सिख समाज ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
गोरखपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सिख समाज में भारी रोष है। गुरुवार को इस मुद्दे पर महानगर के सिख समाज ने आक्रोश स्वरूप पाकिस्तान और उसके द्वारा पोषित आतंकवाद का पुतला फूंका।
शास्त्री चौक पर भीषण नारेबाजी के बीच पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला बेहद असहनीय और हृदय को झकझोर देने वाली घटना है। ऐसी वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले इंसान नहीं जानवरों से भी बदतर हैं।
भारत सरकार को आतंकवाद पर पूरी तरह काबू पाना होगा। परमात्मा हमले में मारे गए लोगों आत्मा को शांति प्रदान करें और जो घायल हुए हैं वह सुरक्षित अपने घर लौट आएं, यही हमारी प्रार्थना है।प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने कहा कि यह घटना इंसानियत के नाम पर कलंक है।
केंद्र सरकार से मांग है कि इस घटना को अंजाम देने वाले दरिंदों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए और आतंकवाद, आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वाले देशद्रोहियों का जड़ से खात्मा किया जाए।वही हिंदू मुस्लिम भाईचारा कमेटी के अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हम भारतवासी हिंदू मुसलमान सभी एक साथ मिलकर सद्भावपूर्ण वातावरण में रहते हैं। पाकिस्तान एक आतंकवादी मुल्क है जिस पर भारत सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई आतंकवादी सिरफिरा हमारे मुल्क के निर्दोष नागरिकों पर हमला करने की जुर्रत ना कर सके।
प्रदर्शन में कुलदीप सिंह नीलू, हरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह साहनी, चरनप्रीत सिंह मोंटू, रविंदर पाल सिंह पप्पू, तेजिंदर सिंह टीटू, मनोज आनंद, नवीन भल्ला, पप्पू , निरंजन सिंह सोनू, वंदना जैसवाल, रंग बिहारी पांडेय, विनोद कुमार, महेश रतनानी, राज सिंह, मनप्रीत सिंह उप्पल, सहित तमाम लोग शामिल रहे।
Apr 25 2025, 20:34