*पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को मिले कड़ी सजा*
![]()
खजनी गोरखपुर।पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जल्द जवाब दे भारत सरकार जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण है, इसकी जितनी भी निंदा की की जाए कम है। यह बातें भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष सुधाकर शुक्ल ने कहीं। वे हमले में मारे गये लोगों के स्वजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद महादेवा बाजार चौक पर क्लब के पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि सभा में सम्बोधित कर रहे थे। अरूण सोनी ने कहा आतंकियों ने एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों को ऐसा घाव दिया है, जिसका बदला लेना समय की मांग है। भारत सरकार के बहादुर सिपाही दुश्मन को घर में घुसकर मारें और इस कायरना हमले का बदला ले।
उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने शंकरपुर में आयोजित एक शोक सभा में कहीं। बैठक को संबंधित करते हुए प्रजापति ने कहा कि, निर्दोषों के खून की हर बूंद का हिसाब मोदी सरकार लेगी। जम्मू कश्मीर के अमन चैन में खलल डालने वालों की अब खैर नहीं।
बैठक में महासंघ के उपाध्यक्ष डा जयहिंद मौर्या,राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा ,मनोज प्रजापति , श्याम बाबू शर्मा, सपना श्रीवास्तव तथा भाजपा के शैलेंद्र प्रताप शाही , तारकेश्वर मिश्र, डॉ जयहिंद मौर्य, बजरंगी सिंह, भगवान दास चौहान, राजा सिंह, गोकरण मिश्र इत्यादि लोगों ने भी अपनी बातें रखीं।
प्रबंधक जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि पुलवामा में हाल ही में हुई निर्दोष नागरिकों की हत्या अत्यंत दुखद और निंदनीय है।इस जघन्य कृत्य ने न केवल इंसानियत को शर्मसार किया है, बल्कि समाज को भी झकझोर कर रख दिया है।आतंकवाद और हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकते।निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता और अमानवीयता है। ऐसी घटनाएं देश की एकता और अखंडता पर प्रहार का प्रयास हैं।
सरकार को इस मामले में कठोर कदम उठाने की जरूरत है।
Apr 25 2025, 20:33