/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz पत्रकारों के कंधे पर समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-जय गोविंद राव Gorakhpur
पत्रकारों के कंधे पर समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-जय गोविंद राव

खजनी गोरखपुर।पत्रकारों को लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ कहा गया है। सिर्फ सूचनाएं प्रसारित करना ही नहीं बल्कि समाज में होने वाली सभी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखना और जरूरत पड़ने पर समाज को सही दिशा दिखाते हुए। राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जिम्मेदारी भी पत्रकारों के कंधे पर होती है।

उक्त विचार खजनी ब्लॉक मुख्यालय सभागार में आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में मुख्य अतिथि ग्रापए के मंडल अध्यक्ष जय गोविंद राव ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पत्रकारों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब देते हुए कहा कि ग्रापए संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहने वाला देश प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। उन्होंने संगठन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार सहित जानकारी देते हुए बताया कि पद महत्वपूर्ण नहीं होता, बल्कि संगठन से जुड़े सभी पत्रकार साथी संगठन की मजबूती और पत्रकारों की हित के लिए कार्य करने के लिए स्वतंत्र हैं। इस दौरान खजनी में ग्रापए के एक स्थाई कार्यालय के निर्माण, ग्रामीण पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड निर्माण कराने सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशिष्ठ अतिथि बीडीओ खजनी रमेश शुक्ल ने ब्लॉक परिसर में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों का अभिनंदन करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के आज के इस दौर में पत्रकारों के लिए लोकहित में निष्पक्ष खबरें प्रसारित करने की चुनौतियां बढ़ गई हैं।

लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में पत्रकारों को अपने नैतिक दायित्वों और सामाजिक मूल्यों का एहसास होना चाहिए।अध्यक्षता कर रहे ग्रापए खजनी तहसील अध्यक्ष राम अशीष त्रिपाठी ने संगठन की मासिक बैठकों की घोषणा करते हुए सभी के प्रति आभार जताया।इस दौरान अतिथियों द्वारा तहसील के सभी पत्रकारों को पहचान पत्र (आईडी) कार्ड का वितरण किया गया।

बैठक में गजेंद्र राम त्रिपाठी, शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी, संतोष तिवारी, राजाराम यादव, उमेश दूबे उर्फ मिंटू, अर्द्धचंद्रधारी राम त्रिपाठी, नन्हेंलाल यादव, सत्येंद्र तिवारी, आशुतोष तिवारी, देवानंद, चंद्रकुमार सिंह सोनू,

शक्ति ओम सिंह सहित तहसील इकाई के दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

थ्रीडी ऐनिमेटेड वीडियो के जरिए हज अदा करने का तरीका सिखाया गया

गोरखपुर। गाजी रौजा (उंचवा) स्थित आइडियल मैरेज हाउस में दावते इस्लामी इंडिया की ओर से मंडल स्तरीय अंतिम हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। मैरेज हाउस ‘लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक’ की सदाओं से गूंज उठा। मक्का व मदीना शरीफ में इबादत, जियारत व ठहरने का तरीका बताया गया। शिविर में गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर के दो सौ से अधिक हज यात्रियों ने हज के अरकान की बारीकियां सीखीं।

हज प्रशिक्षण पर आधारित थ्रीडी ऐनिमेटेड वीडियो, एलईडी टीवी स्क्रीन व इलेक्ट्रानिक डिवाइस के द्वारा हज का व्यवहारिक तरीका और हज के मुकद्दस स्थानों को दिखाकर हज यात्रियों को प्रशिक्षित किया गया। महिलाओं के मसाइल पर विस्तार से चर्चा की गई।

हज प्रशिक्षक हाजी मुहम्मद आजम अत्तारी ने कहा कि हज पर जाना एक आम मुसलमान के लिए मानो दुनिया में सब कुछ पा लेने जैसा है। हज कर लिया मतलब ज़िंदगी मुकम्मल हो गई। हज इंसान को सब्र और शुक्र की सीख देता है। अल्लाह की राह में अपना सब कुछ कुर्बान कर देने का नाम हज है। जिस तरह से हज करने से पहले हज के मसाइल सीखें हैं उसी तरह पाबंदी के साथ नमाज़ अदा करते हुए नमाज के अहम मसाइल जरूर सीखें।

उन्होंने प्रैक्टिकल के जरिए हज अदा करने के एक-एक अरकान को बारीकी से बताया। हज यात्रियों को घर से रवाना होने से लेकर लौटकर आने तक के सारे मसाइल और आने वाली समस्याओं और उनके हल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। एहराम बांधना, काबा शरीफ का तवाफ, सफा व मरवा पहाड़ियों की दौड़, शैतान को कंकड़ मारना, मुकद्दस मकामात पर पढ़ी जाने वाली दुआओं पर रोशनी डाली।

मुहम्मद फरहान अत्तारी ने बताया कि हज इस्लाम का अहम फरीजा है। इसे खुलूसो दिल से अदा करना चाहिए। पैग़बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि हज-ए-मबरूर करने वाला ऐसा होता है मानो आज ही मां के पेट से पैदा हुआ हो। उसके सभी गुनाह माफ़ हो जाते हैं। उन्होंने रौजा-ए-रसूल पर दरूदो-सलाम पेश करने का तरीका व अदब बताया। हज़रत अबू बक्र व हज़रत उमर की आरामगाह पर सलाम पेश करने का तरीका भी बताया साथ ही मस्जिद-ए- नबवी की अहमियत बताई।

प्रशिक्षण की शुरुआत कुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई। काबा शरीफ़ की हाजिरी व मदीना शरीफ़ की जियारत पर आदिल अत्तारी ने अपनी प्यारी आवाज में हम्द व नात-ए-पाक पेश की। अंत में दरूदो सलाम पढ़कर हज के सफर की कामयाबी, अमन व सलामती की दुआ मांगी गई। हज व उमराह पर लिखित किताब बांटी गई। शिविर में वसीउल्लाह अत्तारी, नेहाल अहमद, अहमद अत्तारी, शहजाद अहमद, मो. अख्लाक, जीशान अहमद, मो. बेलाल, शहजाद अत्तारी, इब्राहीम अत्तारी, मो. असलम, अब्दुर्रहमान, महताब अत्तारी, रमज़ान अत्तारी आदि मौजूद रहे।

पति की दूसरी शादी से आहत विवाहिता का शव मिला

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के छपियां गांव के निवासी बलवंत सिंह की पत्नी अंकिता सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष का आज सबेरे घर के कमरे में शव मिला। आशंका जताई गई की गृहकलह से क्षुब्ध विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं सूचना पर मृतका के मायके विराज मार्ग सलेमपुर थाना सलेमपुर जिला देवरिया से पहुंचे बड़े भाई अजय सिंह ने अपनी बहन को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। मृतका के दो बच्चे उज्जवल सिंह 8 वर्ष लड़की रिया सिंह 11 वर्ष है। लगभग 12 वर्ष पहले हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दोनों की शादी हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पति बलवंत सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी पत्नी का नाम दिव्या शाही है जो कि थाना बड़हलगंज क्षेत्र की रहने वाली है। ससुराल के लोगों के अनुसार पारिवारिक कलह के कारण आज सुबह अज्ञात कारणों से उसकी मृत्यु हो गई।

*खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, नायब तहसीलदार की कार्रवाई का वीडियो वायरल*

गोरखपुर।जिले में मिट्टी और बालू खनन में संलिप्त माफियाओं की दबंगई बढ़ती जा रही है। बीती रात लगभग 11 बजे अवैध खनन में संलिप्त माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम गोला प्रशांत कुमार एवं तहसीलदार गोला कृष्ण गोपाल तिवारी के निर्देश पर गोला तहसील मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर तथा बड़हलगंज से 5 किमी दूर खड़ेश्वरी गांव में पहुंचे नायब तहसीलदार जय प्रकाश को माफियाओं ने चारों तरफ से घेर लिया और हमलावर हो गए।

किंतु नायब तहसीलदार ने जब दिलेरी के साथ उन्हें ललकारा तो सभी मौके से भाग निकले। संदेह में उन्होंने जिसे पकड़ा वो भी तमाशबीन निकले, इस बीच माफियाओं ने नायब तहसीलदार की कार्रवाई का वीडियो बना लिया और तेजी से सोशल मीडिया में वायरल करने लगे। बता दें कि इलाके में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक घाघरा नदी में धड़ल्ले से अवैध बालू तथा मिट्टी खनन हो रहा है। अवैध खनन से प्रदेश सरकार को रोजाना लाखों रूपए की क्षति हो रही है।

स्थानीय लोगों द्वारा जब पुलिस को इसकी जानकारी दी जाती है तो पुलिस अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी खनन विभाग की बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। लोगों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की मिली भगत के बिना इतने बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से मिट्टी और बालू खनन करना मुश्किल है।

इस बीच रामनगर, डुमरी, गोपालपुर, डेरवां गांव में घाघरा नदी में खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से खनन करते हुए स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाई, जिसमें रात में लोडर से अवैध बालू खनन किया जा रहा है।

इसी प्रकार अवैध खनन की सूचना पर जब नायब तहसीलदार गोला जय प्रकाश को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा गया तो माफियाओं ने उनकी बोलैरो गाड़ी का पीछा करते हुए वीडियो बना लिया।

जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल करते हुए खनन माफियाओं द्वारा नायब तहसीलदार को खलनायक के रूप में पेश किया जा रहा है। बता दें कि अभी बीते मार्च महीने में अवैध खनन के मामले में खनन इंस्पेक्टर ने जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी थी।

लेकिन मौके की तलाश में रहने वाले खनन माफियाओं ने एक बार फिर धड़ल्ले से अवैध खनन का खेल शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब शासन द्वारा खनन पर रोक लगाई गई है तो आखिर किसके संरक्षण में रात के अंधेरे में अवैध खनन कारोबार चल रहा है। सूत्रों की मानें तो सबसे बड़ी समस्या यह है कि खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। स्थानीय तहसील और पुलिस प्रशासन के पास इन माफियाओं के वाहनों को जब्त करने के अलावां प्रभावी कार्रवाई और जुर्माना लगाने अधिकार नहीं होता।

इस संदर्भ में नायब तहसीलदार गोला जय प्रकाश ने बताया कि एसडीएम एवं तहसीलदार गोला के आदेश पर खनन में संलिप्त माफियाओं की धर पकड़ में खड़ेश्वरी गांव गए थे। दबंग खनन माफियाओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए ललकारा, किंतु सीमित संसाधनों के साथ जब उन्होंने माफियाओं की चुनौती स्वीकार करते हुए धर पकड़ शुरू की तो सभी वहां से भाग निकले। उन्होंने बताया कि खनन माफियाओं ने पहले उन्हें उकसाया किंतु जब वो माटी चोर कहते हुए उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो उन पर ईंट पत्थर चलाते हुए सभी भाग निकले।

अवैध बालू खनन के संदर्भ में जब एसडीएम गोला प्रशांत कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बालू खनन का पट्टा हुआ है।

भागवत कथा में कृष्ण सुदामा कथा का भावपूर्ण वर्णन

खजनी गोरखपुर।सुदामा की निर्धनता और भगवान कृष्ण के ऐश्वर्य की तुलना नहीं हो सकती, द्वार पर खड़े गरीब सुदामा को गले लगा कर मित्रता का नहीं, भगवान् कृष्ण ने मानवता का भी संदेश दिया, जिसका गुणगान मानव समाज में युगों से होता रहा है और युगों तक होता रहेगा।

उक्त विचार रूद्रपुर खजनी कस्बे में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में व्यासपीठ से अयोध्या धाम से पधारे कथाव्यास पंडित प्रदीप मिश्र ने उपस्थित श्रोताओं को कथा का रसपान कराते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि द्वारिका में सुदामा जी के आगमन की सूचना पर द्वारीकाधीश भगवान श्रीकृष्ण उनके स्वागत में स्वयं नंगे पांव दौड़ पड़े और अभूतपूर्व सम्मान दिया। अपने बाल सखा को पाकर द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण ने बचपन के बीते गुरुकुल के दिनों को याद करते हुए बहुत सी बातें की। कुछ दिन रहने के बाद घर विदा करने से पहले ही, उनके सभी दुख और दरिद्रता को दूर कर दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बचपन में श्रापित चने खाकर सुदामा ने अपने मित्र श्रीकृष्ण को दरिद्रता के श्राप से बचाया।

कथा व्यास ने कहा कि-गरीब होते हुए भी सुदामा जी ने कभी धन के लिए गलत रास्ते को नहीं चुना। अपने कर्म और प्रभु पर अटूट विश्वास रखते हुए मानवता के मार्ग पर चलते रहे। जिसके कारण उन्हें दुख का भी उठाना पड़ा किन्तु कभी धर्म और मानवता के मार्ग से विचलित नहीं हुए।

दूसरी तरफ भगवान कृष्ण ने एक राजा और एक मित्र के रूप में एक साथ अपने दायित्वों का बखूबी से निर्वाह किया। जो कि आज भी समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना हुआ है।

राजा का कर्तव्य  है कि वह अपने सभ्य और अच्छे नागरिकों का ध्यान रखें और उनकी समस्या को तत्काल दूर करें। दूसरे शब्दों में यदि  मित्र गरीब हो तो भी आवश्यकता पड़ने पर उसकी मदद करना एक सच्चे मित्र का धर्म है। मनुष्य होने के नाते किसी मनुष्य की मदद करना उसका कर्तव्य भी है और धर्म भी है।

कृष्ण सुदामा की अनुपम मित्रता और मानवता का संदेश युगों तक मानव समाज को उसके कर्तव्य का बोध कराता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य यजमान रमापति राम त्रिपाठी,शोभावती देवी, प्रेमशंकर मिश्र,सत्यवीर त्रिपाठी,नवीन श्रीवास्तव, प्रसिद्ध नारायण त्रिपाठी, अखिलेश त्रिपाठी, शिवनाथ, ब्रह्मनंद मिश्र,राम सजीवन, अमित आदि दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

शादी समारोह में पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष से मारपीट


खजनी गोरखपुर।सोमवार को देर शाम एक शादी समारोह में पहुंचे उरूवां नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की।जि अध्यक्ष ने पुलिस को तहरीर दे दी है, घटना की जांच पड़ताल शुरू छानबीन कर दी गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 8:00 बजे गांव के प्रमोद सिंह की लड़की की शादी में गए थे। वहां वे कुछ लोगों से आपसी बातचीत कर रहे थे, अचानक वहां पर सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ठाटी गांव के निवासी कुछ लोगों ने सुनियोजित तरीके से उन्हें अपशब्दों और जाति सूचक गालियां देते हुए बुरी तरह से मारने पीटने लगे और जान से मारने की धमकी दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें खींचकर अलग किया तब जाकर जान बची, घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

मामले में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामदेव चौधरी ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष रामफेर कन्नौजिया ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना की तहरीर दे दी है।पुलिस गंभीरता से घटना की जांच कर रही है, केस दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चुनावी रंजिश में गांव में चली लाठियां, 4 घायल, केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के रावतडाड़ी गांव में भूमि विवाद और चुनावी रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में 6 लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी भेजा। वहीं दुबारा मारपीट न हो इसलिए एहतियातन गांव में गश्त बढ़ा दी गई। गणेश यादव एवं देवमणि की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों से गणेश यादव, हनुमान यादव, रोहित कुमार, सत्यदेव, देवमुनि, धर्मदेव यादव घायल हुए।

प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चरित्र निर्माण का प्रथम सोपान है स्काउट गाइड प्रशिक्षण

खजनी गोरखपुर।स्काउट गाइड प्रशिक्षण द्वारा चरित्र निर्माण का प्रथम सोपान होता है साथ ही साथ इस प्रशिक्षण से स्काउट व गाइडों में साहचर्य,आपसी भाईचारा,प्रथम उपचार,एक दूसरे का सहयोग तथा स्वस्थ आदतों का विकास किया जाता है उक्त बातें डॉ.के .पी.चौरसिया प्राचार्य वीर बहादुर सिंह पी .जी. कॉलेज हरनही द्वारा प्रशिक्षण शिविर का ध्वज फहरा कर शुभारंभ करते हुए शिविरार्थियो को संबोधित करते हुए कहा।

इस अवसर पर स्काउट गाइड प्रशिक्षक सूरज चंद्रा, शिवाकुमार एवं पूजा सिंह ने शिविर के शुभारंभ में प्रशिक्षित करते हुए बताया कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओ को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान के बीच समायोजन करना सिखाया जाता है, तथा अन्य उपयोगी कौशल हस्तकला राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित किया जाता है इस अवसर पर संस्था के बीएड विभाग की अध्यक्ष रोली सिंह , अरुण कुमार सिंह एवं बीएड के स्काउट गाइड प्रशिक्षु मौजूद रहे।

रिहायशी क्षेत्र से शराब की दुकान हटाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को पत्र सौंपा

खजनी गोरखपुर।महदेवा बाजार मुख्य चौराहे पर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान हटाने के लिए आज एक बार फिर कस्बे के लोगों ने स्थानीय सुधाकर शुक्ल के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी को पत्र देकर शराब की दुकान को कस्बे के रिहायशी क्षेत्र से दूर हटाने की मांग की है। आबकारी अधिकारी एम.एन. सिंह ने लोगों को दुकान हटाने का आश्वासन दिया है। पत्र में बताया गया है कि शराब की दुकान के समीप आवास, स्कूल, मन्दिर और अस्पताल है तथा मेडिकल स्टोर और अस्पताल के ठीक बगल में खुली है।

बताया गया कि पहले भी जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी को पत्र देकर दुकान हटाने की मांग की गई थी किंतु कार्रवाई नहीं हुई। शराब की दुकान खुलने से परिवार के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है।पत्र सौंपने वालों में सुधाकर शुक्ल , सुमित चन्द,अतुल तिवारी, छोटेलाल कसौधन, मुन्ना वर्मा,सन्तोष कसौधन, सुरेश यादव, विवेकानंद यादव आदि शामिल रहे। लोगों ने कहा कि यदि कस्बे से शराब की दुकान नहीं हटी तो हम सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

निजी जमीन में टेंट का सामान रखने का विरोध करने पर मारपीट कर भगाया

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सतुआभार गांव के निवासी पिंगलेश कुमार गुप्ता की खजनी कस्बे में 27.5 डिसमील जमीन है, जिसमें तीन तरफ से बाउंड्री वॉल है किन्तु एक तरफ से खुला है। उनकी निजी जमीन में टेंट हाउस का सामान रखने पर जब पिंगलेश ने विरोध किया तो टेंट हाउस के मालिक और उनके बेटों ने उन्हें मारपीट कर भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी।

थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में पिंगलेश ने बताया कि उनके निजी जमीन में जबरन अतिक्रमण किया जा रहा है, तथा विरोध करने पर उन्हें मारपीट कर भगा दिया गया।तहरीर के आधार पर खजनी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।