/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *मठ के महंत ने इंटरलाॅकिंग रोड उखड़वा कर ईंटें मंदिर में रखवाईं* Gorakhpur
*मठ के महंत ने इंटरलाॅकिंग रोड उखड़वा कर ईंटें मंदिर में रखवाईं*


खजनी गोरखपुर।।ब्लाॅक क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव में स्थित प्राचीन ठाकुर द्वारा (राम जानकी मंदिर) के महंत रामप्रकाश दास ने मंदिर की ओर जाने वाले 125 मीटर लंबे और 3 मीटर चौड़े इंटरलाॅकिंग रोड की सीमेंटेड ईंटों को उखड़वा कर उन्हें मंदिर परिसर में रखवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार इलाके के रामपुर पांडेय गांव में स्थित रामपुर अखाड़े के महंत ने बीते कुछ माह पहले मंदिर तक आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना से मिल कर संपर्क मार्ग बनाने

की मांग की थी। जिस पर सीडीओ ने बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला को क्षेत्र में आस्था के केन्द्र उक्त मंदिर तक मार्ग बनवाने का निर्देश दिया था। बीडीओ ने जब ग्रामप्रधान को मार्ग बनवाने हेतु निर्देशित किया तो ग्रामप्रधान महेश कुमार ने बताया कि उक्त भूमि मंदिर की निजी संपत्ति है। महंत की सहमति के बिना मार्ग का निर्माण नहीं किया जा सकता। बताया जाता है कि सहमति मिलने के बाद महीनों पहले 15 वें राज्य वित्त से लगभग 6 लाख रूपए की लागत से इंटरलाॅकिंग रोड का निर्माण कराया गया था।

बताया जाता है कि उक्त मार्ग के निर्माण के लिए महंत ने स्थानीय विधायक श्रीराम चौहान से भी अनुरोध किया था। विधायक ने संपर्क मार्ग का निर्माण कराने की सहमति दी थी किंतु जांच के दौरान मार्ग का निर्माण हो चुका था। इस बीच मंदिर के महंत जी ने मजदूरों से इंटरलाॅकिंग मार्ग को उजाड़ कर ईंटों को सुरक्षित रखवा दिया है।

इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने बताया कि एडीओ पंचायत राजीव दूबे को मौके पर जांच के लिए भेजा। घटना की पुष्टि होने के बाद बीडीओ खजनी ने बताया कि उक्त मार्ग के निर्माण के बाद धन का भुगतान हो चुका है। नवागत सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी और डीपीआरओ को पत्र भेज कर सूचना दी जाएगी और प्राप्त आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

इस संदर्भ में महंत जी के प्रतिनिधि रामकृष्ण पाठक ने बताया कि सीसी रोड निर्माण के लिए कहा गया था, विधायक द्वारा 4 मीटर लंबे सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। अब सीसी रोड के दोनों तरफ डेढ़ मीटर इंटरलाॅकिंग मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

भोजन बनाते समय सिलेंडर फटने से तीन झुलसे, बड़ा हादसा टला

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के घईसरा गांव में सिलेंडर फटने से तीन लोग झुलस गए।मिली जानकारी के अनुसार गांव के निवासी नागेंद्र के बेटे काशी 25 वर्ष की शुक्रवार 25 अप्रैल को शादी है। आज हल्दी की रस्म के लिए तैयारियां चल रही थीं, घर में महिलाएं मंगल गीत गा रहीं थीं और बाहर टीन शेड में मेहमानों के लिए भोजन तैयार हो रहा था। इस दौरान सिलेंडर में लगने वाली चूल्हे की पिन ढीली होने के कारण जैसे ही गैस चूल्हे में आग लगाई गई

अचानक गैस सिलेंडर के पास आग पहुंच गई और धमाके के साथ सिलेंडर हवा में उछल पड़ा, अचानक हुए हादसे और तेज धमाके के कारण मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई, लोग आग से बचाव के उपाय करने लगे। हादसे में आग से तीन लोग झुलस गए, मौजूद लोग चीखते चिल्लाते हुए भागने लगे। इस बीच आग आग चिल्लाते हुए कुछ लोगों ने पास ही मौजूद बालू और मिट्टी बोरियों में भर कर सिलेंडर पर डाला और आग की लपटों पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा टल गया।

आग के कारण भोजन बनाने में लगे रामरक्षा का पैर और हांथ यशवंत का पैर तथा मदन के पैर और बाल आग की लपटों से झुलस गए। लोगों ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए निकट स्थित अस्पताल पहुंचाया।

बता दें कि स्थानीय गांवों, कस्बों में होने वाले मांगलिक आयोजनों में लोगों के घरों के बाहर अथवा मैरेज हॉल आदि में बड़ी संख्या में भोजन बनाने की व्यवस्था की जाती है, किंतु आग से बचाव और सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किए जाते हैं।इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जाएगी, लोगों को बचाव के इंतजाम करने का आदेश जारी किया जाएगा।

*दिन में तेज हवाओं से बाधित रही बिजली आपूर्ति, झुलसाती गर्मी से लोग बिलबिलाए*

खजनी गोरखपुर।।तेज हवाओं के कारण आज दिन में उनवल उपकेंद्र तथा हरनहीं उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति बाधित रही। बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि कौड़ीराम से बांसगांव उपकेंद्र की ओर आने वाली हाई वोल्टेज लाइन के पुराने पोल बदले जा रहे हैं। हालांकि संबंधित विभागीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की, दूसरी और दिन में चलने वाली तेज हवाओं के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित होने की जानकारी दी गई।उनवल नगर पंचायत क्षेत्र में पूरे दिन बिजली का आना-जाना लगा रहा।

बीते दिनों हुई बारिश के बाद दिन में हो रही तेज धूप और झुलसाती गर्मी से आज पारा 34°सेंटीग्रेड तक जा पहुंचा, इस बीच बिजली न आने से दिन में लोग गर्मी से बेहाल नजर आए। साधन संपन्न लोगों ने जनरेटर का सहारा लिया वहीं कुछ लोगों के लिए सौर्य उर्जा संयंत्र सहारा बने शाम 6 बजे हवाएं थमने के बाद बिजली की आपूर्ति बहाल हुई।

सिख समाज ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

गोरखपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सिख समाज में भारी रोष है। गुरुवार को इस मुद्दे पर महानगर के सिख समाज ने आक्रोश स्वरूप पाकिस्तान और उसके द्वारा पोषित आतंकवाद का पुतला फूंका।

शास्त्री चौक पर भीषण नारेबाजी के बीच पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला बेहद असहनीय और हृदय को झकझोर देने वाली घटना है। ऐसी वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले इंसान नहीं जानवरों से भी बदतर हैं।

भारत सरकार को आतंकवाद पर पूरी तरह काबू पाना होगा। परमात्मा हमले में मारे गए लोगों आत्मा को शांति प्रदान करें और जो घायल हुए हैं वह सुरक्षित अपने घर लौट आएं, यही हमारी प्रार्थना है।प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने कहा कि यह घटना इंसानियत के नाम पर कलंक है।

केंद्र सरकार से मांग है कि इस घटना को अंजाम देने वाले दरिंदों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए और आतंकवाद, आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वाले देशद्रोहियों का जड़ से खात्मा किया जाए।वही हिंदू मुस्लिम भाईचारा कमेटी के अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हम भारतवासी हिंदू मुसलमान सभी एक साथ मिलकर सद्भावपूर्ण वातावरण में रहते हैं। पाकिस्तान एक आतंकवादी मुल्क है जिस पर भारत सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई आतंकवादी सिरफिरा हमारे मुल्क के निर्दोष नागरिकों पर हमला करने की जुर्रत ना कर सके।

प्रदर्शन में कुलदीप सिंह नीलू, हरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह साहनी, चरनप्रीत सिंह मोंटू, रविंदर पाल सिंह पप्पू, तेजिंदर सिंह टीटू, मनोज आनंद, नवीन भल्ला, पप्पू , निरंजन सिंह सोनू, वंदना जैसवाल, रंग बिहारी पांडेय, विनोद कुमार, महेश रतनानी, राज सिंह, मनप्रीत सिंह उप्पल, सहित तमाम लोग शामिल रहे।

संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष बने डॉ राकेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। संस्कार भारती गोरक्षप्रांत एवं गोरखपुर महानगर इकाई की एक आवश्यक बैठक प्रांत अध्यक्ष डॉ भारत भूषण की अध्यक्षता में विजय चौक स्थित होटल प्रगति में हुई ,इस बैठक में सर्व सम्मति से प्रख्यात लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव को संस्कार भारती महानगर इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।

ज्ञातव्य है कि डॉ राकेश श्रीवास्तव ने अपने लोक गायकी से देश ही नहीं विदेशों में भी भोजपुरी का परचम लहराया है । इनके मनोनयन पर मुख्य रूप से डॉ भारत भूषण , वीरेंद्र कुमार ,सुशील श्रीवास्तव, ध्रुव श्रीवास्तव आलोक कुमार श्रीवास्तव, श्रीनारायण पांडेय, श्रीमती रीना जायसवाल, जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि ने बधाई दिया है ।

अवकाश से लौटे हरनहीं चौकी इंचार्ज ने पदभार संभाला

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र में स्थित बांसगांव थाने की हरनहीं पुलिस चौकी में नवागत चौकी इंचार्ज नितिन कुमार मिश्रा ने आज चौकी में पहुंचकर अपना पदभार संभाल लिया। बीते सप्ताह जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर द्वारा खोराबार थाने में एसआई रहे नितिन कुमार मिश्रा को हरनहीं चौकी का प्रभारी नियुक्त किया। आकस्मिक कारणों से बीते सप्ताह अवकाश पर रहे नितिन कुमार मिश्रा ने आज बांसगांव थाने से हरनहीं चौकी पर पहुंच कर पदभार संभाला।

औपचारिक वार्ता में उन्होंने बताया कि महिलाओं, बाल अपराध से जुड़े मामलों तथा दुर्घटनाओं में त्वरित कार्रवाई उनकी प्राथमिकता रहेगी, साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था और क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर उन पर लगाम लगाने की दिशा में ठोस कार्रवाई करने का काम किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मातहतों से चौकी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली, साथ ही नियमित गश्त और आपराधिक घटनाओं में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। चौकी इंचार्ज ने चौकी पर तैनात एसआई हिमांशु, आशीष यादव एवं हेड कांस्टेबल सुरेंद यादव, श्रीनिवास सहित विक्की कुमार गुप्ता,नवदीप सिंह, संदीप, चंद्रप्रकाश, श्रीराम आदि से औपचारिक मुलाकात करते हुए आवश्यक विभागीय निर्देश दिए।

शाश्वत त्रिपुरारी सीडीओ का पद भार किए ग्रहण

गोरखपुर । 2021 बैच के आईएएस अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी विकास भवन अपने कार्यालय पहुंच कर मुख्य विकास अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करते ही विकास भवन के समस्त कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर समस्त कार्यालय अधीक्षक को निर्देशित किया कि दिए गए निर्देशों का समयबद्ध तरीके से अनुपालन होना चाहिए सभी कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने पटल की समस्त कार्यों को समय बद्ध तरीके से निस्तारण करेंगे किसी भी कर्मचारी के द्वारा अगर किसी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। श्री त्रिपुरारी ने बताया कि कार्यालय में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण कर उनके समस्याओं का समाधान किया जाएगा और सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओ व परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर आम जनमानस को समर्पित करने का कार्य किया जाएगा।

शाश्वत त्रिपुरारी मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं उनके पिता शरद चन्द्र मिश्र दूरदर्शन महानिदेशालय दिल्ली में उप महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं वहीं,मां पूनम मिश्रा यूपी भवन में मुख्य वित्त अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं शाश्वत की शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज में ही हुई उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अच्छे अंको के साथ पास किया बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा होने के कारण उन्होंने बेसिक शिक्षा पूरी होने के बाद IIT से इंजीनियरिंग करने का विचार किया मेहनती होने के कारण उन्होंने IIT Entrance पास कर IIT से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की शाश्वत बचपन से ही अपनी मां की तरह एक अधिकारी बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ सिविल सेवा की तैयारी भी शुरू कर दी सिविल सेवा में उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में अपनी मंजिल तक पहुंच गए। शाश्वत ने 2019 में सिविल सेवा में ऑल इंडिया में 78 वीं रैंक हासिल की। इसके बाद उन्होंने फिर से प्रयास किया और साल 2021 में 19 वी रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बन गए।जो आज विकास भवन पहुंच कर मुख्य विकास अधिकारी का पदभार ग्रहण कर गोरखपुर के चौमुखी विकास करने में अपना अहम भूमिका निभा कर योगदान देगे। इससे पहले श्री त्रिपुरारी गोरखपुर में अपने ट्रेनिंग के दौरान वीडियो बांसगांव संयुक्त मजिस्ट्रेट नगर निगम तहसील कैंपियरगंज में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का दायित्व निभा चुके हैं।

उनवल नगर वासियों ने पाक का पुतला फूंक कर विरोध जताया

खजनी गोरखपुर।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति आज उनवल नगर पंचायत वासियों का गुस्सा फूट पड़ा। आतंकी हमले से क्षुब्ध उनवल नगर वासियों ने पाकिस्तान का पुतला फूंक कर तीव्र आक्रोश जताया।इससे पूर्व नगर पंचायत के टेकवार चौराहे पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष एकत्र हुए नगर वासियों ने मृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट मौन रह कर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए मौन श्रद्धांजलि दी।

नगर पंचायत अध्यक्ष महेश दुबे ने कहा कि एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकतों से भारत के निर्दोष नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। आतंकियों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए लोगों के धर्म पूछ कर हिंदूओं को गोली मारी गई। इस घिनौने कृत्य को भारत की 140 करोड़ जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। चेयरमैन ने केंद्र सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की।

भाजपा उनवल मंडल अध्यक्ष इन्द्र कुमार निगम ने कहा के पाकिस्तान को कश्मीर की शांति देखी नहीं जा रही है। पाकिस्तान कश्मीर की शांति को खत्म करने की नापाक कोशिश कर रहा है, जिसमें उसे कभी सफलता नहीं मिलेगी। भारतीय सेना और सरकार पर हमें पूर्ण विश्वास है वो इस जघन्य अपराध एवं कायराना हमले का मुंह तोड़ जवाब देगी, जिसे पाकिस्तान हमेशा याद रखेगा।

पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन करने वालों में सर्वेश कुमार, अच्युतानन्द तिवारी, योगेंद्र साहनी, राजन पासवान, श्रीप्रकाश गुप्ता, संदीप तिवारी, चंद्रभान गुप्ता, पंकज निगम, विनय कुमार तिवारी, अज्जू खान, बंटी गौंड, अम्बरीष राहुल तिवारी, रवींद्र गुप्ता, शैलेष निगम, रविशंकर गौंड, विजय कुमार सूर्या आदि मौजूद रहे।

आतंकी हमले के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

खजनी गोरखपुर।तहसील के अधिवक्ताओं ने आज सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी आतंकवादियों के कायराना हमले की निंदा की, इससे पूर्व तहसील बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों और सैनिकों के श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट तक मौन रहकर प्रार्थना सभा के बाद आयोजन किया। तहसील के अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता समाज इस आतंकी कृत्य की घोर निंदा करता है।

बार के अध्यक्ष के.के. सिंह ने आतंकी कृत्य को बहुत शर्मनाक बताते हुए आतंकवाद को जड़ से मिटाने की अपील की।

इस दौरान सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, दीपक मिश्र, महेश प्रसाद दूबे, विनोद पांडेय, शशि शेखर सिंह,राणा प्रताप सिंह, अच्युतानंद मिश्र, चंद्रभान शुक्ला, प्रमोद तिवारी, नन्हेंलाल यादव समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथों में लेकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए।

पत्रकारों के कंधे पर समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-जय गोविंद राव

खजनी गोरखपुर।पत्रकारों को लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ कहा गया है। सिर्फ सूचनाएं प्रसारित करना ही नहीं बल्कि समाज में होने वाली सभी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखना और जरूरत पड़ने पर समाज को सही दिशा दिखाते हुए। राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जिम्मेदारी भी पत्रकारों के कंधे पर होती है।

उक्त विचार खजनी ब्लॉक मुख्यालय सभागार में आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में मुख्य अतिथि ग्रापए के मंडल अध्यक्ष जय गोविंद राव ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पत्रकारों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब देते हुए कहा कि ग्रापए संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहने वाला देश प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। उन्होंने संगठन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार सहित जानकारी देते हुए बताया कि पद महत्वपूर्ण नहीं होता, बल्कि संगठन से जुड़े सभी पत्रकार साथी संगठन की मजबूती और पत्रकारों की हित के लिए कार्य करने के लिए स्वतंत्र हैं। इस दौरान खजनी में ग्रापए के एक स्थाई कार्यालय के निर्माण, ग्रामीण पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड निर्माण कराने सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशिष्ठ अतिथि बीडीओ खजनी रमेश शुक्ल ने ब्लॉक परिसर में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों का अभिनंदन करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के आज के इस दौर में पत्रकारों के लिए लोकहित में निष्पक्ष खबरें प्रसारित करने की चुनौतियां बढ़ गई हैं।

लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में पत्रकारों को अपने नैतिक दायित्वों और सामाजिक मूल्यों का एहसास होना चाहिए।अध्यक्षता कर रहे ग्रापए खजनी तहसील अध्यक्ष राम अशीष त्रिपाठी ने संगठन की मासिक बैठकों की घोषणा करते हुए सभी के प्रति आभार जताया।इस दौरान अतिथियों द्वारा तहसील के सभी पत्रकारों को पहचान पत्र (आईडी) कार्ड का वितरण किया गया।

बैठक में गजेंद्र राम त्रिपाठी, शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी, संतोष तिवारी, राजाराम यादव, उमेश दूबे उर्फ मिंटू, अर्द्धचंद्रधारी राम त्रिपाठी, नन्हेंलाल यादव, सत्येंद्र तिवारी, आशुतोष तिवारी, देवानंद, चंद्रकुमार सिंह सोनू,

शक्ति ओम सिंह सहित तहसील इकाई के दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।