/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz चरित्र निर्माण का प्रथम सोपान है स्काउट गाइड प्रशिक्षण Gorakhpur
चरित्र निर्माण का प्रथम सोपान है स्काउट गाइड प्रशिक्षण

खजनी गोरखपुर।स्काउट गाइड प्रशिक्षण द्वारा चरित्र निर्माण का प्रथम सोपान होता है साथ ही साथ इस प्रशिक्षण से स्काउट व गाइडों में साहचर्य,आपसी भाईचारा,प्रथम उपचार,एक दूसरे का सहयोग तथा स्वस्थ आदतों का विकास किया जाता है उक्त बातें डॉ.के .पी.चौरसिया प्राचार्य वीर बहादुर सिंह पी .जी. कॉलेज हरनही द्वारा प्रशिक्षण शिविर का ध्वज फहरा कर शुभारंभ करते हुए शिविरार्थियो को संबोधित करते हुए कहा।

इस अवसर पर स्काउट गाइड प्रशिक्षक सूरज चंद्रा, शिवाकुमार एवं पूजा सिंह ने शिविर के शुभारंभ में प्रशिक्षित करते हुए बताया कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओ को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान के बीच समायोजन करना सिखाया जाता है, तथा अन्य उपयोगी कौशल हस्तकला राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित किया जाता है इस अवसर पर संस्था के बीएड विभाग की अध्यक्ष रोली सिंह , अरुण कुमार सिंह एवं बीएड के स्काउट गाइड प्रशिक्षु मौजूद रहे।

रिहायशी क्षेत्र से शराब की दुकान हटाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को पत्र सौंपा

खजनी गोरखपुर।महदेवा बाजार मुख्य चौराहे पर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान हटाने के लिए आज एक बार फिर कस्बे के लोगों ने स्थानीय सुधाकर शुक्ल के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी को पत्र देकर शराब की दुकान को कस्बे के रिहायशी क्षेत्र से दूर हटाने की मांग की है। आबकारी अधिकारी एम.एन. सिंह ने लोगों को दुकान हटाने का आश्वासन दिया है। पत्र में बताया गया है कि शराब की दुकान के समीप आवास, स्कूल, मन्दिर और अस्पताल है तथा मेडिकल स्टोर और अस्पताल के ठीक बगल में खुली है।

बताया गया कि पहले भी जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी को पत्र देकर दुकान हटाने की मांग की गई थी किंतु कार्रवाई नहीं हुई। शराब की दुकान खुलने से परिवार के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है।पत्र सौंपने वालों में सुधाकर शुक्ल , सुमित चन्द,अतुल तिवारी, छोटेलाल कसौधन, मुन्ना वर्मा,सन्तोष कसौधन, सुरेश यादव, विवेकानंद यादव आदि शामिल रहे। लोगों ने कहा कि यदि कस्बे से शराब की दुकान नहीं हटी तो हम सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

निजी जमीन में टेंट का सामान रखने का विरोध करने पर मारपीट कर भगाया

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सतुआभार गांव के निवासी पिंगलेश कुमार गुप्ता की खजनी कस्बे में 27.5 डिसमील जमीन है, जिसमें तीन तरफ से बाउंड्री वॉल है किन्तु एक तरफ से खुला है। उनकी निजी जमीन में टेंट हाउस का सामान रखने पर जब पिंगलेश ने विरोध किया तो टेंट हाउस के मालिक और उनके बेटों ने उन्हें मारपीट कर भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी।

थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में पिंगलेश ने बताया कि उनके निजी जमीन में जबरन अतिक्रमण किया जा रहा है, तथा विरोध करने पर उन्हें मारपीट कर भगा दिया गया।तहरीर के आधार पर खजनी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

*संवाद, भारतीय ज्ञान परंपरा की विरासत एवं जीवंतता का आधार: प्रोफेसर राजवंत राव*

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग तथा इंटैक के तत्वावधान में विरासत दिवस के अवसर पर आपदा, संघर्ष एवं विकास के परिवेश में विरासत का संरक्षण विषय पर विमर्श आयोजित हुआ. विमर्श का आरंभ करते हुए महावीर कोंडई ने विरासत के प्रकार पर चर्चा करते हुए विरासत को संरक्षित करने के कानूनी पहलुओं पर अपना चिंतन साझा किया. उन्होंने विरासत को संरक्षित करने हेतु इंटैक के संघर्षों को भी रेखांकित किया.

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रज्ञा चतुर्वेदी ने कहा कि विरासत मूर्त एवं अमूर्त दोनों प्रकार का होता है. विचार एवं मूल्य भी विरासत के अंतर्गत आते हैं. गोरखपुर में विंध्यवासिनी पार्क में रखी भगवान विष्णु की प्रतिमा, विष्णु मंदिर में रखी विष्णु जी की प्रतिमा आदि गोरखपुर की महत्वपूर्ण विरासत है. इसके अतिरिक्त बौद्ध एवं जैन धर्म-दर्शन, नाथ पंथ एवं कबीर की वाणी भी महत्वपूर्ण अमूर्त विरासत है.

इतिहासविद प्रोफेसर राजवंत राव ने कहा कि वर्तमान मनुष्य अतीत के मनुष्य की कृतियां एवं सृष्टियों का मौजूदा जीवंत स्मारक है. जो कुछ भी हम अपने पूर्वजों से उत्तराधिकार में प्राप्त करते हैं, वह सब विरासत का हिस्सा है. इसके अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा की समस्त धाराएं अंतर्भूत होती हैं. संवाद, भारतीय ज्ञान परंपरा की महत्वपूर्ण विरासत है, जिससे भारतीय ज्ञान परंपरा निरंतर जीवंतता प्राप्त करती रही है. आज की गैर रोमांटिक दुनिया ने भौतिक अमीरी एवं संवेदनात्मक दरिद्रता का युग्म चुना है. जिसके कारण विरासत के प्रति युवा पीढ़ी उदासीन है. आज आवश्यकता है कि हम विकास, उपयोगितावाद एवं विरासत संरक्षण में संतुलन बनाए रखें. विरासत संरक्षण के इस विमर्श में विश्वविद्यालय के शिक्षकों समेत शोधार्थी एवं शहर के विभिन्न गणमान्य शामिल हुए.

*जन समस्याओं के समाधान में फरियादियों से मिलने की हिदायत*

एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस में पहुंचे 92 फरियादी

खजनी गोरखपुर।।

अपनी समस्याएं लेकर समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों से शासन द्वारा फीड बैक लिया जाता है, जिसमें पीड़ित फरियादियों द्वारा नकारात्मक जानकारियां दी जा रही हैं।जिसे लेकर शासन के द्वारा सख्ती दिखाई जा रही है और अब जन समस्याओं का समाधान कराने वाले संबंधित विभाग के अधिकारियों से पीड़ित फरियादियों से मिलने और उनसे बात करने को अनिवार्य कर दिया गया है।

तहसील मुख्यालय में अप्रैल माह के अंतिम समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम राजेश प्रताप सिंह के समक्ष कुल 92 फरियादी पेश हुए जिनमें 9 मामलों का मौके पर समाधान करा दिया गया।

इस दौरान तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जन समस्याओं के समाधान के सभी मामलों में शासन द्वारा फरियादियों के मोबाइल फोन पर उनसे बात करके फीड बैक लिया जाता है। जिसमें शासन को बेहद नकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं, फरियादी बताते हैं कि उनसे मिलने कोई आया ही नहीं और आॅफिस में बैठ कर समाधान करा दिया गया है। ज्यादातर मामलों में फरियादियों की संतुष्टि नहीं मिल रही है जिसे लेकर शासन के द्वारा सख्ती दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि अब फरियादियों से मिल कर उनसे बात करने के बाद ही रिपोर्ट लगाई जाए अन्यथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला, अशोक कुमार,सीओ चकबंदी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*फरियादियों की समस्या का किया जाए समयबद्ध निस्तारण _डीडीओ*

समाधान दिवस में 108 मामले आए 4 का किया गया मौके पर निस्तारण

गोरखपुर। तहसील समाधान दिवस तहसील सदर सभागार में जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा के अध्यक्षा में फरियादियों की सुनी गई फरियाद आज सदर तहसील सभागार में 108 फरियादी अपनी अपनी फरियाद बारी-बारी से सभागार में आए सभी फरियादियों के समस्याओं को बारी बारी से सुना गया 104 फरियादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को आए हुए फरियादियों के समस्या का समयबद्ध निराकरण करने का निर्देश दिया कहा कि शासन के निर्देशन पर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को तहसील समाधान दिवस आयोजित कर एक छत के नीचे फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश है जिसके अनुपालन में आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है आज तहसील सदर सभागार में अधिकतर मामले जमीनी व पारिवारिक विवाद के आए हुए थे जिला विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आए हुए प्रार्थना पत्र का केवल कागजी खाना पूर्ति ना किया जाए जमीनी विवाद में मौके पर राजस्व विभाग पुलिस विभाग के साथ मिल कर जमीनी स्तर पर काम करते हुए मामले का निस्तारण करे जिससे फरियादियों को परेशान ना होना पड़े।वैसे तो आज समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी को सदर तहसील सभागार में पहुंच कर समस्याओं को सुनना था लेकिन मुख्यमंत्री का विभिन्न जगहों पर विकास योजनाओं के लोकार्पण/ शिलान्यास कार्यक्रम लगा हुआ था जिससे डीएम एसएसपी नहीं पहुंच सके थे जिला विकास अधिकारी पहुंच कर तहसील सभागार में समस्याओं को सुना।

इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह नायब तहसीलदार नीरू सिंह नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान नायब तहसीलदार महराजगंज/नोडल गौडधोइया नाला प्रद्युम्न सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे सदर तहसील के अन्य नायब तहसीलदार वीआईपी ड्यूटी में अपने दायित्व का निर्वहन कर ड्यूटी किए

*शादी के दिन दुल्हा फरार, दहेज उत्पीड़न का केस*

इंतजार करता रहा वधु पक्ष नहीं पहुंची बारात

खजनी गोरखपुर।।

शादी में कार न मिलने पर दुल्हा फरार हो गया दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 139/2025 में डीपी एक्ट की धारा 3/4 में पिता पुत्र सूरज पांडेय और राजेंद्र पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी गई तहरीर में बेटी के पिता ने बताया कि शादी से पहले ही 10 लाख नकद समेत लगभग 8 लाख रूपए के गहने, एसी, फ्रिज आदि कीमती घरेलू सामान दुल्हे के घर भेज दिए थे।

सबेरे दर्जनों की संख्या में खजनी थाने में पहुंचे ग्रामवासी वधु पक्ष द्वारा उपहार में दिए गए कीमती सामान और शादी की तैयारी में खर्च हुई रकम को वापस लौटाने की मांग करने लगे।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती का विवाह 18 अप्रैल शुक्रवार को होना तय था। बारात थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल से आनी थी। विवाह से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं, किंतु सबेरे अपने घर से गोरखपुर में हेयर सेटिंग कराने के बहाने निकला दुल्हा लौट कर वापस नहीं आया। दुल्हे के पिता और स्वजन उसका इंतजार करते रहे गए। वहीं दूसरी ओर वधु पक्ष द्वारा मैरेज लाॅन की साज सज्जा बारातियों के भोजन जलपान की तथा रस्मो रवायत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं।

दूरी कम होने के कारण लोग बारात देर से पहुंचने का अनुमान लगाते रहे वहीं दुल्हे के स्वजन भी अंतिम वक्त तक वधु पक्ष के लोगों से दुल्हे के घर से भाग जाने की हकीकत छिपाने का प्रयास करते रहे। करीबी मामला होने के कारण बारात पहुंचने में हो रही देरी से आखिरकार वधु पक्ष को दुल्हे के भाग जाने की जानकारी हो गई।

प्रभारी थानाध्यक्ष सत्यदेव ने बताया कि तहरीर के अनुसार केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के लिए दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*भारत-नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने के पुरजोर प्रयास में विश्व हिन्दू महासंघ*

खजनी गोरखपुर।।

भारत और नेपाल दोनों देशों की साझी सनातन संस्कृति है। विश्व हिन्दू महासंघ दोनों देशों को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है। दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी साझी संस्कृति एवं सभ्यता के साथ ही रोटी- बेटी का संबंध है। महासंघ से जुड़े नेपाल के हिंदूवादी संगठनों का विश्व हिन्दू महासंघ समर्थन करता है। साथ ही पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करता है।

उक्त बातें तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुघरा निवासी विश्व हिंदू महासंघ दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं समर्थकों के साथ बैठक के दौरान कहीं। श्री सिंह ने कहा कि, नेपाल में चल रहे सत्ता संघर्ष में हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अस्मिता भंडारी (काठमांडू) के साथ खड़ा है। महासंघ के वरिष्ठ नेता भिखारी प्रजापति ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की निर्मम हत्या और कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। प्रजापति ने कहा कि,योगी जी के चित्र से नेपाल और कार्य चरित्र से भारत हिंदू राष्ट्र बन कर रहेगा। बैठक में नेपाल से पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय सदस्य दीपक श्रेष्ठ ने कहा कि भारत और नेपाल की संस्कृति एक है दोनों के बीच पारिवारिक और सामाजिक रिश्ते हैं। हमारा संगठन भारत और नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए कटिबद्ध है।

रीमा श्रेष्ठ ने कहा कि नेपाल का राजघराना आज भी गोरक्षपीठ को ही अपना आध्यात्मिक गुरु मानता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. जयहिंद मौर्या तथा संचालन संपूर्णानंद सिंह ने की।

इस अवसर पर कैलाश सिंह,यतीन्द्र सिंह, बबलू सिंह, धीरेन्द्र सिंह,जितेंद्र कुमार यादव, के.आर. पांडेय, ओमप्रकाश यादव, राजेश्वरी विश्वकर्मा, सपना, श्रवण कुमार जायसवाल, रामलखन गुप्ता आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

*डिप्टी सीएम का आदेश बेअसर बंद मिली सीएचसी*

मरीज करते इंतजार, गुड फ्राइडे मनाते डॉक्टर

खजनी गोरखपर।

तहसील मुख्यालय के निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं में शुक्रवार को सबेरे 9 बजे तक ताला लटकता रहा। बाहर बैठे मरीज डॉक्टरों के आने का इंतजार करते रहे।कुछ देर बाद कर्मचारियों के आने पर अस्पताल का ताला खुला। मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट व आयूष डॉक्टर अमरेंद्र मौर्य ने बताया कि गुरुवार को डिप्टी सीएम के दौरे की वजह से काम बढ़ गया था, थकान की वजह से देर हो गई। अधिक्षक डॉक्टर भी आ रहे होंगे। बताया कि सीएचसी में कुल 16 लोग तैनात हैं।

बता दें कि गुरुवार 17 अप्रैल को यहीं डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने समीक्षा बैठक के दौरान सीएमओ सहित सभी चिकित्सा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था कि सभी सीएचसी में 24×7 इमरजेंसी सेवाएं और डाॅक्टर मौजूद रहें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सीएचसी हो या पीएचसी समय से खुलनी चाहिए। किंतु डिप्टी सीएम के दौरे के अगले ही दिन उनके आदेश को धत्ता बताते हुए अस्पताल में ताला लटका रहा। जबकि इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहने के साथ ही ओपीडी शुरू होने का समय सुबह के 8 बजे से निर्धारित है।

किंतु डिप्टी सीएम के दौरे के अगले ही दिन हरनहीं सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाएं पुराने ढर्रे पर लौट आई, तथा सुबह 9 बजे तक मुख्य द्वार पर ताला लटकता रहा।

स्थानीय लोगों में रामप्रसाद, रामवृक्ष निषाद, बाबूराम आदि ने बताया कि सीएचसी में पति-पत्नी दो डॉक्टरो की नियुक्त हैं। डॉ.विवेक कुमार सिंह सुपरिटेंडेंट हैं तथा उनकी पत्नी नित्या सिंह महिला मेडिकल आॅफिसर हैं। लोगों ने बताया कि सीएचसी अधीक्षक तो आते भी हैं, लेकिन डाॅ.नित्या सिंह नियमित रूप से नहीं आतीं। जबकि यहां कोई अन्य महिला डॉक्टर नहीं है, सिर्फ एक एएनएम के भरोसे प्रसव सेवाएं संचालित होती हैं।

30 बेड के सीएचसी में सुविधाओं के बावजूद प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को जिला अस्पताल या पीएचसी खजनी भेज दिया जाता है।

सुपरिटेंडेंट डॉ.विवेक कुमार सिंह ने बताया डिप्टी सीएम के दौरे के वजह से 3 दिनों से सभी कर्मचारी 24 घंटे काम पर लगे थे, आज गुड फ्राइडे का सार्वजनिक अवकाश है, इसीलिए अस्पताल पर कोई आया नहीं है।

इस संदर्भ में सीएमओ डॉ. राजेश कुमार झा ने बताया कि सभी समस्याओं को जल्द ही दूर करा दिया जाएगा।

*सड़क पर लगती हैं दुकानें, आवागमन दुश्वार,घंटों जाम से जूझते हैं वाहन चालक*

खजनी गोरखपुर।।

कस्बे में पहले की तुलना में मुख्य सड़क वर्षों पहले चौंड़ी हो गई है। किंतु अपनी दुकानों में बिकने वाले सामान ग्राहकों को लुभाने के लिए उन्हें दिखाने और ज्यादा बिक्री करने के लोभ में सड़क की पटरियों पर लगने वाली दुकानें तथा सड़क के किनारे खड़े ठेले, खोमचे, फलों, सब्जियों, चाट, चाऊमीन, बर्गर, बिरियानी, अंडे की दुकानें और उनके सामने खड़े होकर सामान खरीदते ग्राहकों के कारण सड़क पर आवागमन के दौरान वाहन चालकों को भारी दुश्वारियों और जाम का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कस्बे में मुख्य मार्ग पर यात्री सवारियों के इंतजार में खड़े आड़े तिरछे आॅटो, पटरियों के किनारे खड़ी बाइकें और अन्य यात्री वाहनों के कारण सुबह शाम जाम की समस्या बरकरार रहती है।

गोला बाजार तक परिवार के साथ निमंत्रण में जा रहे कार सवार अवधेश राय ने बताया कि जाम के कारण कस्बे को पार करने में आधे घंटे का वक्त लग गया। वहीं एक अन्य यात्री सुभाष साहनी ने बताया कि बाइक और आॅटो वाले कहीं से भी सामने आ जाते हैं। पटरियों पर दुकानें लगी हैं कहीं से भी निकलने का रास्ता ही नहीं मिलता है।

बता दें कि इन दिनों मांगलिक आयोजनों के कारण सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ते ही जाम लगना शुरू हो जाता है।इस बीच किसी बड़े वाहन ट्रेलर, डंफर, बस, ट्रक या ट्रैक्टर ट्राली के कस्बे में पहुंचते ही वाहनों के रेंगते हुए निकलने का सिलसिला शुरू हो जाता है।

स्थानीय प्रशासन द्वारा समय समय पर अतिक्रमण हटवाया जाता है किन्तु दो चार दिनों बाद ही फिर पहले जैसी स्थिति हो जाती है। इतना ही नहीं जाम के कारण इमरजेंसी सेवाएं और लोगों के आवश्यक कार्य भी प्रभावित होते हैं।

इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि कस्बे में सड़क के किनारे से जाम हटाने के लिए निर्देश दिया जाएगा।