*मठ के महंत ने इंटरलाॅकिंग रोड उखड़वा कर ईंटें मंदिर में रखवाईं*
![]()
खजनी गोरखपुर।।ब्लाॅक क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव में स्थित प्राचीन ठाकुर द्वारा (राम जानकी मंदिर) के महंत रामप्रकाश दास ने मंदिर की ओर जाने वाले 125 मीटर लंबे और 3 मीटर चौड़े इंटरलाॅकिंग रोड की सीमेंटेड ईंटों को उखड़वा कर उन्हें मंदिर परिसर में रखवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इलाके के रामपुर पांडेय गांव में स्थित रामपुर अखाड़े के महंत ने बीते कुछ माह पहले मंदिर तक आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना से मिल कर संपर्क मार्ग बनाने
की मांग की थी। जिस पर सीडीओ ने बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला को क्षेत्र में आस्था के केन्द्र उक्त मंदिर तक मार्ग बनवाने का निर्देश दिया था। बीडीओ ने जब ग्रामप्रधान को मार्ग बनवाने हेतु निर्देशित किया तो ग्रामप्रधान महेश कुमार ने बताया कि उक्त भूमि मंदिर की निजी संपत्ति है। महंत की सहमति के बिना मार्ग का निर्माण नहीं किया जा सकता। बताया जाता है कि सहमति मिलने के बाद महीनों पहले 15 वें राज्य वित्त से लगभग 6 लाख रूपए की लागत से इंटरलाॅकिंग रोड का निर्माण कराया गया था।
बताया जाता है कि उक्त मार्ग के निर्माण के लिए महंत ने स्थानीय विधायक श्रीराम चौहान से भी अनुरोध किया था। विधायक ने संपर्क मार्ग का निर्माण कराने की सहमति दी थी किंतु जांच के दौरान मार्ग का निर्माण हो चुका था। इस बीच मंदिर के महंत जी ने मजदूरों से इंटरलाॅकिंग मार्ग को उजाड़ कर ईंटों को सुरक्षित रखवा दिया है।
इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने बताया कि एडीओ पंचायत राजीव दूबे को मौके पर जांच के लिए भेजा। घटना की पुष्टि होने के बाद बीडीओ खजनी ने बताया कि उक्त मार्ग के निर्माण के बाद धन का भुगतान हो चुका है। नवागत सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी और डीपीआरओ को पत्र भेज कर सूचना दी जाएगी और प्राप्त आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस संदर्भ में महंत जी के प्रतिनिधि रामकृष्ण पाठक ने बताया कि सीसी रोड निर्माण के लिए कहा गया था, विधायक द्वारा 4 मीटर लंबे सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। अब सीसी रोड के दोनों तरफ डेढ़ मीटर इंटरलाॅकिंग मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।
Apr 25 2025, 20:31