*डिप्टी सीएम का आदेश बेअसर बंद मिली सीएचसी*
मरीज करते इंतजार, गुड फ्राइडे मनाते डॉक्टर
खजनी गोरखपर।
तहसील मुख्यालय के निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं में शुक्रवार को सबेरे 9 बजे तक ताला लटकता रहा। बाहर बैठे मरीज डॉक्टरों के आने का इंतजार करते रहे।कुछ देर बाद कर्मचारियों के आने पर अस्पताल का ताला खुला। मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट व आयूष डॉक्टर अमरेंद्र मौर्य ने बताया कि गुरुवार को डिप्टी सीएम के दौरे की वजह से काम बढ़ गया था, थकान की वजह से देर हो गई। अधिक्षक डॉक्टर भी आ रहे होंगे। बताया कि सीएचसी में कुल 16 लोग तैनात हैं।
बता दें कि गुरुवार 17 अप्रैल को यहीं डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने समीक्षा बैठक के दौरान सीएमओ सहित सभी चिकित्सा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था कि सभी सीएचसी में 24×7 इमरजेंसी सेवाएं और डाॅक्टर मौजूद रहें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सीएचसी हो या पीएचसी समय से खुलनी चाहिए। किंतु डिप्टी सीएम के दौरे के अगले ही दिन उनके आदेश को धत्ता बताते हुए अस्पताल में ताला लटका रहा। जबकि इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहने के साथ ही ओपीडी शुरू होने का समय सुबह के 8 बजे से निर्धारित है।
किंतु डिप्टी सीएम के दौरे के अगले ही दिन हरनहीं सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाएं पुराने ढर्रे पर लौट आई, तथा सुबह 9 बजे तक मुख्य द्वार पर ताला लटकता रहा।
स्थानीय लोगों में रामप्रसाद, रामवृक्ष निषाद, बाबूराम आदि ने बताया कि सीएचसी में पति-पत्नी दो डॉक्टरो की नियुक्त हैं। डॉ.विवेक कुमार सिंह सुपरिटेंडेंट हैं तथा उनकी पत्नी नित्या सिंह महिला मेडिकल आॅफिसर हैं। लोगों ने बताया कि सीएचसी अधीक्षक तो आते भी हैं, लेकिन डाॅ.नित्या सिंह नियमित रूप से नहीं आतीं। जबकि यहां कोई अन्य महिला डॉक्टर नहीं है, सिर्फ एक एएनएम के भरोसे प्रसव सेवाएं संचालित होती हैं।
30 बेड के सीएचसी में सुविधाओं के बावजूद प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को जिला अस्पताल या पीएचसी खजनी भेज दिया जाता है।
सुपरिटेंडेंट डॉ.विवेक कुमार सिंह ने बताया डिप्टी सीएम के दौरे के वजह से 3 दिनों से सभी कर्मचारी 24 घंटे काम पर लगे थे, आज गुड फ्राइडे का सार्वजनिक अवकाश है, इसीलिए अस्पताल पर कोई आया नहीं है।
इस संदर्भ में सीएमओ डॉ. राजेश कुमार झा ने बताया कि सभी समस्याओं को जल्द ही दूर करा दिया जाएगा।
Apr 22 2025, 18:52