह्ण इस परीक्षाफल में विद्यालय की हाई स्कूल की छात्रा कुमारी नैना गुप्ता ने 83% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान एवं इंटरमीडिएट में कुमारी नैंसी सिंह ने 82.4% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त कियाह्ण यह विद्यालय के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण है ह्ण इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता में पुनीता देवी, उमा देवी, नीता मल्ल,माया सिंह,अनीता श्रीवास्तव, सुरभि त्रिपाठी, शुभम तिवारी निखिल रंजन तिवारी एवं सहायक अध्यपिकाओ में नमिता श्रीवास्तव,अर्चना श्रीवास्तव,विनीता सिंह,आशा गुप्ता,मोनिका वर्मा, साधना यादव आदि उपस्थित थी ह्ण हाईस्कूल के 94 .18% छात्राएं और इंटरमीडिएट की 95.12% छात्राएं विद्यालय में सफल हुई ह्णसभी ने छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ह्ण
Apr 25 2025, 20:35