पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
डेस्क : बिहार की नवादा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर की गई कार्रवाई में 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी महेश चौधरी ने वारिसलीगंज थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को टाटी मीर बिगहा में साइबर ठगी की सूचना मिली थी। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर छापेमारी की। पहले चार अपराधियों को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद दो और आरोपियों को मालिचक गांव से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी धनी फाइनेंस एंड सर्विस और अन्य कंपनियों के नाम से ऑनलाइन लोन देने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। गिरफ्तार आरोपियों में रितेश कुमार, विनय कुमार, जालेंधर कुमार, रोहित कुमार, त्रिवेणी कुमार और जयपाल कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन और 13 डेटा शीट बरामद की हैं। डेटा शीट में ग्राहकों के नाम, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज थीं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
Apr 22 2025, 20:10